माध्यमिक शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी ने किया ‘हैंडबुक ऑफ इंग्लिश फ्रेजेज’ पुस्तक का विमोचन
बीकानेर, (समाचार सेवा)। माध्यमिक शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी ने किया ‘हैंडबुक ऑफ इंग्लिश फ्रेजेज’ पुस्तक का विमोचन, माध्यमिक शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी ने मंगलवार को अपने कार्यालय कक्ष में ‘हैंडबुक ऑफ इंग्लिश फ्रेजेज’ पुस्तक का विमोचन किया।
शिक्षा निदेशक स्वामी के संरक्षण में राजकीय उच्च अध्ययन शिक्षा संस्थान बीकानेर एवं आईएएआरएचआईईएस जयपुर द्वारा संयुक्त रूप से अंतराष्ट्रीय पुस्तक मानक के अंतर्गत तैयार यह हैंड बुक प्रदेश में नवस्थापित महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में अंग्रेजी भाषा अधिगमहेतु स्वाभाविक एवं समग्र वातावरण निर्माण कक्षा-कक्ष एवं विद्यालय परिसर में बेहतर सम्प्रेषण को सुगम बनायेगी।
इस अवसर पर मीडिया से बातचीत में शिक्षा निदेशक स्वामी ने बताया कि अंग्रेजी भाषा की इस हैंडबुक को शिक्षकों एवं विद्यार्थियों की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए एक संपादक मण्डल द्वारा तैयार किया गया है।
इसके प्रधान संपादक डॉ. सोनू शिवा एवं डॉ. राम गोपाल शर्मा हैं। संपादक डॉ. रोहिताश कुमार व शिवानी अरोड़ा हैं। समीक्षा संपादक डॉ. रीना सलारिया, सह संपादक निशा भारद्वाज एवं वर्षा पारीक तथा संपादक मंडल में राजेंद्र प्रसाद, विजय लक्ष्मी यादव, मनीष महर्षि, नरेंद्र कुमार अग्रवाल एवं विजय दैया शामिल हैं।
शिक्षा निदेशक ने बताया कि यह हैड बुक सुविज्ञ भाषाविदों एवं अंग्रेजी भाषा शिक्षकों द्वारा तैयार किया गया है। अंग्रेजी भाषा की इस हैंडबुक का प्राकथन भाषा शास्त्री प्रो. पिरूजÞ अलेमि (अमेरिका) द्वारा लिखा गया है।
उन्होंने बताया कि देश विदेश के सभी शिक्षकों, विद्यार्थियों एवं इच्छुक व्यक्तियों हेतु पुस्तक को शिक्षा विभाग एवं आईएएआरएचआईईएस की वेबसाइट पर मुफ्त डाउन लोड हेतु उपलब्ध करवाया गया है। पुस्तक के 166 पृष्ठों में स्कूली विद्यार्थियों के सम्प्रेषण की समस्त स्थितियों को सरलतम रूप में शामिल किया गया है।
शिक्षा निदेशक स्वामी ने कहा कि यह पुस्तक महात्मा गांधी अंग्र्रेजी माध्यम स्कूलों के साथ साथ अन्य सभी विद्यालयों के लिए भी उपयोगी रहेगी। उन्होंने बताया कि समय समय पर आवश्यकतानुसार इसका अपडेटेड संस्करण भी निकाला जाएगा।
Education Director Saurabh Swami released the book
Bikaner, (Samachar Seva). Director of Secondary Education Saurabh Swamy released the book ‘Handbook of English Phrases’ in his office room on Tuesday.
Under the patronage of the Director of Education Swami, this hand book prepared jointly by the Government Institute of Higher Education, Bikaner and IAARHIES Jaipur under the International Book Standard, creates a natural and holistic environment for learning English language in the newly established Mahatma Gandhi English medium schools in the state. Will facilitate better communication on campus.
Speaking to the media on this occasion, the Director of Education, Swami told that this handbook of English language has been prepared by an editorial board keeping in mind the need of teachers and students.
Its editor-in-chief is Dr. Sonu Shiva and Dr. Ram Gopal Sharma. The editors are Dr. Rohitash Kumar and Shivani Arora. Review Editor Dr. Reena Salaria, Co-Editors Nisha Bhardwaj and Varsha Pareek and the editorial board include Rajendra Prasad, Vijay Laxmi Yadav, Manish Mehrishi, Narendra Kumar Agarwal and Vijay Daiya.
The Director of Education said that this hand book has been prepared by expert linguists and English language teachers. The foreword of this handbook of the English language was given by linguist Prof. Written by Piroj Alemi (USA).
He said that the book has been made available for free download on the website of Education Department and IAARHIES for all the teachers, students and interested persons of the country and abroad. In the 166 pages of the book, all the situations of communication of school students have been included in the simplest form.
Director of Education Swami said that this book will be useful for Mahatma Gandhi English Medium Schools as well as all other schools. He said that from time to time an updated version of the same would also be brought out as per the requirement.
Share this content: