×

जल जीवन मिशन की कम प्रगति पर कलेक्‍टर हुए नाराज

Collectors angry over low progress of Jal Jeevan Mission

NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा) जल जीवन मिशन की कम प्रगति पर कलेक्‍टर हुए नाराज, जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने जल जीवन मिशन (जेजेएम) प्रोजेक्ट के तहत किए जा रहे कार्यों की प्रगति कम होने पर नाराजगी प्रकट की है। सोमवार को हुई बैठक में कलेक्‍टर ने जेजेएम कार्यों की समीक्षा की।

इस दौरान उन्होंने कहा कि कार्यों में गुणवत्ता बनाए रखते हुए समयबद्ध रूप से कार्य पूरे  किए जाएं। उन्होंने कहा कि गुणवत्ता के साथ समझौता नहीं हो इसके लिए अधिकारी मॉनिटरिंग करें। सड़क के बीच में कहीं भी पाइपलाइन नहीं डले यह सुनिश्चित किया जाए। समुचित मापदंडों की अनुपालना करवाते हुए आरओडब्ल्यू के दोनों और पाइपलाइन डलवाई जाए।

उन्होंने कहा कि मिशन के तहत जन जागरूकता कार्यों में लगी एजेंसियां पेयजल स्वच्छता और जल संरक्षण के लिए विभिन्न गतिविधियां कर आमजन को जागरूक करने का काम करें। जियो टेकिंग कार्य में भी तेजी लाने के निर्देश दिए गए। बैठक में अधीक्षण अभियंता, वृहद परियोजना शरद माथुर द्वारा मेजर प्रोजेक्ट के तहत चल रहे कार्यों की प्रगति बताई गई।

अधीक्षण अभियंता, वृत बीकानेर  राजेश पुरोहित द्वारा जल जीवन मिशन के तहत चल रहे कार्यों की प्रगति की जानकारी दी। बैठक में वरिष्ठ भू-जल वैज्ञानिक भू-जल विभाग पन्ना लाल गहलोत,  डिस्कॉम अधीक्षण अभियंता राजेन्द्र सिंह मीणा,अधिशाषी अभियंता नफीस अहमद, के.एल डोगरा, नरेश रेगर, जल जीवन मिशन, एम एण्ड ई सलाहकार योगेश बिस्सा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे ।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!