×

इवनिंग रिपोर्ट समाचार सेवा बीकानेर शुक्रवार 22 जनवरी 2021

बीकानेर फेस्टिवल में गूंजी मायड़ भाषा की कविताएं

बीकानेर, (समाचार सेवा)। इवनिंग रिपोर्ट समाचार सेवा बीकानेर शुक्रवार 22 जनवरी 2021 बीकानेर के धरणीधर रंगमंच परिसर में चल रहे पन्द्रह दिवसीय बीकानेर थिएटर एवं आर्ट फेस्टिवल में मायड़ भाषा की कविताओं की गूंज रही।

बीकानेर के वरिष्ठ राजस्थानी कवि मालचंद तिवारी, शंकर सिंह राजपुरोहित, डॉ. रेणुका व्यास नीलम, हरिशंकर आचार्य, संजय आचार्य वरुण, सुनील गज्जाणी, डॉ. नमामीशंकर आचार्य ने मायड़ भाषा में अपनी रचनाएँ सुनाई।

लोकायन द्वारा आयोजित इस फेस्टिवल में शुक्रवार को हुई चर्चा में कला सरंक्षक लंदन निवासी डॉ संजुक्ता घोष ने कहा कि कलाओं को पोषित रखने का एक लम्बा इतिहास रहा है। राजशाही से ही भारत के लगभग सभी हिस्सों में कलाओं को भरपूर सरंक्षण प्राप्त हुआ।

पुलिस अधिकारी एवं राजस्थान कबीर यात्रा के सरंक्षक डॉ अमनदीप सिंह कपूर ने कहा कि प्रशासन और राज्य कलाओं की भूमिका को पहचानता है तथा उन्हें हमेशा आगे बढ़ाने के लिए प्रयासरत रहता है।

फेस्टिवल में सृजन के सरोकारग कार्यक्रम की कड़ी में जयपुर के कवि एवं पेंटर अमित कल्ला आर्टिस्ट कृष्णा महावर एवं शबनम शाह के साथ उनकी सृजन यात्रा पर संवाद किया। वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम में रतनलाल एवं देवराज ने कच्छी घोड़ी नृत्य पेश किया।

भजन गायक रफीक सागर ने भजनों की प्रस्तुति दी। सागर को तबले पर संगत नवल किशोर एवं मंजीरे पर ओम प्रकाश ने दी।

जयदीप पुरोहित को विशिष्ट ज्योतिषीय सम्मान

बीकानेर, (समाचार सेवा)बीकानेर के मास्टर जयदीप कुमार पुरोहित को द बाइक क्लब ग्रास फील्ड सभागार में आयोजित एस्ट्रो महासम्मेलन 2021 में विशिष्ट ज्योतिषीय  सम्मान से नवाजा गया है।

22BKN-PH-2-300x178 इवनिंग रिपोर्ट समाचार सेवा बीकानेर शुक्रवार 22 जनवरी 2021
जयदीप पुरोहित को विशिष्ट ज्योतिषीय सम्मान

यह कार्यक्रम थर्ड आई एस्ट्रोलॉजी की ओर से आयोजित किया गया। पुरोहित को सम्मान स्वरूप स्मृति चिन्ह दुपट्टा व साफा पहनाया गया। समारोह में नगर निगम हेरिटेज की महापौर मुनेश गुर्जर, संस्कृत विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डॉ. विनोद शास्त्री, थर्ड आई एस्ट्रोलॉजी की चेयर पर्सन डॉ. रोशनी टाक, व मुकेश अतिथि के रूप में विचार रखे।

कार्यक्रम में श्रम मंत्री टीकाराम जूली,व दफोरकास्ट हाउस निदेशक डॉ नंदकिशोर पुरोहित आदि उपस्थित रहे।

 नरेश जोशी कर्मचारी संघ के सचिव निर्वाचित

बीकानेर, (समाचार सेवा)बीकानेर निवासी नरेश कुमार जोशी को राजस्थान विधानस•ाा सचिवालय मंत्रालयिक कर्मचारी संघ के चुनाव में सचिव निर्वाचित घोषित किया गया है। जोशी के सचिव बनने पर सप्त ऋषि मंडल बीकानेर के पदाधिकारियों ने प्रसन्नता जताई है।

22BKN-PH-4-300x179 इवनिंग रिपोर्ट समाचार सेवा बीकानेर शुक्रवार 22 जनवरी 2021
नरेश जोशी कर्मचारी संघ के सचिव निर्वाचित

