×

केन्द्रीय मंत्री मेघवाल से की पॉर्टेबल आधार सेन्टर स्वीकृत कराने की मांग

Demand from Union Minister Meghwal to get Portable Aadhaar Center approved

NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)। केन्द्रीय मंत्री मेघवाल से की पॉर्टेबल आधार सेन्टर स्वीकृत कराने की मांग, विप्र फाउंडेशन जॉन 1 बी राजस्थान के एक प्रतिनिधि मंडल ने गुरुवार को सांसद सेवा केन्द्र में क्षेत्रीय सांसद व केन्‍द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल से मिला।

प्रतिनिधि मंडल ने केन्‍द्रीय मंत्री से संगठन की ओर से चलाए जाने वाले डीजीटल बीकानेर अभियान के लिये पॉर्टेबल आधार सेन्टर की स्वीकृति दिलाने की मांग की।

मेघवाल से मिलने वाले प्रतिनिधि मंडल में विप्र फाउंडेशन जॉन 1 बी राजस्थान अध्‍यक्ष भंवर पुरोहित, विफा मजदूर प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष रामस्वरूप हर्ष, जगदीश शर्मा, नारायण पारीक, कैलाश सारस्वत आदि शामिल रहे।

विफा के प्रदेश कार्यालय प्रभारी रमेशचंद उपाध्याय ने बताया कि विप्र फाउंडेशन द्वारा बीकानेर शहर में सात अगस्त से डीजीटल बीकानेर अभियान वार्डवार चल रहा है।

इसके तहत नवीन आधार व अपडेशन में पॉर्टेबल आधार सेन्टर शहर में न होने कारण जन मानस का डीजीटलीकरण कागजात पूर्ण नहीं हो पा रहे है।

विफा के शिष्टमण्डल ने अर्जुन राम मेघवाल, संसदीय कार्य एवं संस्कृति, राज्य मंत्री नई दिल्ली से सांसद सेवा केन्द्र बीकानेर में मिलकर आधार सम्बंधित शिविर में आ रही समस्याओं के बारे में ज्ञापन देकर अवगत करवाया।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!