×

बचे हुए कार्य एक सप्ताह में पूरे करें- नम्रता वृष्णि

Complete the remaining work in a week - Namrata Vrishni

NEERAJJOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा) बचे हुए कार्य एक सप्ताह में पूरे करें- नम्रता वृष्णि, बीकानेर में नगर निगम द्वारा स्थानीय निकाय कोटे की पीडब्ल्यूडी द्वारा बनाई गई 90 किलोमीटर सड़कों की रिपेयरिंग का काम पूर्ण करवा दिया है। सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा पेंचवर्क के 48 में से 38 कार्य करवा दिए गए हैं।

यह जानकारी जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि ने शुक्रवार को नगर निगम, यूआईटी और पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में दी। कलक्‍टर ने बताया कि नगर विकास न्यास द्वारा मरम्मत योग्य 35 किलोमीटर में से 21.62 किमी सड़कों को दुरूस्त कर दिया गया है। बीकानेर पूर्व एवं पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में पेंचवर्क के तीन-तीन करोड़ के कार्य दीपावली से पूर्व करवा दिए जाएंगे।

उन्‍होंने बताया कि बचे हुए कार्य को अगले एक सप्ताह में पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं। कलेक्‍टर ने संबंधित अधिकारियों को दीपावली के मद्देनजर शहर की साफ-सफाई, सड़क दुरूस्तीकरण, पार्क एवं सर्कल्स सौंदर्यकरण जैसे कार्य सर्वोच्च प्राथमिकता से करने को कहा। जिला कलक्टर ने नई सड़कें और सर्किल बनाते समय नॉर्म्स के अनुरूप सोक पिट बनाए जाएं।

उन्होंने मुख्य मार्गों पर बची हुई सार्वजनिक दीवारों पर पेंटिंग करवाने, पौधारोपण, पार्कों के रखरखाव आदि के काम मिशन मोड पर करने के लिए निर्देशित किया। साथ ही नगर निगम और नगर विकास न्यास द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में हुए अतिक्रमण चिन्हित करते हुए हन्हें हटाने का अभियान चलाने के निर्देश दिए।

इस दौरान नगर निगम आयुक्त मयंक मनीष, नगर विकास न्यास सचिव डॉ. अपर्णा गुप्ता, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोहन लाल, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता पंकज यादव, ललित ओझा, अधिशाषी अभियंता राजीव गुप्ता आदि मौजूद रहे।

सतर्कता एवं मॉनिटरिंग समिति की बैठक 25 को

NEERAJJOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा) कलक्टर नम्रता वृष्णि की अध्यक्षता में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) नियम के तहत गठित जिला स्तरीय सतर्कता एवं मॉनिटरिंग समिति की बैठक शुक्रवार (25 अक्टूबर) को सांय 4 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित होगी। यह जानकारी सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक एवं सदस्य सचिव एल.डी. पंवार ने दी।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!