चुनाव में गौरव द्विवेदी अध्यक्ष, राहुल तिवाड़ी, उपाध्यक्ष नरेश कुमार जोशी सचिव, अजय मीणा संयुक्त सचिव तथा  सोहन लाल मीणा, प्रदीप वर्मा को कार्यकारिणी सदस्य चुना गया।

मेडिकल कॉलेज के सातवें बैच सदस्यों का किया सम्मान

बीकानेर, (समाचार सेवा)सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य कक्ष में शुक्रवार को हुए कार्यक्रम में कॉलेज के सातवें बैच के सदस्यों का सम्मान किया गया।

22BKN-PH-6-300x164 इवनिंग रिपोर्ट समाचार सेवा बीकानेर शुक्रवार 22 जनवरी 2021
मेडिकल कॉलेज के सातवें बैच सदस्यों का किया सम्मान

सातवें बैच के सदस्यों ने कॉलेज व पीबीएम अस्पताल के लिये 7.5 लाख रुपये के मेडिकल उपकरण आदि उपलब्ध कराये थे। समारोह में कॉलेज प्राचार्य डॉ. एस. एस. राठौड़ ने आभार जताया।

समारोह में सातवें बैच के सदस्य डॉ. एस. एन. हर्ष, डॉ. शीला जैन, डॉ. कमला कल्ला, डॉ. अशोक बुधवार, डॉ. रामच्न्द्र शर्मा सहित पीबीएम अस्पताल के अधीक्षक डॉ. परमेन्द्र सिरोही, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. अजीज अहमद, डॉ. हनुमान कासावान, डॉ. मोहन सिंह, डॉ. डी. के. अग्रवाल ने विचार रखे।

दोरिया बीकानेर संभाग प्रमुख बने

बीकानेर, (समाचार सेवा)दिनेश सिंह भदोरिया को केसरिया हिन्दू वाहिनी गौ रक्षा प्रकोष्ठ राजस्थान संस्था में बीकानेर संभाग मनोनीत किया गया है।

22BKN-PH-1-254x300 इवनिंग रिपोर्ट समाचार सेवा बीकानेर शुक्रवार 22 जनवरी 2021
भदोरिया बीकानेर संभाग प्रमुख बने

गौ रक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष हंसराज मारवाल ने बताया कि भदोरिया की नियुक्ति प्रकोष्ठ के प्रदेश महामंत्री विजय कोचर व कार्यालय मंत्री आनंद गौड़ की अनुशंषा पर की गई है।

ऑनलाइन होंगी सभी गौशालाएं : किलानिया

बीकानेर, (समाचार सेवा)पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉक्टर ओम प्रकाश किलानिया ने गौशाला संचालकों से आव्हान किया है कि वे जल्द से जल्द अपनी गौशाला को ऑन लाइन करवा लें।

22BKN-PH-3-300x173 इवनिंग रिपोर्ट समाचार सेवा बीकानेर शुक्रवार 22 जनवरी 2021
ऑनलाइन होंगी सभी गौशालाएं : किलानिया

डॉ. किलानिया शुक्रवार को बीकानेर में तुलसी सर्किल स्थित तुलसी गौशाला परिसर में बीकानेर गोशाला संघ बीकानेर की ओर से आयोजित गौशाला संचालकों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि गौशालाओं के ऑन लाइन होने से भविष्य में गौशाला को मिलने वाले अनुदान आदि कार्य में सुगमता रहेगी।

बैठक में गौशालाओं के ऑनलाइन आवेदन की डाटा को पूर्ण करने के लिए व प्रशिक्षण की जानकारी दी गई। बैठक में बीकानेर तहसील, कोलायत, खाजूवाला, छतरगढ़, पूगल, बज्जू, लूणकरणसर तहसील, की गौशालाओं के संचालक शामिल हुए।

बैठक में सूरज मानसिंह नीमराणा, गोपालन अधिकारी डॉ. राजेंद्र स्वामी, गोपाल सिंह, सहायक अधिकारी गोपाल सिंह नाथावत, निरंजन सोनी, काशीराम जावर कालू, भेराराम रोज, महेंद्र सिंह लखासर, सरवन सिंह राठौड़, मनोज स्वामी, अनूप गेहलोत आदि ने भी विचार रखे।

मतदाता दिवस पर नए वोटरों, वृद्ध व दिव्यांग मतदाताओं का होगा सम्मान

बीकानेर, (समाचार सेवा)जिला निर्वाचन अधिकारी नमित मेहता ने शुक्रवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से ग्यारहवें राष्‍ट्रीय मतदाता दिवस पर 25 जनवरी को जिले से लेकर बूथ स्तर तक आयोजित किए जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की तैयारी की समीक्षा की।

22BKN-PH-5-300x176 इवनिंग रिपोर्ट समाचार सेवा बीकानेर शुक्रवार 22 जनवरी 2021
ऑनलाइन होंगी सभी गौशालाएं : किलानिया

जिले के सभी उपखण्ड अधिकारियों ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में भागीदारी निभाई।

बैठक में कलक्टर ने बताया कि जिलास्तरीय मुख्य कार्यक्रम दोपहर 1:30 बजे से टाउन हॉल में आयोजित होगा। कार्यक्रम में नव मतदाताओं के अलावा वृद्ध तथा दिव्यांग मतदाताओं का सम्मान किया जाएगा। स्वीप में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्मिकों को योग्यता प्रमाण पत्र दिए जाएंगे।

निर्वाचन से संबंधित पोस्टर का विमोचन होगा तथा मतदाता शपथ दिलाई जाएगी। उन्होंने बताया कि सातों विधानसभा मुख्यालयों पर भी दोपहर 1:30 से विधानसभा स्तरीय समारोह होंगे। सभी सरकारी कार्यालयों तथा शैक्षणिक संस्थानों में सोमवार 25 जनवरी को सुबह 11 बजे मतदाता शपथ दिलाई जाएगी।

बैठक में उपखण्ड अधिकारी मीनू वर्मा, उपनिदेशक एल. डी. पंवार, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश, स्वीप सहप्रभारी राजेन्द्र जोशी, हरि शंकर आचार्य मौजूद रहे।

मैं भारत हूं संघ परिवार कार्यकारिणी ने ली पद की शपथ

बीकानेर, (समाचार सेवा)मैं भारत हूँ संघ परिवार संस्था की जिला कार्यकारिणी ने शुक्रवार को शास्त्री नगर कार्यालय में आयोजित समारोह में पद की शपथ ली।

22BKN-PH-7-300x156 इवनिंग रिपोर्ट समाचार सेवा बीकानेर शुक्रवार 22 जनवरी 2021
मैं भारत हूं संघ परिवार कार्यकारिणी ने ली पद की शपथ

संघ परिवार की जिलाध्यक्ष डॉ. अर्पिता गुप्ता ने बताया की कार्यकारिणी में निशा जैन उपाध्यक्ष, त्रिलोक सिंह चौहान महामंत्री, प्रियंका सिंह कोषाध्यक्ष, खुशबू बुच्चा मीडिया प्रभारी, आशीष गर्ग कार्यालय अध्यक्ष, मनोज गुप्ता कार्यालय सचिव, मनीष डागा प्रवक्ता, सौरभ बंसल सोशल मीडिया प्रभारी, अंजू जैन को कार्यकारिणी सदस्य के रूप में जोड़ा गया।

उन्होंने बताया कि मैं भारत हूं संघ परिवार विश्व में भारत को केवल भारत नाम से ही जाना जाए इस संदेश को घर-घर तक पहुंचाता है।

समन्वय से काम करें चुनाव प्रकोष्ठ प्रभारी : नमित

बीकानेर, (समाचार सेवा)कलक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को चुनाव प्रकोष्ठ प्रभारियों की बैठक हुई। बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर नमित मेहता ने कहा कि 28 जनवरी को होने वाले नगर पालिका चुनाव के लिए गठित विभिन्न प्रकोष्ठ प्रभारी आपसी समन्वय से कार्य करें।

22BKN-PH-8-300x167 इवनिंग रिपोर्ट समाचार सेवा बीकानेर शुक्रवार 22 जनवरी 2021
समन्वय से काम करें चुनाव प्रकोष्ठ प्रभारी : नमित

उन्होंने कहा कि निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव के लिए निर्वाचन संबंधित समस्त कार्यों का नियमित रूप से सभी प्रकोष्ठ प्रभारी सुपरविजन करते रहे। मेहता ने मतदान केंद्र पर सभी व्यवस्थाओं तथा मतदान दल प्रशिक्षण व मतदान दल के बारे में जानकारी ली।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) बलदेव राम धोजक, जिला कलक्टर (शहर) अरूण प्रकाश शर्मा, अतिरिक्त आयुक्त आबकारी अजीत सिंह राजावत, जिला रसद अधिकारी यशवंत भाकर, न्यास सचिव नरेंद्र सिंह राजपुरोहित, नगर निगम आयुक्त पंकज शर्मा, उप महानिरीक्षक पंजीयन ऋषिबाला श्रीमाली सहित सभी प्रकोष्ठ प्रभारी उपस्थित थे।

मतदान अधिकारियों का प्रथम प्रशिक्षण आयोजित

बीकानेर, (समाचार सेवा)नगरपालिका चुनाव-2021 के लिए नियुक्त मतदान अधिकारियों का प्रथम प्रशिक्षण रविन्द्र रंगमंच में आयोजित किया गया।

22BKN-PH-9-300x249 इवनिंग रिपोर्ट समाचार सेवा बीकानेर शुक्रवार 22 जनवरी 2021
मतदान अधिकारियों का प्रथम प्रशिक्षण आयोजित

उप जिला निर्वाचन अधिकारी बलदेव राम धोजक ने प्रशासन द्वारा मतदान दलों के लिए करवायी जाने वाली व्यवस्थाओं व सुविधाओं की जानकारी दी।

मास्टर ट्रेनर वाई बी माथुर, विपिन सैनी, शमिन्द्र सक्सेना, राधाकिशन सोनी, प्रदीप श्रीमाली, गणेश सदारंगानी आदि ने सभी अधिकारियों को मतदान प्रक्रिया एवं ई वी एम संचालन का प्रशिक्षण दिया।

पांच और स्थानों पर प्रारभ होगा कोविड-19 वैक्सीनेशन

बीकानेर, (समाचार सेवा)जिले में पांच और स्थानों पर कोविड-19 वैक्सीनेशन शनिवार से प्रारंभ किया जाएगा।

22BKN-PH-10-300x165 इवनिंग रिपोर्ट समाचार सेवा बीकानेर शुक्रवार 22 जनवरी 2021
पांच और स्थानों पर प्रारभ होगा कोविड-19 वैक्सीनेशन

जिला कलेक्टर नमित मेहता ने बताया कि जिले के लूणकरणसर, कोलायत, खाजूवाला सहित  शहर में स्थित अणचा बाई डिस्पेंसरी तथा सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के पुराने भवन में टीकाकरण शनिवार से प्रारंभ  होगा।

मेहता ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में इस संबंध में आयोजित बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने बताया कि प्रत्येक स्थान पर 100 लोगों का प्रतिदिन टीकाकरण किया जाएगा, मेहता ने बताया कि जिले में वैक्सीन की दूसरी खेप जयपुर से शुक्रवार को पहुंचेगी।

जिला कलेक्टर ने बताया कि रविवार को भी सभी 10 केन्द्रों पर टीके लगाए जाएंगे। बैठक में पीबीएम अस्पताल अधीक्षक डॉ परमिंद्र सिरोही, डिप्टी सीएमएचओ डॉ योगेंद्र तनेजा, आर सी एम एच ओ डॉ आर के गुप्ता, डॉ. गौरीशकर, नवल गुप्ता  सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

गणतंत्र दिवस के लिये सैनेटाइज होगा डॉ करणी सिंह स्टेडियम

बीकानेर, (समाचार सेवा)गणतंत्र दिवस 2021 के मुख्य समारोह के आयोजन से 1 दिन पहले डॉ करणी सिंह स्टेडियम के संपूर्ण परिसर को सेनेटाइज करवाया जाएगा।

जिला कलेक्टर नमित मेहता ने बताया कि कोविड-19 एडवाइजरी की अनुपालना के तहत जारी नए निर्देशानुसार समारोह के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की अनिवार्य रूप से पालना करते हुए प्रत्येक व्यक्ति को मास्क लगाना होगा।

मेहता ने बताया कि गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान इस वर्ष योग्यता प्रमाण पत्र-पुरस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जाएगा। बच्चों और बुजुर्गों की स्वास्थ्य की सुरक्षा के मद्देनजर इस वर्ष होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य कार्यक्रम में इन्हें शामिल नहीं किया जाएगा।

समारोह के दौरान शारीरिक शिक्षकों और व्यस्क युवाओं द्वारा योग और व्यायाम प्रदर्शित किए जाएंगे, एनसीसी कैडेट्स द्वारा घुड़सवारी का प्रदर्शन भी किया जाएगा। मेहता ने बताया कि समारोह के दौरान विभिन्न विभागों के कार्यों की प्रगति से संबंधित झांकियों का प्रदर्शन किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित होने वाला सांस्कृतिक कार्यक्रम और मुख्य समारोह के बाद एट होम कार्यक्रम इस वर्ष आयोजित नहीं किया जाएगा। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में स्काउट गाइड रैली भी आयोजित नहीं होगी।

