पांच बाइक चोर हवालात में, छह बाइक बरामद
बीकानेर, (samacharseva.in)। कोलायत थाना पुलिस ने पांच बाइक चोरों को गिरफतार कर उनके कब्जे से छह बाइक बरामद की है। थानाधिकारी विकास बिश्नोई ने बताया कि गिरफतार किए गए बाइक चोरों में कोलायत में वार्ड 3 निवासी श्याम उर्फ अर्जुन (18), सुनील गिरी गोस्वामी पुत्र कालू गिरी (20), वार्ड 3 झझू बास निवासी रामकरण भांड उर्फ करण उर्फ कन्यालाल पुत्र सरवनराम (22), वार्ड 7 के गांव उपरलाबास निवासी मोतीलाल पंचारिया पुत्र मूलाराम (23), विनोद भांड पुत्र जगदीश (25) के नाम शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि आरोपियों की गिरफतारी के बाद इनकी निशानदेही पर चोरी की बाइक्स बरामद की गई। बिश्नोई ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली तहसील में कुछ लोग है जो मोटरसाइकिल चोरी करके कम रुपये में बेच रहे है। ऐसे में योजना बनाकर इन चोरों को पकडा गया। बाइक चोरों के खिलाफ कार्रवाई करने वाली टीम में थानाधिकारी विकास विश्नोई सहित हैड कांस्टेबल सुभाष यादव, हैड कांस्टेबल राधेश्याम, एफसी खेमराज, डीआर उमेदराम शामिल रहे। आरोपियों ने एक बाइक बीकानेर में नयाशहर थाना क्षेत्र से तथा एक अन्य बाइक जांबा थाना जोधपुर से भी उडाई थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
रास्ता रोककर नाबालिग को पीटा
बीकानेर, (samacharseva.in)। नयाशहर थाना पुलिस ने पूगल रोड डाकघर के पास एक किशोर का रास्ता रोककर मारपीट करने तथा चोटिल करने के आरोप में छह नामजद लोगों सहित 9 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। नयाशहर थाना क्षेत्र में बंगलानगर निवासी अमित स्वामी पुत्र प्रेमशंकर ने मंगलवार को दर्ज मामले में पुलिस को बताया कि आरोपियों ने सोमवार देर शाम को एकराय होकर उसका रास्ता रोका तथा पीटा। थानाधिकारी गुरु भूपेन्द्र ने बताया कि इस मामले में आरोपी पूनमचंद उर्फ पप्पूडा पुत्र सूरजमल, शंकर पुत्र सूरजमल, सत्यनारायण पुत्र सूरजमल, बाबू पुत्र पूनमचंद, बंटी, संजू पुत्र रेवन्तमल, राजकुमार उर्फ कालू पुत्र सतयनारायण सहित तीन अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच हैड कांस्टेबल रामप्रसाद को सौंपी गई है।
बुलेट बाइक से पटाखे की आवाज निकाली, गिरफ्तार
बीकानेर, (samacharseva.in)। व्यास कॉलोनी थाना पुलिस ने चालाना अस्पताल के पास बिना नंबर की बुलेट मोटर साइकिल के साइलेंसर से पटाखों की आवाज निकाल कर शोर मचाने के आरोप में झुंझुनूं निवासी कमलेश कुमार जाट पुत्र सज्जन कुमार को पकड लिया। उसके खिलाफ मामला दर्ज किया। जिसे बाद में जमानत पर छोडा गया। एएसआई बनवारी लाल ने बताया कि आरोपी सोमवार को चलाना अस्पताल के पास बिना नंबर की अपनी बाइक चलाते हुए उसके साइलेंसर से पटाखों की आवाज निकालकर शोर मचा रहा था। आरोपी के खिलाफ आरएनसी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। जांच एसआई मंगूराम को सौंपी गई है।
सडक दुर्घटना में अज्ञात भिखारी की मौत
बीकानेर, (samacharseva.in)। देशनोक थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग 89 पर बीकानेर की ओर मंगलवार सुबह हुई सडक दुर्घटना में अज्ञात भिखारी की मौत हो गई। देशनोक निवासी छैलूदान पुत्र विजय दान ने पुलिस को बताया कि मंगलवार सुबह अज्ञात पिकअक चालक ने लापरवाही से अपनी पिकअप चलाकर पैदल सडक पर चल रहे भिखारी को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में अज्ञात भिखारी की मौत हो गई। पुलिस ने अज्ञात पिकअप चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मामले की जांच एएसआई रणजीतसिंह को दी गई है।
अवैध रूप से तम्बाकू पदार्थ परिवहन करते पकडा
बीकानेर, (samacharseva.in)। सेरुणा थाना पुलिस ने लॉकडाउन अवधि में बिना परमिशन घर से बाहर घूमने तथा साथ में अवैध रूप से तम्बाकू पदार्थ परिवहन के आरोप में देशनोक थाना क्षेत्र के सदर बाजार में सिहायवतों का बास निवासी महावीर जोशी पुत्र बजरंग लाल जोशी को गिरफतार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 20 पैकेट रजनीगंधा, 20 पैकेट तुलसी जर्दा के बरामद किये हैं। थानाधिकारी गुलाम नबी ने बताया कि आरोपी को मंगलवार को राष्ट्रीय राजमार्ग 11 पर थाना भवन के सामने पकडा गया।
युवती को छेडा, गंदे स्टेटस डाले
बीकानेर, (samacharseva.in)। श्रीडूंगरढ थाना पुलिस ने एक युवती से छेडछाड करने व उस नाम से सोशल मीडिया पर गंदे स्टेटस डालने के आरोप में दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। परिवादिया ने पुलिस को बताया कि कालूबास निवासी आरोपी किसनलाल सोनी ने उससे छेडखानी की व नीलम ठाकुर ने गंदे स्टेटस उसके नाम से डाले। एएसआई बीरबल सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है।
Share this content: