×

कांग्रेस में किस्सा कुर्सी का – कुर्सी छिनी तो उबल पड़े गोविन्द मेघवाल, कुर्सी पाने वाला बोला मैं अध्यक्ष हूं

kissa kursi ka

बीकानेर, (समाचार सेवा)। कांग्रेस में किस्सा कुर्सी का – कुर्सी छिनी तो उबल पड़े गोविन्द मेघवाल, कुर्सी पाने वाला बोला मैं अध्यक्ष हूं। भारत बंद के संबंध में रविवार को शहर कांग्रेस की ओर से बुलाई प्रेस वार्ता किस्सा कूर्सी का बनकर रह गई।

यहां प्रेस के सामने बैठने के लिये लगाई गई कुर्सियों में से एक कूर्सी पर जमे बैठे पूर्व संसदीय सचिव गोविन्दराम मेघवाल को उठा कर वहां देहात कांग्रेस के अध्यक्ष महेन्द्र सेन गहलोत को बिठाया गया तो गोविन्द मेघवाल तैश में आ गए।

govind-283x300 कांग्रेस में किस्सा कुर्सी का - कुर्सी छिनी तो उबल पड़े गोविन्द मेघवाल,  कुर्सी पाने वाला बोला मैं अध्यक्ष हूं

गोविन्द ने कहा कि वे पार्टी के सीनियर नेता डॉ. बी. कल्ला, वीरेन्द्र बेनीवाल आदि के लिये कुर्सी छोड़ सकते हैं मगर महेन्द्र गहलोत जैसे जूनियर के लिये।

वहीं महेन्द्र सेन गहलोत का तर्क था कि वे देहात कांग्रेस के अध्यख हैं इसी हैसियत से प्रेसवार्ता में बैठे हैं।  इस मामले को लेकर पार्टी के आला पदाधिकारियों और मीडियाकर्मियों के सामने पूर्व संसदीय सचिव गोविन्दराम मेघवाल और जिला देहात अध्यक्ष महेन्द्र गहलोत के बीच हुई बहस चलती रही।

जानकारी में रहे कि कांग्रेस की ओर से सोमवार 10 सितंबर को भारत बंद के आव्हान किया गया है। इस संबंध में रविवार को सर्किट हाउस में प्रेसवार्ता आयोजित की गई थी।

कभी भाजपा राज में संसदीय सचिव रहे तथा वर्तमान के कांग्रेसी नेता गोविन्दराम मेघवाल की इस आपसी बहस ने मीडिया को चटपटी खबर दे दी।

जानकारी के अनुसार सर्किट हाउस में  मीडिया के पहुंचने से पहले वहां पार्टी की नेता रेहाना रियाज, गोविन्दराम मेघवाल, यशपाल गहलोत आदि पहले से ही मौजूद थे।

जब वहां कांग्रेस नेता भरतराम मेघवाल और डॉ. बीडी कल्ला सर्किट हाउस पहुंचे तो रेहाना रियाज और यशपाल गहलोत ने भरत मेघवाल व डॉ. कल्ला को अपनी कुर्सियां दे दी।

इसी बीच वहां मौजूद एक कांग्रेस पदाधिकारी ने गोविन्दराम मेघवाल को कुर्सी पर से उठवाकर वहां देहात कांग्रेस के अध्यक्ष महेन्द्र सेन गहलोत को बिठा दिया।

गोविन्द मेघवाल अपनी कुर्सी पर महेन्द्र गहलोत को बिठाते देख आपे से बाहर हो गए। उन्होंने वरिष्ठ नेताओं व प्रेस की मौजूदगी की परवाह किए बगैर तेश में आकर कहा,

‘मैं प्रभारी के लिए कुर्सी छोड़ सकता हूं, डॉ. कल्ला, वीरेन्द्र बेनीवाल के लिए कुर्सी छोड़ सकता हूं लेकिन जिलाध्यक्ष मुझसे बड़ा नहीं है। जब वरिष्ठ नेताओं ने समझाने की कोशिश की तो मेघवाल ने कहा कि इतना हल्का मत बनाइये। महेन्द्र तो जूनियर है।’

वहीं महेंद्र गहलोत ने कहा कि मैं पार्टी का जिलाध्यक्ष हूं पर गोविन्द मेघवाल का गुस्सा जारी रहा।

बाद में  सभी ने मेघवाल को मनाकर शांत किया और उनके लिए वहीं पास में ही कुर्सी लगवाई। वैसे यह बात किसी से छुपी नहीं है कि कांग्रेस में गुटबाजी के चलते ऐसे नजारे कई बार घटित होते हैं कुछ सामने आ जाते हैं अधिकांश दब जाते हैं।

हां बीकानेर में देहात कांग्रेस अध्यक्ष महेन्द्र गहलोत को नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी के गुट का माने जाता है। गोविन्द मेघवाल व रामेश्वर डूडी के खट्टे मीठे रिश्ते काफी पुराने भी हैं।

नोखा में दोनों कई बार आमने सामने हो चुके हैं। हर बार डूडी अपनी रणनीति से मेघवाल को पटकनी देते रहे हैं।

देखना दिलचस्प होगा कि किस्सा कुर्सी का बीकानेर की राजनीति में आगे क्या गुल खिलाता है।

कांग्रेस ने भारत बंद के लिये गठित की टीमें

बीकानेर, (समाचार सेवा)। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा सोमवार 10 सितम्बर को बुलाये गए बन्द को लेकर बीकानेर बन्द के लिए शहर जिला कांग्रेस ने अपनी तैयारी पूर्ण कर ली है।

शहर कांग्रेस के अनुसार आवश्यक सेवाओ को छोड़कर सम्पूर्ण बीकानेर बन्द रहेगा। बन्द की व्यापक रणनीति   बनाते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत ने रविवार को अलग अलग क्षेत्रो के लिए 20 टीमे गठित की जो अलसुबह से ही बन्द के लिए अपने अपने क्षेत्रों में अपने साथियों के साथ मुस्तेद रहेंगे और भारत बंद में सहयोग करेंगे।

बन्द के दौरान सोमवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता काजी निजामुदीन भूपेंद्र हुड्डा भी बीकानेर आएंगे। भारत बंद के संदर्भ में रविवार को जिला कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत ने बीकानेर के सभी क्षेत्रों के व्यापारिक संगठनों से बात कर बीकानेर बन्द को लेकर समर्थन की अपील की।

कांग्रेस के अनुसार सभी व्यापारिक संगठनो ने बन्द में अपना पूर्ण सहयोग देने और समर्थन देने की घोषणा की है।

गहलोत ने बताया कि जिला उद्योग संघ बीकानेर,  न्यू व्यापार एसोसियेशन, व्यापार मंडल, के.ई.एम रोड व्यापार मंडल, तोलियासर भैरूजी गली, स्टेशन रोड व्यापार मंडल, खजांची मार्केट, जैन मार्केट, कोटगेट, दाऊजी रोड व्यापर मंडल, ठंठेरा बाजार,

जस्सूसर गेट, मोहता चौक, सराफा बाजार तेलीवाड़ा, गंगाशहर, भीनासर, रामपुरा व्यापर मंडल सहित सामाजिक संगठनों शिक्षक संघो ने भी बन्द को समर्थन दिया है।

कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत और कांग्रेसजनों ने सभी निजी विद्यालयों को बंद में सहयोग की अपील की।

विचारों की समानता से ही सुखी रह सकता है समाज : डॉ. वत्सला

9BKN-PH-1-300x171 कांग्रेस में किस्सा कुर्सी का - कुर्सी छिनी तो उबल पड़े गोविन्द मेघवाल,  कुर्सी पाने वाला बोला मैं अध्यक्ष हूं
बीकानेर में व्यापार उद्योग मंडल कार्यालय में कहानी पाठ करते राजाराम स्वर्णकार व सीमा भाटी।

बीकानेर, (समाचार सेवा)। वरिष्ठ साहित्यकार डॉ वत्सला पाण्डे ने कहा कि समाज के लोगो में विचारों की समानता होने से ही समाज सुखी रह सकता है।

डॉ. पाण्डे रविवार को बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल सभागार में मुक्ति संस्था की ओर से आयोजित तीसरे कहानी पाठ आयोजन की अध्यक्षता कर रही थीं।

उन्होंने कहा कि एक कहानीकार कहानी के माध्यम से समाज की वर्तमान व्यवस्था पर चोट करता है। कहानीकार का मन्तव्य स्पष्ट है कि समाज में सकारात्मक सोच हो तभी छोटी बात को बड़ा विस्तार देने का काम हो सकता है। वरिष्ठ साहित्यकार बुलाकी शर्मा ने कहा कि कहानी पाठकों की सर्वाधिक प्रिय विधा है और वे आज  भी सबसे पहले कहानी पढ़ना चाहते हैं।

ऐसे में कहानी से पाठकों को जोड़े रखने के लिए उसमें कथात्मक का होना बहुत जरूरी है। केवल शैल्पिक कौशल आलोचकों का ध्यान आकर्षित कर सकता है किंतु अधिकांश पाठको को ऐसी कहानियां कम पसंद आती हैं।

साहित्यकार नदीम अहमद नदीम ने कहा कि कहानी फैसला औरत की विवशता ओर पीड़ा को शब्द देती वो कहानी है जो स्त्री सशक्तिकरण, समता मूलक समाज, स्त्री पुरुष बराबरी जैसे भारी भरकम शब्दो को ही संवेदना के कठघरे में खड़ा करके वास्तविक ओर कल्पना के अंतर की मांग करती है।

कार्यक्रम के प्रारंभ में मुक्ति संस्था के सचिव कवि-कथाकार राजेन्द्र जोशी ने कहा कि कहानी समाज के सम्मुख अपनी बात रखने का सबसे सशक्त माध्यम है। उन्होंने कहा कि साहित्य की लोकप्रिय विद्या कहानी होने के बावजूद भी कहानी पाठ के आयोजन बहुत कम होते है।

जोशी ने कहा कि वर्ष भर चलने वाले कहानी पाठ के आयोजन उपरांत पढ़ी जाने वाली कहानियों का संग्रह प्रकाशित करवाया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन डॉ .रेणुका व्यास ने किया। इसरार हसन कादरी ने आभार जताया।

राजाराम स्वर्णकार ने किया थनै कांई बळत कहानी का वाचन

कार्यक्रम में वरिष्ठ साहित्यकार राजाराम स्वर्णकार ने थनै कांई बळत राजस्थानी कहानी का वाचन किया।

राजाराम स्वर्णकार की  राजस्थानी कहानी पर त्वरित प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए शोधार्थी  डॉ नमामी शंकर आचार्य ने कहाँ कि राजाराम जी की कहानी  थनै कांई बळत है? में सरकारी महकमों में किस प्रकार से एक ऊर्जावान युवा को अफसरशाही अपने आगोश में लेकर उसकी कर्तव्यनिष्ठा को दबा देती है,

इसका घिनौना रूप लेखक ने पाठकों के सामने रखा है। डॉ आचार्य ने कहा कि इस कहानी में आज के युवा की पीझ और उसकी असमर्थता को उजागर किया गया है जो चाहकर भी अपने कर्मपथ पर चल नहीं सकता।

स्वर्णकार की कहानी के संबंध में साहित्यकार बुलाकी शर्मा ने कहा कि राजाराम स्वर्णकार की  कहानी में शिल्प के निर्वाह के साथ कथानक होने से पाठक के मर्म को छूती हैं।

उन्होंने कहा कि राजाराम स्वर्णकार की राजस्थानी  कहानी चार दशक पहले लिखी गई। शर्मा ने कहा कि  राजाराम की कहानी में वर्णनात्मकता अधिक है।

सीमा भाटी ने किया पैसला कहानी का वाचन

रविवार को हुए कहानी पाठ आयोजन में कथाकार सीमा भाटी ने हिन्दी की कहानी  फैसला का वाचन किया।

गोष्ठी में पठित सीमा भाटी की कहानी के संबंध में वरिष्ठ साहित्यकार बुलाकी शर्मा ने कहा कि सीमा भाटी की कहानी में शिल्प के निर्वाह के साथ कथानक होने से कहानी पाठकों के मर्म को छूती हैं।

उन्होंने कहा कि कथाकार सीमा भाटी की वर्तमान में लिखी गई कहानी को सुनते हम  कहानियों में समय के साथ आ रहे परिवर्तनों को देख सकते हैं।

शर्मा ने कहा कि सीमा भाटी की कहानी में नारी मन के भावों की गहराई से पड़ताल की गई है। उन्होंने कहा कि ये कहानियां हमारे शहर की शानदार और गंभीर कथा यात्रा की साख भरती हैं।

नागणेचेजी मंदिर परिसर में किया पौधरोपण

9BKN-PH-2-297x300 कांग्रेस में किस्सा कुर्सी का - कुर्सी छिनी तो उबल पड़े गोविन्द मेघवाल,  कुर्सी पाने वाला बोला मैं अध्यक्ष हूं
बीकानेर के श्री नागणेचीजी देवी मंदिर परिसर में पौधे रोपते महापौर नारायण चौपड़ा।

बीकानेर, (समाचार सेवा)। श्री नागणेचेजी सेवा समिति की ओर से रविवार को नागणेचेजी मंदिर परिसर में पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में महापौर नारायण चौपड़ा, भाजपा नेता युधिष्ठिर सिंह भाटी, क्षेत्र के पार्षद जमनालाल गजरा, भाजपा युवा नेता भूपेन्द्र शर्मा, समिति अध्यक्ष उम्मेदसिंह, उपाध्यक्ष भवानीसिंह, मोहन चौधरी, विजय सिंह, प्रताप सिंह, महेश माथुर, नवीन, नरसिंह हर्ष, लक्ष्मण मोदी आदि उपस्थित रहे। समिति सचिव हरिसिंह राठौड़ ने बताया कि मंदिर की भूमि पर समिति की ओर से पार्क विकसित किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि समिति की ओर से लगाए गए इन पौधों के संरक्षण और देखभाल के लिए कई कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी भी सौंपी गई हैं।

राठौड़ ने बताया कि ये पार्क मंदिर में आने वाले दर्शनार्थियों और आमजन के लिए उपलब्ध रहेगा।

डूंगर कॉलेज का बैडमिन्टन एवं शतरंज में सुयश

9BKN-PH-3-300x171 कांग्रेस में किस्सा कुर्सी का - कुर्सी छिनी तो उबल पड़े गोविन्द मेघवाल,  कुर्सी पाने वाला बोला मैं अध्यक्ष हूं
बीकानेर के डूंगर कॉलेज में बेडमिंटन के विजेता खिलाड़ी कॉलेज स्टाफ के साथ।

बीकानेर, (समाचार सेवा)। राजकीय डूंगर महाविद्यालय के खिलाड़ियों ने   महाराजा गंगा सिंह  विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित अर्न्तमहाविद्यालयी खेलकूद प्रतियोगिता में बैडमिन्टन एवं शंतरज में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

खेलकूद निदेशक डॉ. बजरंग सिंह राठौड़ ने बताया कि चार सितम्बर को आयोजित बैडमिन्टन प्रतियोगिता में प्रांकुश कश्यप, राहुल, नयन, धनपत तथा मोहम्मद अदनान की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

