×

बीकानेर से दुम दबाकर भाग रहा है कोरोना

go corona go

कुल 35 पॉजिटिव मरीजों में से 23 हुए नेगेटिव,

एक की मौत, 23 नेगेटिव, 11 का इलाज जारी

बीकानेर, (samacharseva.in)। बीकानेर जिले में अब तक कुल 35 कोरोना पॉजिटिव मरीज रिपोर्ट हुए थे उनमें अब तक 23 मरीज ठीक होकर हो चुके हैं। जबकि एक महिला की मौत हुई है। शेष 11 पॉजिटिव मरीजों का इलाज जारी है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बी.एल.मीणा ने बताया कि शुक्रवार देर रात 2.30 बजे आई रिपोर्ट में कुल चार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई। ये चारों भी उसी महिला के रिश्‍तेदार हैं जिस महिला की मौत हो चुकी है। इनको मिलाकर अब तक बीकानेर में कुल 23 कोरोना पॉजिटिव मरीज नेगेटिव रिपोर्ट हो चुके हैं। उन्‍होंने बताया कि अब जो 11 कोरोना पॉजिटिव शेष रहे हैं, उनमें से एक का इलाज पीबीएम अस्पताल में चल रहा है तथा बाकी 10 मरीजों का इलाज सुपर स्पेशलिटी सेंटर में किया जा रहा है।

तथ्‍य यह है कि पीबीएम असपताल में इलाज करवा रहे एक कोरोना पॉजिटिव मरीज के रिकवर होते ही बीकानेर का पीबीएम अस्पताल तो कोरोना फ्री हो जाएगा। इस तरह के श्रेष्‍ठ परिणाम लाने में आरआरटी इंचार्ज डॉ. संजय कोचर, यूनिट इंचार्ज डॉ. बी.के.गुप्ता, नोडल अधिकारी डॉ. सुरेंद्र वर्मा, एसोसिएट प्रोफेसर व सहायक नोडल अधिकारी बाबूलाल मीणा की बड़ी भूमिका रही है। जानकारी में रहे कि बीकानेर में 2 अप्रैल से कोरोना पॉजिटव मरीज रिपोर्ट होने शुरू हुए थे। अब पिछले 15 दिनों में स्‍थानीय चिकित्‍सकों ने अपनी मेहनत व लगन से 23 लोगों का ठीक कर दिया है।

इसके अलावा चूरू जिले से बीकानेर अस्‍पताल लाये गए 10 कोरोना पॉजिटिव मरीज भी है जो बीकानेर में इलाज के बाद ठीक होकर चूरू अपने घर लौट चुके हैं।

कलेक्टर गौतम ने किया अनाज मंडी का निरीक्षण

18BKN-PH-1 बीकानेर से दुम दबाकर भाग रहा है कोरोना

बीकानेर, (samacharseva.in)। कलेक्टर कुमार पाल गौतम ने शनिवार को अनाज मंडी का निरीक्षण किया।गौतम ने मंडी नवीन कुमार गोदारा को कहा कि मंडी में व्यापारियों से बातचीत कर इस तरह से दुकानें खोली जाए कि सभी समान रूप से अपना व्यवसाय कर सकें। उन्‍होंने कहा कि मंडी में वर्तमान में जो 192 दुकानें हैं उनमें से प्रतिदिन 64 दुकाने खुले और दुकानों का क्रम इस तरह से हो की दुकान पर भीड़ भाड़ ना हो।  इसके लिए मैथमेटिकल इस तरह से किया जाए कि प्रथम दिन जो शॉप खुलती है उसकी प्रथम दुकान से दो दुकानों के बाद दूसरी दुकान खुले। उन्होंने कहा कि जो भी व्यापारी बाहर से आता है वह सुबह 6  से 11 बजे तक मंडी में प्रवेश कर कर ले तथा 11.15 से 4.00 बजे तक बिक्री की जाए। इस दौरान वह व्यापारी बिक्री करेगा जिसके पास चना, गेहूं, सरसों, मेथी, ईसबगोल जीरा इत्यादि उपलब्ध हैं। आटा, दाल, चीनी, चाय आदि के व्यापारी 12 से 5 बजे तक अपने अनाज का विक्रय कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि बाहर से आने वाले वाहन चालक और उसके साथी के स्वास्थ्य का परीक्षण भी मंडी प्रांगण में ही किया जाए। 

बकरियों ने रोका पुलिस का फ्लैग मार्च

बीकानेर, (samacharseva.in)बीकानेर जिले के चार थाना क्षेत्रों में अब भी कर्फयू है। शनिवार को पुलिस ने कूचीलपुरा सहित अनेक इलाको में फ्लैग मार्च किया। इय क्षेत्र में सडक पर खुलेआम घूम रही कुछ बकरियों ने पुलिस का रास्ताल रोक लिया।

छोटे व मंझोले समाचार पत्रों का अस्तित्व बचाने के लिए स्पेशल पैकेज दे सरकार – मोहन शर्मा

बीकानेर, (samacharseva.in)राजस्थान समाचार पत्र संपादक कान्फ्रेंस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मोहन शर्मा ने केन्‍द्र व राज्‍य सरकार से छोटे व मंझोले समाचार पत्रों का अस्तित्व बचाने के लिए स्पेशल पैकेज देने की मांग की है ।शर्मा ने इस संबंध में प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी, केन्‍द्रीय सूचना व प्रसारण मंत्री जावेडकर, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व राज्‍य के सूचना व जन संपर्क मंत्री रघु शर्मा को ईमेल के जरिये ज्ञापन भेजकर लाकडाऊन के कारण छोटे व मंझोले समाचार पत्रों के सामने उत्पन्न विकट परिस्थितियो की जानकारी दी है। ज्ञापन में बताया गया है कि केन्‍द्र व राज्‍य सरकार ने समाचार पत्रों के प्रकाशन में किसी प्रकार की छूट नहीं दी है। छपाई में काम आने वाले कैमिकल व कागजों की दरों में भारी बढ़ोतरी हो गई है। लाकडाऊन के कारण कर्मचारियों व अखबार वितरकों को अलग से भुगतान करना पड रहा है। प्राईवेट बिजनैस बिल्कुल बंद हो गया है। ज्ञापन में कहा गया है कि छोटे समाचार पत्र ही देश की जड़ों तक पहुंचकर लोकतंत्र के सजग प्रहरी की भूमिका निभा रहे हैं। ऐसे में लोकतंत्र के इस चौथे स्तंभ पर अस्तित्व खत्म होने  का खतरा लोकतंत्र के लिए अच्छे संकेत नहीं है।  कोरोना जैसी महामारी के दौर में सबसे ज्यादा नुक्सान छोटे व मंझोले समाचार पत्रों को हो रहा है। ज्ञापन में सरकारों से आग्रह किया गया है कि लोकतंत्र के इस प्रमुख स्तंभ को बचाने के लिए छोटे व मंझोले समाचार पत्रों को रोजाना एक पृष्ठ का विज्ञापन जारी किया जावे, जो कोरोनासे लड़ने के लिए जनता को जागरूक करने व सरकारी प्रयासों व नीतियो को जन जन तक पहुँचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सके। शर्मा के अनुसार इससे सरकारी प्रयासों व कोरोना से बचाव की भी जानकारी आम जन तक पहुंच सकेगी, व लोकतंत्र के प्रमुख स्तंभ को भी बचाने में कारगर साबित होगा।  

पीडि़त इलाकों के लोगों को राहत देने की मांग 

बीकानेर, (samacharseva.in)। लोक जनशक्ति पार्टी के जिला अध्यक्ष रमजान मुगल ने सीएम को ऑनलाईन ज्ञापन देकर बीकानेर शहर के कर्फयू और महा कर्फयू वाले इलाकों के हालातों की समीक्षा कर राहत देने की मांग की है।

ज्ञापन में बताया गया है कि महा कर्फयू और कर्फयू के दौरान प्रभावित इलाकों में राशन, दूध और दवाओं सरीखी जरूरी सुविधाएं मुहैया कराने के पुख्ता बंदोबश्त नहीं किये गये। इसके कारण दोनों इलाको के लोगों को खासी पीड़ा भोगनी पड़ रही है। दोनों इलाकों में कोरोना संक्रमण अब लगभग खत्म हो गया है। पिछले दो सप्ताह से इन इलाकों में कोरोना का कोई नया केस सामने नहीं आया है। इसके बावजूद भी जिला प्रशासन की ओर से महाकर्फयू और कर्फयूगस्त इलाकों के उपजे हालातों की समीक्षा कर राहत नहीं दी जा रही है।

शहर के ठंठेरो का मौहल्ला,राणीसर बास,कोतवाली इलाके समेत कफ्र्यू प्रभावित मौहल्लों में दूध और सब्जियों की भारी किल्लत हो गई है। लोगों के सामने बड़ा संकट खड़ा हो गया है। सूखा राशन सप्लाई करने वाली गाडिय़ा इलाकों में आती हैं तो पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर कुछ लोगों को किट देकर लौट जाती हैं। इससे बड़ी संख्या में लोग खाली हाथ ही लौट रहे हैं।  

कर्फयू क्षेत्र में तैनात अधिकारी की बिगडी तबीयत

बीकानेर, (samacharseva.in)। नया शहर थाना इलाके के कफ्र्यूग्रस्त इलाकों में निगरानी के लिये तैनात सहायक सैक्टर अधिकारी जगदीश पूनिया की शनिवार की दोपहर गर्मी के कारण अचानक तबीयत बिगड़ गई। पूनिया को तुरंत पीबीएम होस्पीटल में भर्ती कराया गया।

इस घटना की जानकारी मिलने पर कलक्‍टर कुमार पाल गौतम ने भी अस्‍पताल पहुंचकर पूनिया की खैरियत पूछी। जानकारी के अनुसार कृषि विभाग के सहायक उप निदेशक जगदीश पूनिया को जिला प्रशासन की ओर से नया शहर के कफ्र्यू ग्रस्त इलाके में सहायक सैक्टर अधिकारी लगाया गया था। वे शनिवार दोपहर स्थिति का जायजा लेने के लिये निकले अचानक तबीयत बिगडऩे पर इलाके में तैनात पुलिस कर्मियों ने उन्हे संभाला और पीबीएम होस्पीटल पहुंचाया।

चिकित्सकों के मुताबिक शूगर बढने के कारण उनकी तबीयत बिगड़ी थी। अब सुधार है।

वार्ड पाषर्द ने लगाया राशन वितरण में धांधली का आरोप 

 बीकानेर, (samacharseva.in)नगर निगम के वार्ड नंबर चार के पार्षद हरिओम कड़ेला ने मुख्‍यमंत्री गहलोत को ज्ञापन भेजकर वार्ड में राशन वितरण में हो रही धांधली को रोकने की मांग की है। ज्ञापन में बताया गया है कि उनके वार्ड में जरूरतमंद लोगों को राशन सामग्री भी नहीं दी जा रही है। कांग्रेस के पदाधिकारी केवल चुनिंदा परिवारों को राशन दे रहे हैं। भाजपा पार्षदों की ओर से चयनित जरूरतमंद परिवारों को अनदेखा किया जा रहा है। शुक्रवार को जारी 138 लोगों की सूची में कई सक्षम परिवारों को भी राशन सामग्री बांटी गई।

 माहे रमजान में व्यवस्थाएं माकूल रखने की मांग 

 बीकानेर, (samacharseva.in)शहर काजी मुस्ताक अहमद, पूर्व महापौर मकसूद अहमद, हाफिज फरमान अली, हाफिज शाहनवाज हुसेन जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम से मुलाकात कर माहे रमजान का मुबारक महीने मे पुरे शहर मे लाईट,पानी,बिजली, सफाई की व्यवस्था माकूल रखने की मांग की है। शिष्टमंडल के प्रतिनिधियों ने कलेक्टर को अवगत कराया है कि रमजान मे मुस्लिम बहुल्य कफ्र्यू एवं लॉकडाउन वाले इलाकों में दुध,सब्जी, फ्रुट व राशन सामग्री उचित मुल्य पर  साय: 3 से 7 बजे  तक व्यवस्था रखी जाये तथा तमाम मस्जिदो के इमामो को कोरोना वायरस सम्बंधित  राज्य सरकार या जिला प्रशासन के आदेश की सुचना लिखित मे दी जाऐ । जहां कोरोना के मरीज पोजिटिव नही है वहां कफ्र्यू और लॉकडाउन के हालातों की समीक्षा कर राहत दी जाये तथा रोजेदारों के साथ पुलिस नरम रवैया रखे। 

अपराध / दुर्घटना समाचार

अफीम के दूध के साथ दो को पकडा

बीकानेर, (samacharseva.in)कोलायत थाना पुलिस ने अवैध रूप से अफीम दूध रखने के आरोप में दो लोगों मीठढिया निवासी हनुमान बिश्नोई उर्फ करणराज पुत्र सुल्तान राम तथा फूलासर निवासी दिनेश बिश्नोई पुत्र रामचन्द्र को गिरफतार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 100 ग्राम अफीम का दूध भी बरामद किया है।थानाधिकारी विकास बिश्नोई ने बताया कि शुक्रवार देर रात्रि को उदट फांटा एनएच-11 नोखड़ा पर नाकाबंदी की गई। इसी दौरान उदट की तरफ से एक मोटरसाइकिल आई, जिस पर दोनों आरोपी सवार थे। पुलिस ने बाइक को रूकवाकर दोनों की तलाशी ली तो उनके पास 100 ग्राम अवैध अफीम दूध बरामद हुआ। पुलिस ने तुरंत गिरफ्तार प्रकरण दर्ज किया। प्रकरण की जांच गजनेर एसएचओ द्वारा की जा रही है।

संपर्क पोर्टल पर झूठी शिकायत करने वाले पर मामला दर्ज

बीकानेर, (samacharseva.in)खाजूवाला थाना पुलिस ने संपर्क पोर्टल पर कालाबाजारी की झूठी शिकायतें दर्ज कराने के आरोप मेंखाजूवाना निवासी मानसिंह ताखर के खिलाफ मामला दर्ज किया है। खाजूवाला में चक 8 केजेडी के पटवारी दीवानचंद पुत्र जीतराम ने पुलिस को बताया कि आरोपी मानसिंह ताखर ने लॉकडाउन के दौरान बार-बार संपर्क पोर्टल पर कालाबाजारी की झूठी शिकायत दर्ज करवाई। जांच में सभी शिकायतें झूठी निकली। परिवादी पटवारी के अनुसार आरोपी ने आपदा की घड़ी में झूठी शिकायतें दर्ज करवाकर प्रशासन को गुमराह करने व सरकारी अधिकारी-कर्मचारियों का समय खराब करने का काम किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।

खाजूवाला में अवैध शराब जप्‍त, तीन गिरफतार

बीकानेर, (samacharseva.in)खाजूवाला थाना पुलिस ने शुक्रवार की रात को दो अलग-अलग कार्रवाई कर 10 लीटर हथकड़ शराब बरामद की है। पुलिस ने इन मामलों में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दो मोटरसाइकिलें भी जप्‍त की हैं। थानाधिकारी विक्रमसिंह ने बताया कि क्षेत्र में 3 केएलडी के पास 10 लीटर हथकड़ शराब के साथ 2 केएलडी निवासी मनोज स्वामी, 365 हैड निवासी मुकेश स्वामी व माणक कुम्हार को गिरफ्तार किया। उन्‍होंने बताया कि ये तीनों आरोपी दो अलग-अलग बाइक पर सवार थे। दोनों बाइकों पर 5-5 लीटर के जरिकनों में हथकड़ शराब भरी हुई थी। मामले की जांच की जा रही है।

आबकारी पुलिस ने जप्‍त की 80 पेटी देशी शराब

बीकानेर, (samacharseva.in)आबकारी थाना पुलिस ने बंग्लागनर स्थित शंकरलाल ज्याणी के घर छापा मारकर देशी शराब की 80 पेटिया बरामद की हैं। कार्रवाई के दौरान अवैध रूप से अपने यहां शराब रखने का आरोपी शंकर लाल भाग गया। बरामद 80 पेटियों में कुल 3840 पव्‍वे देशी शराब के मिले। जिला आबकारी अधिकारी भवानी सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई है।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!