×

गांव भेळू में डॉ. श्रीलाल मोहता स्मृति पुस्तकालय शुरू

Dr. Srilal Mohta Memorial Library started in village Bhelu1

बीकानेर, (समाचार सेवा)। गांव भेळू में डॉ. श्रीलाल मोहता स्मृति पुस्तकालय शुरू, बीकानेर में कोलायत के जोधपुर की सीमा पर बसे गांव भेळू में शनिवार को डॉ. श्रीलाल मोहता स्मृति पुस्तकालय का शुभारंभ किया गया।

Dr.-Srilal-Mohta-Memorial-Library-started-in-village-Bhelu2-300x179 गांव भेळू में डॉ. श्रीलाल मोहता स्मृति पुस्तकालय शुरू
Dr. Srilal Mohta Memorial Library started in village Bhelu2

लोककला मर्मज्ञ, साहित्यकार, रंगकर्मी, बीकानेर प्रौढ़ शिक्षण समिति के अध्यक्ष एवं उरमूल सीमांत के संस्थापक सदस्य स्व. डॉ. श्रीलाल मोहता की याद में शुरू किए गए इस पुस्तकाल का शुभारंभ बीकानेर प्रौढ़ शिक्षण समिति की अध्यक्ष सुशीला ओझा, सचिव ओम कुवेरा, जन शिक्षण संस्थान बीकानेर के अध्यक्ष अविनाश भार्गव तथा डॉ. श्रीलाल मोहता की धर्मपत्नी उषा मोहता के कर कमलों से किया गया।

बीकानेर प्रोढ़ शिक्षण समिति बीकानेर और उरमूल सीमांत समिति बज्जू के संयुक्त तत्वावधान में श्रीकोलायत विकास खण्ड के गांव भेळू में उरमूल सीमांत के विस्तार भवन में शुरू किए गए इस पुस्तकालय में डॉ.श्रीलाल मोहता द्वारा संपादित की हुई पुस्तक तुलसी वृंदावन, बाल साहित्य एवं धार्मिक पुस्तकें उपलब्ध कराई गई हैं।

Dr.-Srilal-Mohta-Memorial-Library-started-in-village-Bhelu3-300x149 गांव भेळू में डॉ. श्रीलाल मोहता स्मृति पुस्तकालय शुरू
Dr. Srilal Mohta Memorial Library started in village Bhelu3

यह पुस्तके परम्परा बीकानेर (मुख्य कार्यालय मद्रास) की ओर से भेंट की गई हैं। समारोह में आये लोगों को तुलसी वृंदावन, बाल साहित्य एवं धार्मिक पुस्तकें पुस्तकें वितरित भी की गई।

समारोह की अध्यक्षता करते हुए बीकानेर प्रौढ़ शिक्षण समिति एवं उरमूल सीमांत बज्जू की अध्यक्ष सुशीला ओझा ने कहा कि पुस्तकें पढ़ने की आदत कम होने से आज के युवाओं का बौद्धिक विकास अपेक्षाकृत कम हो रहा है।

अत: पुस्तकालय के माध्यम से हमें युवाओं में पढ़ने की आदतों का विकास करना होगा। जन शिक्षण संस्थान बीकानेर के अध्यक्ष अविनाश भार्गव ने बताया कि इस पुस्तकालय में एक प्रेरणा केन्द्र का भी विकास किया जायेगा।

Dr.-Srilal-Mohta-Memorial-Library-started-in-village-Bhelu4-300x195 गांव भेळू में डॉ. श्रीलाल मोहता स्मृति पुस्तकालय शुरू
Dr. Srilal Mohta Memorial Library started in village Bhelu4

प्रेरणा केन्द्र में युवाओं के बौद्धिक एवं शैक्षणिक विकास के लिए सभी सुविधाओं की व्यवस्था की जायेगी। भार्गव ने बताया कि भेळू गांव में किशोरियों एवं युवतियों के लिए एक सिलाई का प्रशिक्षण केन्द्र भी प्रस्तावित है।

बीकानेर प्रौढ़ शिक्षण समिति बीकानेर के मानद् सचिव ओम कुवेरा ने कहा कि हम कोई भी कार्य करें, उस काम में कुशलता हासिल करनी जरूरी है। बीकानेर प्रौढ़ शिक्षण समिति की सदस्या उषा मोहता ने कहा कि डॉ.श्रीलाल मोहता के सपने को पूरा करने के उद्धेश्य से यह पुस्तकालय शुरू किया गया है।

समारोह में कार्यक्रम अधिकारी महेश उपाध्याय, उरमूल सीमांत के खुमाराम, भेळू निवासी सरूप जोशी, नीलम पंचारिया, सरस्वती, मोनिका शर्मा, उषा शर्मा, शालू शर्मा एवं आंगन बाड़ी कार्यकर्ता कमला शर्मा आदि उपस्थित रहे।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!