डॉ. राठौड़ ने बताया कि इनमें से प्रांकुश कश्यप तथा राहुल खत्री को पश्चिमी जोन की टीम मे चयन हुआ है।  साथ ही प्रांकुश कश्यप का विश्वविद्यालय की टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है।

शतरंज टीम के मैनेजर व कोच डॉ. अरविन्द शर्मा ने बताया कि सात सितम्बर को हनुमानगढ़ में आयोजित शतरंज प्रतियोगिता में डूंगर कॉलेज की टीम के  पंकज व्यास, अमन कुमार, राहुल व्यास, वीरेन्द्र सिंह एवं पवन कुमार ने लगातार तीसरी बार प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

डॉ. शर्मा ने बताया कि इनमें से राहुल व्यास व अमर कुमार झा का विश्वविद्यालय टीम में चयन किया गया है। प्राचार्य डॉ. सतीश कौशिकने कहा कि महाविद्यालय के विद्यार्थी शिक्षण के साथ ही खेल के क्षेत्र में भी अग्रसर हो रहें हैं।

शिक्षा के साथ प्रयोगवादी सोच की जरूरत – डॉ प्रीति

9BKN-PH-4-300x167 कांग्रेस में किस्सा कुर्सी का - कुर्सी छिनी तो उबल पड़े गोविन्द मेघवाल,  कुर्सी पाने वाला बोला मैं अध्यक्ष हूं
बीकानेर के बारह गुवाड़ स्कूल में आयोजित समारोह को संबोधित करते अतिथि।

बीकानेर, (समाचार सेवा)। विश्व साक्षरता दिवस पर  बारहगवाड़ बालिका माध्यमिक विद्यालय में समारोह आयोजित किया गया। समारोह में विद्यार्थियोंको प्रोत्साहन स्वरूप  शिक्षण सामग्री भेंट की गई।

होनहार बच्चों को इनाम स्वरूप गेम्स व घड़ी दे कर प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में डॉ प्रीति गुप्ता ने कहा कि साक्षरता सीखने और कौशल विकास के बीच पुल को हटाने के लिए टेक्निकल साक्षरता जरूरी है।

श्री दिव्य आयु हैल्थ ट्रस्ट द्वारा आयोजित समारोह में ट्रस्ट अध्य्क्ष डॉ प्रीति गुप्ता ने कहा  कि आज शिक्षा व्यवस्था में प्रयोगवादी सोच को विकसित करना जरूरी है व  सरकारी योजनाओं की धरातल पर चेकिंग की कमी है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की प्रदेश प्रभारी  डॉ र्मीना आसोपा ने की। डॉ. आसोपा ने कहा हम पढ़े और लोगो को पढ़ने  के लिए प्रोत्साहित करें।

मुख्य अतिथि डॉ अजय जोशी ने कहा कि हमारे देश मे  थ्योरी तो अच्छे से पढाते है परंतु असल जिंदगी में उसका उपयोग कैसे हो ये समझना जरूरी है।

कार्यक्रम में बैंक ऑफ बड़ोदा के रिटायर्ड प्रबंधक  शिव व्यास,  प्रधानाचार्य व उपशाखा प्राभारी अरविंद पुरोहित ने भी अपने विचार रखे।

पूजा झबक, अनंत श्रीमाली,  ईशा अग्रवाल, व सत्यांनारायन सांखला, सुनीता श्रीमाली, पुष्पा व्यास, शोभा ओझा  आदि शिक्षकगण व सभी बालक बालिकाएं उपस्तिथ थे।

गोशाला में गोसंरक्षण पर किया मंथन 

9BKN-PH-5-253x300 कांग्रेस में किस्सा कुर्सी का - कुर्सी छिनी तो उबल पड़े गोविन्द मेघवाल,  कुर्सी पाने वाला बोला मैं अध्यक्ष हूं
बीकानेर के गजनेर रोड़ स्थित गंगा जुबली गो शाला में गायों को गुड़ खिलाते गोसेवक।

बीकानेर, (समाचार सेवा)। गजनेर रोड़ स्थित गंगा जुबली गो शाला में रविवार को गो संरक्षण विषय पर विचार मंथर हुआ।

इस मौके पर गोसेवक तरूण पारीक ने कहा कि गाय धरती पर देवी-देवताओं का जीवंत स्वरूप है।  उन्होंने कहा कि गायों को केवल गौशालाओं में ना रखकर घरों में भी स्थान देना होगा। योग गुरू दीपक शर्मा ने पंचगव्य के लाभ बताये।

उन्होने गाय के घी को कई बीमारियों में रामबाण बताया। कार्यक्रमू में सभी ने गायों को बचाने का संकल्प लिया। इस मौके पर मनोज सिगड़, दिनेश पुनिया, प्रवीण सोनी, विनीत प्रजापत, अविनाश व्यास, डॉ. अमित पुरोहित मौजुद थे।

कवि चौपाल पर किया वरिष्ठों का सम्मान

9BKN-PH-6-300x151 कांग्रेस में किस्सा कुर्सी का - कुर्सी छिनी तो उबल पड़े गोविन्द मेघवाल,  कुर्सी पाने वाला बोला मैं अध्यक्ष हूं
बीकानेर के कवि चौपाल पर वरिष्ठों का सम्मान करते अतिथि।

बीकानेर, (समाचार सेवा)। सार्दुल स्कूल भ्रमण पथ पर रविवार को हुई राष्टीय कवि चौपाल में कवयित्री श्रीमती प्रमिला गंगल, भाभा एटमिक रिसर्च सेन्टर के सहायक निदेशक रमेशचन्द्र पंत, शिक्षा क्षेत्र से श्रीमती संतोष कच्छावा, वैद्य गोपीचंद प्राणेश मांडण एवं रामेश्वर महेचा का सम्मान किया गया।

समारोह में मुख्य अतिथि नरपत सिंह सांखला, विशिष्ट अतिथि नेमीचंद गहलोत थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार भवानीशंकर व्यास विनोद ने की।

समारोह के प्रारंभ  में नरेश खत्री ने सरस्वती वन्दना की। वली मोहम्मद वली ने राजस्थानी बाल गीत ‘खुब पढूँला सुनाई। पुखराज ने ‘ऐ दिल कुछ तो कर फैसला.., सरदार अली परिहार ने ‘चलता भाई तु.. चलता चल,

बाबूलाल छांगाणी ने ‘ई महगाई रे जमाने पोथी पढना ओखो..‘, लीलाधर सोनी ने ‘नारी नर री खान जकी जग जायो है, नरपत सिंह सांखला ने ‘मैं कविता लिखना जान चुका हूं. वेद्य गोपीचंद प्राणेश ने ‘रक्षा बन्धन पर कविता सुनाई,

श्रीमती प्रमिला गंगल ने ‘गीत बहो मेरे प्रीत बहो, देवी शरण शर्मा ने ‘नेह के अन्तरहीन मैं अम्बर से देख रहा हूं, नेमीचंद गहलोत ने ‘मुझे ऐसा दुल्हा देना भाला भंडारी, सुनाई। रमेश पंत ने अपने विज्ञान क्षेत्र के अनुभव को बांटे।

शकिल मोहम्मद गौर ने ‘‘हाथ में फरसा लटकती, कन्धों पे कमान, महबूब अली ने ‘हमारी रगों में खूल दोड़ता है भारत के लिए,

सरोज भाटी ने ‘माँ में अभी तेरे कोख में हूं, हनुमन्त सिंह गौड ने ‘मुझे आपसे बहतर बताने वालो, के.डी. शर्मा, एच.के. व्यास, धनश्याम सोनी आदि ने अपने विचार रखे। मंच संचालन बाबूलाल छंगाणी व जुगलकिशोर पुरोहित ने किया।

 