एनएफएसए में राशन लेने वाले 982 कार्मिकों के विरूद्ध होगी कार्यवाही

अब तक 727 राजकीय कार्मिकों से जमा करवाए 91 लाख

बीकानेर, (समाचार सेवा)राष्‍ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत अपात्रता रखने के बावजूद राशन उठाने वाले 982 राजकीय कार्मिकों द्वारा राशि जमा नहीं कराए जाने पर उनके विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।

जिला कलक्टर रसद नमित मेहता ने बताया कि ऐसे कार्मिकों के विभागाध्यक्ष को विभागीय कार्यवाही के लिए भी लिखा जाएगा। राशन उठाने वाले कार्मिकों को उनके द्वारा उठाए गए राशन के विरुद्ध 27 रुपए प्रति किलो की दर से राशि राजकोष में जमा करानी थी।

जिले में ऐसे 1709 राजकीय कार्मिकों को चिन्हीत किया गया था। इनमें से नोटिस जारी किए जाने के बाद अब तक 727 राजकीय कार्मिकों से राशि जमा करवा दी है। इन कार्मिकों से 91 लाख  रुपए राजकोष में जमा करवाए जा चुके हैं।

उन्होंने बताया कि अब तक ऐसे 982 कर्मचारी बाकी है जिन्होंने खाद्य सुरक्षा योजना के तहत लाभ उठाया है परंतु अपात्र होने के बावजूद राशि जमा नहीं करवाई है।

कृषि विवि के गणतंत्र दिवस समारोह में बजेंगे कोरोना जागरूकता के जिंगल

बीकानेर, (समाचार सेवा)स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय में गणतंत्र दिवस समारोह पारम्परिक तरीके से मनाया जाएगा।

समारोह में कोरोना जागरुकता से संबंधित जिंगल प्रसारित की जाएंगी। विवि के छात्र कल्याण निदेशक प्रो. वीर सिंह ने बताया कि इस बार समारोह में बच्चों एवं वरिष्ठजनों को आमंत्रित नहीं किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि कुलपति प्रो. आर. पी. सिंह प्रात: 8:10 बजे ध्वजारोहण करेंगे। प्रशासनिक भवन में प्रात: 7:15 बजे तथा सभी इकाईयों में प्रात: 7:40 बजे ध्वजारोहण होगा।

मतदाता डिजी लॉकर में सुरक्षित रख सकेंगे ई.एपिक  

बीकानेर, (समाचार सेवा)राष्‍ट्रीय मतदाता दिवस पर इस बार भारत निर्वाचन आयोग की ओर से ई.एपिक सुविधा प्रारंभ की जा रही है। इसके माध्यम से पंजीकृत मतदाता एक सरल प्रक्रिया के अनुसार अपने मोबाइल फोन के माध्यम से ई.एपिक डाउनलोड कर इसे इलेक्ट्रॉनिकली अपने डिजी लॉकर में सुरक्षित रख सकेंगे।  कलक्टर नमित मेहता ने बताया कि मतदाता दिवस पर जिला स्तर से लेकर बूथ लेवल तक होने वाले कार्यक्रमों में एनवीएसपी पोर्टल अथवा वोटर हेल्पलाइन एप से ई.एपिक डाउनलोड किए जाएंगे।

मैं भी डिजिटल अभियान का आयोजन

बीकानेर, (समाचार सेवा)प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना का मैं भी डिजिटल अभियान के अंतर्गत पथ विक्रेताओं को ऋण वितरण क्यूआर कोड जारी करना व क्यूआर कोड के माध्यम से टोकन राशि जमा करने का डिजिटल प्रशिक्षण दिया गया।

अग्रणी जिला प्रबंधक ने बताया कि अभियान के तहत जिलेभर की शाखाओं द्वारा शिविर लगाकर 260 पथ विक्रेताओं को ऋण वितरण कर प्रशिक्षण दिया गया।

एसबीआई के उप महाप्रबन्धक सुशील कुमार ने बताया कि समस्त सरकारी ऋण योजनाओं के लंबित प्रार्थना पत्रों का निस्तारण शीघ्र किया जायेगा।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!