×

त्यौहारों में 18 जोडी रेलगाडियों में आसानी से मिलेगी सीट

bhartiy rail

दीपावली के त्यौहार सीजन में नवम्बर माह के लिए बढ़ाये डिब्बें

बीकानेर, (समाचार सेवा)। त्यौहारों में 18 जोडी रेलगाडियों में आसानी से मिलेगी सीट, रेलवे प्रशासन द्वारा लंबी प्रतीक्षा सूची को देखते हुये यात्रियों की सुविधा हेतु 18 रेलगाडियों में डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की गई है।

उत्तर पश्चिम  रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी तरूण जैन ने यह जानकारी दी है।

  1. गाडी संख्या 19715/19716, जयपुर-लखनऊ-जयपुर त्रि-साप्ताहिक एक्सप्रेस में जयपुर से 02.11.18 से 30.11.18 तक एवं लखनऊ जं0 से 03.11.18 से 01.12.18 तक 01 सैकण्ड मय थर्ड एसी श्रेणी डिब्बें की अस्थाई बढोतरी की गई है।

इस बढोतरी से इस गाडी के मार्ग के मुख्यतः दौसा, भरतपुर, मथुरा, कासगंज, कानपुर अनवरगंज, कानपुर सेट्रल जं. एवं अन्य स्टेशनों के यात्रियों को सैकण्ड मय थर्ड एसी श्रेणी की 56 बर्थ अधिक उपलब्ध हो पायेगी।

2.गाडी संख्या 14712/14711, श्रीगंगानगर-हरिद्वार-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस में दिनांक  01.11.18 से 30.11.18 तक 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

इस बढोतरी से इस गाडी के मुख्यतः भटिण्डा, धुरी, अम्बाला, सहारनपुर एवं अन्य स्टेषनों के यात्रियों को प्रत्येक फेरे में थर्ड एसी की 64 बर्थ अधिक उपलब्ध हो पायेगी।

3.गाडी संख्या 12482/12481, श्रीगंगानगर-दिल्ली-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस में श्रीगंगानगर से 02.11.18 से 01.12.18 तक एवं दिल्ली से 03.11.18 से 02.12.18 तक 01 थर्ड एसी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

इस बढोतरी से इस गाडी के मुख्यतः .भटिण्डा, जाखल, जीन्द, रोहतक एवं अन्य स्टेषनों के यात्रियों को प्रत्येक फेरे में थर्ड एसी की 64 बर्थ अधिक उपलब्ध हो पायेगी।

4.गाडी संख्या 14731/14732, दिल्ली-फजिल्का-दिल्ली एक्सप्रेस में दिल्ली से 02.11.18 से 01.12.18 तक एवं फजिल्का से 03.11.18 से 02.12.18 तक 01 थर्ड एसी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

इस बढोतरी से इस गाडी के मुख्यतः सोनीपत, पानीपत, कुरूक्षेत्र, अंबाला, धुरी, भटिण्डा  एवं अन्य स्टेषनों के यात्रियों को प्रत्येक फेरे में थर्ड एसी की 64 बर्थ अधिक उपलब्ध हो पायेगी।

5.गाडी संख्या 22478/22477, जयपुर-जोधपुर-जयपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस रेल सेवा में 01.11.18 से 30.11.18 तक 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बें की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

इस बढोतरी से इस गाडी के मार्ग के मुख्यतः जयपुर, फुलेरा, कुचामन सिटी, मकराना, डेगाना, मेडता रोड, राई का बाग एवं अन्य स्टेशनों के यात्रियों को प्रत्येक फेरे में थर्ड एसी श्रेणी की 64 सीटें अधिक उपलब्ध होगी।

6.गाडी संख्या 12489/12490, बीकानेर-दादर-बीकानेर द्वि-साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस में बीकानेर से 03.11.18 से 24.11.18 तक एवं दादर से 04.11.18 से 25.11.18 तक 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बें की अस्थाई बढोतरी की गई है।

इस बढोतरी से इस गाडी के मार्ग के मुख्यतः जोधपुर, जालौर, पालनपुर, अहमदाबाद, वडौदरा, सूरत एवं अन्य स्टेशनों के यात्रियों को प्रत्येक फेरे में थर्ड एसी श्रेणी की 64 बर्थ अधिक उपलब्ध हो पायेगी।

7.गाडी संख्या 14707/14708, बीकानेर-बान्द्रा टर्मिनस- बीकानेर एक्सप्रेस में बीकानेर से 01.11.18 से 25.11.18 एवं बान्द्रा टर्मिनस से 02.11.18 से 26.11.18 तक 01 थर्ड एसी श्रेणी के डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की गई है।

इस बढोतरी से इस गाडी के मार्ग के मुख्यतः जोधपुर, आबूरोड, अहमदाबाद, वडोदरा एवं अन्य स्टेशनों के यात्रियों को प्रत्येक फेरे में थर्ड एसी की 64 बर्थ अधिक उपलब्ध हो पायेगी।

8.गाडी संख्या 19601/19602, उदयपुर-न्यूजलपाईगुडी-उदयपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस में उदयपुर से दिनांक 03.11.18 से 24.11.18 एवं न्यूजलपाईगुडी से 05.11.18 से 26.11.18 तक 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बें की अस्थाई बढोतरी की गई है।

इस बढोतरी से इस गाडी के मार्ग के मुख्यतः चित्तोडगढ, अजमेर, जयपुर, दिल्ली, लखनऊ, गोरखपुर, छपरा, कटिहार एवं अन्य स्टेशनों के यात्रियों को थर्ड एसी की श्रेणी की 64 बर्थ अधिक उपलब्ध हो पायेगी।

9.गाडी संख्या 19709/19710, जयपुर-कामाख्या-जयपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस में जयपुर से 05.11.18 से 26.11.18 एवं कामाख्या से 08.11.18 से 26.11.18 तक 01 थर्ड एसी श्रेणी के डिब्बें की अस्थाई बढोतरी की गई है।

इस बढोतरी से इस गाडी के मार्ग के मुख्यतः जयपुर, भरतपुर, मथुरा, कानपुर, लखनऊ, गोरखपुर, मुज्जफ्रपुर, कटिहार, किशनगंज, न्यूजलपाईगुडी, कोंकराझार एवं अन्य स्टेशनों के यात्रियों को प्रत्येक फेरे में थर्ड एसी श्रेणी की 64 बर्थ अधिक उपलब्ध हो पायेगी।

10.गाडी संख्या 19613-11/19612-19614, अजमेर-अमृतसर-अजमेर एक्सप्रेस में अजमेर से 01.11.18 से 10.11.18 एवं कामाख्या से 02.11.18 से 11.11.18 तक 01 थर्ड एसी श्रेणी के डिब्बें की अस्थाई बढोतरी की गई है।

इस बढोतरी से इस गाडी के मार्ग के मुख्यतः किषनगढ़, फुलेरा, गांधीनगर, दौसा, बांदीकुई, अलवर, रेवाड़ी, भिवानी, हिसार, धुरी, लुधियाना एवं अन्य स्टेशनों के यात्रियों को प्रत्येक फेरे में थर्ड एसी श्रेणी की 64 बर्थ अधिक उपलब्ध हो पायेगी।

11.गाडी संख्या 12466/12465, जोधपुर-इन्दौर-जोधपुर एक्सप्रेस रेल सेवा में जोधपुर से 01.11.18 से 30.11.18 एवं इन्दौर से 02.11.18 से 01.12.18 तक 02 साधारण श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

इस बढोतरी से इस गाडी के मार्ग के मुख्यतः मेडता रोड, डेगाना, मकराना, जयपुर, वनस्थली निवाई, सवाईमाधोपुर, कोटा, नागदा, उज्जैन एवं अन्य स्टेशनों के यात्रियों को प्रत्येक फेरे में साधारण श्रेणी के 02 डिब्बें अधिक उपलब्ध होगें।

12.गाडी संख्या 14709/14710, बीकानेर-पुरी-बीकानेर एक्सप्रेस में बीकानेर से 04.11.18 से 25.11.18 तक एवं पुरी से 07.11.18 से 28.11.18 तक 01 थर्ड एसी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की गई हैं।

इस बढोतरी से इस गाडी के मार्ग के मुख्यतः डेगाना, जयपुर, सवाईमाधोपुर, कोटा, दामोह, बिलासपुर एव अन्य स्टेशनों के यात्रियों को प्रत्येक फेरे में थर्ड एसी श्रेणी की 64 बर्थ अधिक उपलब्ध हो पायेगी।

13.गाड़ी संख्या 12495/12496, बीकानेर-कोलकाता-बीकानेर साप्ताहिक एक्सप्रेस में बीकानेर से 01.11.18 से 22.11.18 तक एवं कोलकाता से 02.11.18 से 23.11.18 तक 01 थर्ड एसी  डिब्बें की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।

इस बढोतरी से इस मार्ग के मुख्यतयाः जयपुर, बांदीकुई, भरतपुर, कानपुर, इलाहाबाद, धनबाद एवं अन्य स्टेशन के यात्रियों कों प्रत्येक फेरे में थर्ड एसी की 64 बर्थ अधिक उपलब्ध हो पायेगी।

14.गाडी संख्या 22475/22476, हिसार-कोयम्बटूर-हिसार एक्सप्रेस में हिसार से 01.11.18 से 29.11.18 तक एवं कोयम्बटूर से 03.11.18 से  01.12.18 तक 01 थर्ड एसी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की गई हैं।

इस बढोतरी से इस गाडी के मार्ग के मुख्यतः सादुलपुर, चूरू, बीकानेर, नागौर, जोधपुर, लुणी, फालना, आबूरोड, अहमदाबाद, वडोदरा, वसई रोड, मडगॉव, मंगलौर एव अन्य स्टेशनों के यात्रियों को प्रत्येक फेरे में थर्ड एसी श्रेणी की 64 बर्थ अधिक उपलब्ध हो पायेगी।

15.गाडी संख्या 19666/19665, उदयपुर-खजुरोहा-उदयपुर एक्सप्रेस में उदयपुर से 01.11.18 से 11.11.18 एवं खजुराहो से 03.11.18 से 13.11.18 तक 01 थर्ड एसी डिब्बें की अस्थाई बढोतरी की गई है।

इस बढोतरी से इस गाडी के मार्ग के मुख्यतः चित्तोगढ, अजमेर, फुलेरा, जयपुर, दौसा, बांदीकुई, भरतपुर एवं अन्य स्टेशनों के यात्रियों को प्रत्येेक फेरे में थर्ड एसी श्रेणी की 64 बर्थ अधिक उपलब्ध हो पायेगी।

16.गाडी संख्या 12991/12992, उदयपुर-जयपुर-उदयपुर एक्सप्रेस में 01.11.18 से 30.11.18 तक 01 वातानुकूलित कुर्सीयान श्रेणी की अस्थाई बढोतरी की गई है।

इस बढोतरी से इस गाडी के मार्ग के मुख्यतः अजमेर, भीलवाडा, चित्तौड़गढ़ एवं अन्य स्टेशनों के यात्रियों को प्रत्येक फेरे में वातानुकूलित कुर्सीयान श्रेणी की 144 सीटें अधिक उपलब्ध हो पायेगी।

17.गाडी संख्या 09721/09722, जयपुर-उदयपुर-जयपुर स्पेशल एक्सप्रेस में 01.11.18 से 30.11.18 तक 01 वातानुकूलित कुर्सीयान डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की गई है।

इस बढोतरी से इस गाडी के मार्ग के मुख्यतः अजमेर, भीलवाडा, चन्देरिया एवं अन्य स्टेशनों के यात्रियों को प्रत्येक फेरे में वातानुकूलित कुर्सीयान श्रेणी की 144 सीटें अधिक उपलब्ध हो पायेगी।

18.गाडी संख्या 22987/22988, अजमेर-आगराफोर्ट-अजमेर एक्सप्रेस में 01.11.18 से 30.11.18 तक 01 वातानुकूलित कुर्सीयान डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की गई है।

इस बढोतरी से इस गाडी के मार्ग के मुख्यतः फुलेरा, जयपुर, गांधी नगर, दौसा, खेड़ली, भरतपुर एवं अन्य स्टेशनों के यात्रियों को प्रत्येक फेरे में वातानुकूलित कुर्सीयान श्रेणी की 144 सीटें अधिक उपलब्ध हो पायेगी।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!