×

खेत में दुष्‍कर्म का शिकार हुई दलित महिला

Dalit woman victim of rape in the field

बीकानेर, (samacharseva.in)। खेत में दुष्‍कर्म का शिकार हुई दलित महिला, खाजूवाला थाना पुलिस ने एक दलित महिला से बलात्‍कार करने के आरोप में 17केवाईडी निवासी इन्‍द्राज जाट पुत्र लिखमाराम जाट के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

पीडिता ने सोमवार शाम को दर्ज मामले में पुलिस को बताया कि आरोपी इन्‍द्राज ने एक साल पहले 17केवाईडी स्थित खेत में उससे बलात्‍कार किया था।

थानाधिकारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आईपीसी व एससी-एसटी की विभिन्‍न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

मामले की जांच सीओ खाजूवाला दवारा की जा रही है।

उषा जोशी, अपराध संवाददाता 7597514697, ushajoshi0077@gmail.com

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!