एमजीएसयू में सूर्य नमस्कार, योगासन और षट्कर्म की प्रतिस्पर्द्धा 8 को
बीकानेर, (समाचारसेवा)। एमजीएसयू में सूर्य नमस्कार, योगासन और षट्कर्म की प्रतिस्पर्द्धा 8 को, महाराजा गंगासिंह विश्विविद्यालय (एमजीएसयू) और संबद्ध महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं के बीच योगासन और प्राणायाम की प्रतिस्पर्द्धा 8 दिसम्बर को विवि कैंपस स्थित योग विभाग के कैंपस में होगी।
प्रतिस्पर्द्धा की तैयारियों के साथ बाहर से आने वाले विद्यार्थियों के रहने और खाने-पीने की व्यवस्था को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
योग विभाग के निदेशक धर्मेश हरवानी ने बताया कि अब तक बीकानेर, चूरू, सूरतगढ़, गंगानगर और हनुमानगढ़ से 16 टीमों की प्रविष्ठि आ चुकी है और अन्य महाविद्यालयों की टीमें भी अपनी प्रविष्ठि भेज रही है। पंजीकरण की प्रक्रिया जारी है।
प्रतिस्पर्द्धा के दिन तक ऑन स्पॉट पंजीकरण की प्रक्रिया को जारी रखा जाएगा, ताकि कोई खिलाड़ी प्रतियोगिता से वंचित न रह जाए। आयोजन सचिव मेघनाथ ने बताया कि बाहर से आने वाले छात्र-छात्राओं के लिए विश्विविद्यालय परिसर में ही रहने और खाने-पीने की व्यवस्था की जा रही है, ताकि योग विद्याथियों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।
600 रुपए फीस
प्रतिभागियों को प्रतिस्पर्द्धा में भाग लेने के लिए 600 रुपए फीस जमा करानी होगी। जो खिलाड़ी अपनी कॉलेज की टीम के साथ आ रहे हैं, उनका फीस जमा कराने पर पंजीकरण किया जा चुका है। ऑन स्पॉट पंजीकरण में भी यही फीस जमा करवाकर प्रतिस्पर्द्धा में शिरकत की जा सकती है।
सूर्य नमस्कार, योगासन, षट्कर्म
सभी प्रतिभागियों को योग की तीन प्रकार की प्रतिस्पर्द्धाओं में शिरकत करनी होगी। बारह स्टेप का सूर्य नमस्कार, योग के विभिन्न आसनों में दक्षता और षट्कर्म के श्रेष्ठ प्रदर्शन के आधार पर प्रतिभागियों को अंक दिए जाएंगे और इसी आधार पर विजेता घोषित किए जाएंगे।
प्रतिस्पर्द्धा में एकपाद शीर्षासन, अर्ध बध पद्मोत्नासन, नटराजासन, विभक्त पश्विमोत्तासन आदि शामिल होंगे।
Share this content: