सेना में भर्ती होने के लिये फोटोशॉप से बनवाया फर्जी एडमिट कार्ड
NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)। सेना में भर्ती होने के लिये फोटोशॉप से बनवाया फर्जी एडमिट कार्ड, सेना में भर्ती होने के लिये फर्जीवाडा किए जाने का एक और मामला सामने आया है।
श्रीगंगानगर जिले के एक आवेदक ने सेना में भर्ती हाने के लिये निर्धारित वेबसाइट में आवेदन नहीं किया था मगर उसने फोटोशॉप का गलत इस्तेमाल कर सेना में भर्ती होने के लिये फर्जी फिजिकल टेस्ट एडमिट कार्ड बनवा लिया।
सेना सूत्रों के अनुसार श्रीगंगानगर जिले में रायसिंहनगर तहसील के गांव उडसर 1-एमके के निवासी सुनील कुमार पुत्र रामकुमार के कागजतों का वेबसाइट से मिलान करने पर यह फर्जीवाडा सामने आया है। अभ्यर्थी को 9 सितंबर की रात एक बजे रिपोर्ट करना था। उसके रिपोर्ट करने पर यह गफलत पकडी गई।
जानकारी में रहे कि बीकानेर में रविवार 4 सितंबर से स्वामी केशवानन्द एग्रीकल्चर युनिवर्सिटी बीकानेर के खेल मैदान में सेना भर्ती रैली 2022 का आयोजन किया जा रहा है।
यह भर्ती 26 सितंबर तक चलेगी। इसमें 10 हजार से अधिक युवा शामिल हो रहे हैं। जानकारी में रहे कि गत दिवस भी एक अभ्यर्थी को अपनी हाइट बढाने के लिये एड़ी में सिक्के चिपकाने के कारण पकडा गया था।
भर्ती के लिये जिम्मेदार अधिकारी-कार्मिक अभ्यर्थियों की पूरी जांच पडताल के बाद ही आगे की कार्रवाई में शामिल करते हैं। ऐसे में फजीवाडा करने वाले पकडे जा रहे हैा।
Share this content: