×

बीकानेर की डॉ मेघना शर्मा ब्राजी़ल की अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस में रही सत्राध्यक्ष

Dr. Meghna Sharma of Bikaner was the President of Brazil's International Conference

जनजातीय वर्ग को आगे लाना हम सबका दायित्व : डॉ मेघना शर्मा

बीकानेर, (समाचार सेवा)।  बीकानेर की डॉ मेघना शर्मा ब्राजी़ल की अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस में रही सत्राध्यक्ष, महाराजा गंगासिंह विश्‍वविद्यालय बीकानेर के सेंटर फॉर वूमेन स्टडीज की  निदेशक डॉ मेघना शर्मा ने कहा कि जनजातीय वर्ग का आर्थिक, सामाजिक और नैतिक विकास हम सबकी जिम्मेदारी है।

dms-1-300x127 बीकानेर की डॉ मेघना शर्मा ब्राजी़ल की अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस में रही सत्राध्यक्ष

डॉ. मेघना इंटरनेशनल सोशियोलॉजी एसोसिएशन के ब्राजील द्वारा आयोजित छह दिवसीय ऑनलाइन अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में चौथे दिन तकनीकी सत्र की अध्यक्षता करते हुए अपनी बात रख रही थीं। डॉ. मेघना ने कहा कि जनजातीय वर्ग को आगे लाने के लिए समाज के सभी वर्गों को प्रयास करने होंगे। डॉ मेघना के साथ सत्र की सह अध्यक्षता चंबा हिमाचल प्रदेश के डॉ. मोहिंदर सलारिया और कांगड़ा हिमाचल प्रदेश की डॉ सीमा ओहरी ने की।

सोशल एक्सक्लूजन एंड इकोनामिक मार्जिनलाइजेशन ऑफ हिमालयन ट्राइब्स विषय पर आयोजित सम्मेलन में तकनीकी सत्र में गवर्नमेंट कॉलेज ब्यावर के डॉ. आलोक कुमार, पालमपुर के डॉ. केवल कृष्ण, हमीरपुर राजकीय महाविद्यालय के डॉ अमरजीत लाल, महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय के प्रोफेसर भूप सिंह गौर, जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय की शोध छात्रा बिनॉय ज्योति दास ने अपने विचार प्रस्तुत किए।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!