अतिक्रमण मुक्त हों प्रत्येक पंचायत व उपखंड मुख्यालय की प्रमुख सड़क – नीरज
बीकानेर, (समाचार सेवा)। अतिक्रमण मुक्त हों प्रत्येक पंचायत व उपखंड मुख्यालय की प्रमुख सड़क – नीरज, संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के. पवन ने कहा कि संभाग की प्रत्येक ग्राम पंचायत और उपखंड मुख्यालय की प्रमुख सड़क को अतिक्रमण मुक्त सड़क बनाया जाए।
संभागीय आयुक्त शनिवार को आयोजित संभाग स्तरीय वीडियो कांफ्रेंस को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि मुख्य मार्ग से जुड़ी ग्राम पंचायतों के दोनों ओर एक-एक, आईएलआर और पंचायत समिति मुख्यालयों के तीन-तीन, उपखंड मुख्यालयों के पांच-पांच, तीनों जिला मुख्यालयों के सात-सात तथा संभाग मुख्यालय की प्रमुख प्रवेश सड़कों के दस-दस किलोमीटर क्षेत्र में नीम के पौधे लगाए जाएंगे।
इस दौरान जिला प्रमुख मोडाराम, कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल, जिला परिषद की सीईओ नित्या के., एडीएम प्रशासन ओमप्रकाश, एडीएम सिटी पंकज शर्मा, उप वन संरक्षक वीरेंद्र जोरा आदि मौजूद रहे।
परंपरागत जल स्त्रोत का हो जीर्णोद्धार
संभागीय आयुक्त ने कहा कि संभाग की प्रत्येक ग्राम पंचायत में कम से कम एक-एक परंपरागत जल स्त्रोत का चयन करते हुए इसका जीर्णोद्धार किया जाए।
Share this content: