×

युद्धाभ्यास सदा तनसीक संपन्‍न, दोनों सेनाओं ने किया स्मृति चिह्नों का आदान-प्रदान

Exercise Sada Tanseek completed, both armies exchanged souvenirs

NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)। युद्धाभ्यास सदा तनसीक संपन्‍न, दोनों सेनाओं ने किया स्मृति चिह्नों का आदान-प्रदान, महाजन फील्‍ड फायरिंग रेंज (एमएफएफआर) में शुक्रवार को भारत-सऊदी अरब का संयुक्त युद्धाभ्यास सदा तनसीक का समापन समारोह आयोजित किया गया। सेना प्रवक्‍ता कर्नल अमिताभ शर्मा ने बताया कि शुक्रवार सुबह 11 से 12 बजे तक आयोजित इस समारोह में भारतीय सेना के ब्रिगेडियर संजीब मुखर्जी, कमांडर सैंड वाइपर ब्रिगेड तथा सऊदी लैंड फोर्सेज के कर्नल बिन खोसैब, खालिद फहद एम ने स्मृति चिह्नों का आदान-प्रदान किया।

उन्‍होंने बताया कि दोनों देशों के इस पहले युद्धाभ्यास के समापन समारोह में भारत की ब्रिगेड ऑफ गार्ड्स रेजिमेंट की 20वीं बटालियन तथा सऊदी अरब की रॉयल सऊदी लैंड फोर्स के जवान शामिल हुए। कर्नल शर्मा ने बताया कि एमएफएफआर में यह युद्धाभ्यास 29 जनवरी से शुरू हुआ।

इसका समापन समारोह शुक्रवार 9 फरवरी को आयोजित किया गया। इसमें 45 जवानों वाली सऊदी अरब की टुकड़ी का प्रतिनिधित्व रॉयल सऊदी लैंड फोर्सेज द्वारा किया गया।

भारतीय सेना की टुकड़ी के 45 जवानों का प्रतिनिधित्व ब्रिगेड ऑफ द गार्ड्स (मैकेनाइज्ड इन्फैंट्री) की एक बटालियन द्वारा किया गया। उन्‍होंने बताया कि युद्धाभ्यास दो चरणों में आयोजित किया गया।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!