×

विकसित देश बनाने में हर भारतवासी की होगी भागीदारी – अर्जुनराम मेघवाल

Every Indian will participate in making a developed country – Arjunram Meghwal 09BKN PH-01

NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)विकसित देश बनाने में हर भारतवासी की होगी भागीदारी – अर्जुनराम, केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि विकसित देश बनाने में हर भारतवासी की भागीदारी होगी। मेघवाल शनिवार को स्वामी केशवानंद कृषि विश्वविद्यालय बीकानेर के विद्या मंडप परिसर में विकसित भारत संकल्प यात्रा प्रधानमंत्री संवाद कार्यक्रम के जिला स्तरीय मुख्य समारोह को संबोधित कर रहे थे।

उन्‍होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य 2047 तक भारत को विकसित बनाने के लक्ष्य को पूरा करने के लिए हर भारतवासी को साथ लेना है। समारोह में बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास, खाजूवाला विधायक विश्वनाथ मेघवाल, श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत, मेयर बीकानेर सुशीला कंवर राजपुरोहित ने लाभार्थियों से मुलाकात की।

लूणकरणसर के प्रगतिशील किसान आत्माराम व सहीराम ने अपने अनुभव साझा किए। पूनम सिंह, कान सिंह, भगवान सिंह, पप्पू सिंह और महावीर सिंह को सॉयल हेल्थ कार्ड वितरित किए गए।

कार्यक्रम में कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल, सीईओ जिला परिषद नित्या के सहित सत्य प्रकाश आचार्य आचार्य, डॉ सुभाष, विमला डुकवाल, कृषि कैलाश चौधरी, डॉ मोहम्मद अबरार पंवार, मंजू नैण गोदारा, भागुराम महला आदि उपस्थित रहे।

* ड्रोन के माध्यम से फसल पर किया उर्वरक स्प्रे

इस अवसर पर ड्रोन के माध्यम से फसल पर उर्वरक स्प्रे कर आधुनिक कृषि तकनीक का प्रदर्शन किया। केंद्रीय मंत्री ने अपने हाथ से ड्रोन का संचालन कर उपस्थित किसानों को नई तकनीक से स्प्रे के संबंध में जानकारी दी।

* प्रधानमंत्री मोदी सरकार की गारंटी गाड़ी पर सेल्फी

समारोह स्थल पर मोदी की सरकार की गारंटी गाड़ी पर केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं को प्रचार सामग्री को प्रदर्शित करती गाड़ी आकर्षण का केंद्र रही। किसानों व अन्य लाभार्थी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कट आउट के साथ सेल्फी पॉइंट पर सेल्फी ली।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!