×

डॉ. किराेेडी को वापस साथ लाउंगा : हनुमान बेनीवाल

hanuman

बीकानेर। खींवसर विधायक हनुमान बेनीवाल के अनुसार राज्‍यसभा सांसद डॉ. किरोडीलाल मीणा का भाजपा में मन नहीं लग रहा है,  बीकानेर में मीडिया के सवालों का जवाब दे रहे बेनीवाल ने दावा कि कि विधानसभा चुनाव से पहले वे डॉ. मीणा को वापस अपने साथ लाने लेकर आयेंगे।

दरअसल बेनीवाल को जब यह बताया गया कि कुछ दिन पूर्व ही बीकानेर आये डॉ. किराडी मीणा ने मीडिया को दिये बयान में कहा था कि यदि पार्टी उनको कहेगी तो वे हनुमान बेनीवाल को भाजपा में लाने का प्रयास करेंगे, इस सवाल पर बेनीवाल ने तपाक से कहा, हम कह रहे हैं कि डॉ मीणा का भाजपा में मन नहीं लग रहा है हम उन्‍हें वापास अपने साथ लायेंगे।

सर्किट हाउस में मीडिया से मुखातिब होते हुए बेनीवाल ने कहा कि वे न कांग्रेस में जाएंगे न भाजपा में। जनता ने आदेश दिया तो वे अपनी पार्टी बनाएंगे और प्रदेश के सभी 200 विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी खड़े करेंगे। उन्होंने कहा कि वे खुद दो विधानसभा क्षेत्रों से चुनाव लड़ेंगे।

एक तो खींवसर है ही दूसरा शेखावाटी में किसी क्षेत्र का चयन करेंगे। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि वे अभी अपने आपको गांधीवादी नेता बनने की कोशिशों में लगे हुए हैं। अगर वे हकीकत में गांधीजी की विचारधारा पर चलते हैं तो उन्हें तुरन्त अपना सरकारी बंगला खाली कर देना चाहिए।

सिर्फ थोथी बातों से ही कोई गांधीवादी नहीं बन जाता है। भाजपा से इस्तीफा देकर अपनी पार्टी बनाए जाने पर हनुमान बेनीवाल ने घनश्याम तिवाड़ी की तारीफ की और कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने जो नेताओं को सरकारी बंगले खाली करने का आदेश दिया है, उसमें तिवाड़ी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। जिसके लिए वे तिवाड़ी को साधूवाद देते हैं।

भाजपा सरकार को आकण्ठ तक भ्रष्टाचार में डूबने का आरोप लगाते हुए बेनीवाल ने कहा कि आज सरकार के एक मंत्री ने दूसरे मंत्री को बंद कमरे में थप्पड़ मारा है, कुछ दिनों बाद यही कार्य सरेआम जनता के सामने होगा।

भाजपा के नेता सडक़ों पर एक-दूसरे को पीटते नजर आएंगे। पार्टी के एलान करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में जयपुर में हुंकार रैली की जा रही है, जिसमें लगभग दस से पन्द्रह लाख लोगों के शामिल होने की सम्भावना है। अगर रैली में आए लोग उन्हें नई पार्टी बनाने का आदेश देंगे तो वे जनादेश की पालना करेंगे।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!