विप्र फाउण्डेशन का स्वच्छता अभियान जारी

बीकानेर, (समाचार सेवा)। विप्र फाउण्डेशन बीकानेर व विफा युवा मंच की ओर से शहर के प्रत्येक सार्वजनिक स्थानों पर स्वच्छता एवं वृक्षारोपण अभियान निरंतर चलाया जा रहा है।

रविवार को स्वच्छता अभियान जूनागढ बस स्टैंड के पास स्थित स्वामी विवेकानंद पार्क में चलाया गया।

स्वामी विवेकानंद पार्क गन्दगी से डटा पडा था जहाँ आम व्यक्तियों का आना जाना मुश्किल था ऐसी स्थिति में भंवर पुरोहित के सानिध्य में विफा युवा मंच के जिलाध्यक्ष रवीन्द्र जाजडा सहित प्रदेश उपाध्यक्ष तनुज सारस्वत, अंकुर शुक्ला,

शिवदत्त ओझा, हेमंत सेवग, राहुल पारीक, निशान्त गौड, अनिल पारीक, महेन्द्र बच्छ,अनिल पंचारिया, रवी पारीक, मनोज पंचारिया, पुखराज पाईवाल,  आदि युवाओं ने मिलकर सफाई करके पार्क को पुन: रमणीय स्थल बना दिया।

विफा आईटी सेल संयोजक विनय थानवी ने बताया कि के फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष भंवर पुरोहित के नेतृत्व में विप्र समाज के युवाओं की इस पहल से सर्वसमाज में जागरूकता उत्पन्न हो रही है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता अभियान के ग्यारह चरण पूर्ण होने के पश्चात भी आगामी रविवार को विफा का स्वच्छता अभियान निरंतर जारी रहेगा।

पोषण मेला लगाकर देंगे संतुलित आहार की जानकारी

बीकानेर, (समाचार सेवा)। गर्भवतियों को गुणवत्तापूर्ण प्रसव पूर्व सेवाएँ देने और हाई रिस्क गर्भवतियों की पहचान कर उन्हें सुरक्षित संस्थागत प्रसव की ओर मोड़ने के उद्देश्य से सोमवार 10 सितम्बर को सभी पीएचसी, यूपीएचसी (डिस्पेंसरी), सीएचसी व जिला अस्पताल में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान चलाया जाएगा ।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एल. मीणा ने बताया कि इस माह 9 तारीख को राजकीय अवकाश होने के कारण प्रतिमाह 9 तारीख को मनाए जाने वाले इस अभियान को 10 तारीख को मनाया जाएगा।

उन्होंने बताया कि गर्भवतीमहिलाओं को चिकित्सकों व स्त्रीरोग विशेषज्ञों की देखरेख में प्रसवपूर्व स्वास्थ्य जांच एवं परामर्श की नि:शुल्क सेवाएं उपलब्ध कराई जायेंगी। गर्•ावती के लिए पेट की जांच, खून की जांच, पेशाब की जांच, रक्तचाप, शुगर, रक्तचाप, सोनोग्राफी, वजन की जांच, ऊंचाई, एचआईवी, सिफलिस इत्यादि जांचों

सहित आवश्यक औषधियों की निशुल्क सेवाएं उपलब्ध करायी जायेंगी। प्रतिमाह की भांति इस बार भी निजी गायनेकोलोजिस्ट्स द्वारा नि:शुल्क सेवाएं दी जाएंगी।

लगेगा पोषण मेला

डीपीएम सुशील कुमार ने बताया कि पीएमएसएमए अभियान के साथ समस्त अस्पतालों पर पोषण मेले का आयोजन करते हुए आई गर्भवती व धात्री महिलाओं तथा बच्चों संतुलित आहार, स्तनपान व पोषण की जानकारी दी जाएगी।

कुपोषित बच्चों की पहचान कर आवश्यकतानुसार कुपोषण उपचार केन्द्रों को रेफर भी किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि पूरे देश में सितम्बर माह को पोषण माह के रूप में मनाया जा रहा है।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!