बीएसएफ ने बार्डर से जप्त की 270 करोड की हेरोइन, लाने व पाने वाले फरार
बीकानेर, (समाचार सेवा)। बीएसएफ ने बार्डर से जप्त की 270 करोड की हेरोइन, लाने व पाने वाले फरार, सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने भारत-पाक सीमा की बंदली पोस्ट के पास कार्रवाई करते हुए हेरोईन के 54 पैकेट जप्त किए हैं। जप्त हेरोइन की बाजार कीमत 270 करोड रुपये बताई गई है।
बीएसएफ के अनुसार इस कार्रवाई के दौरान पाकिस्तान से हेरोइन के पैकेट लाने वाले वापस पाकिस्तान भाग गए और भारत में जिन लोगों को ये पैकेट सुपुर्द किए जाने थे वे भी मौके से भागने में कामयाब रहे। बीएसएफ के अधिकारियो ने इन तस्करो का कई किलोमीटर तक पीछा किया लेकिन वे हाथ नहीं आए।
इस मामले में खाजूवाला थाने में अब तक कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है। खाजूवाला सीओ अंजुम कायल के अनुसार इस मामले में अब तक जितनी जानकारी बीएसएफ ने मीडिया को दी है दी है उससे अधिक हम कुछ नहीं बता सकते। यह मामला अभी तक पुलिस के पास नहीं पहुंचा है।
वहीं खाजूवाला थानाधिकारी रमेश सर्वटा ने बताया कि इस मामले में अब तक किसी के खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है। जप्त हेरोईन के पैकेट भी बीएसएफ के पास ही हैं। वहीं बीएसएफ आईजी के अनुसार बीएसएफ की सजगता से पाकिस्तान से भारत में हेरोइन के पैकेट सहित घुसपैठ करने का प्रयास कर रहे दो तस्करों को हेरोइन के 54 पैकेट छोडकर वापस पाकिस्तान भाग जाना पडा।
बीकानेर के खाजूवाला थाना क्षेत्र में भारत-पाक सीमा के पास बंदली पोस्ट पर गुरुवार तडके लगभग ढाई बजे हुए इस घटनाक्रम की जानकारी बीएसएफ आई जी पंकज कुमार ने गुरुवार सुबह मीडिया को देते हुए बतया कि बीएसएफ ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान की तरफ से आ रही करोडों रुपये की हेरोइन को जब्त किया है।
उन्होंने बताया कि गुरुवार तडके पाकिस्तान की सीमा की तरफ से दो तस्कर हेरोइन के 54 पैकेट लेकर आ रहे थे। जानकारी मिलने पर बीएसएफ के जवानों ने इन तस्करो को ललकारा। इसके चलते तस्कर हेरोइन के पैकेट सीमा पर ही छोड़ सीमा पार वापस भाग गए। इस हीरोइन की सप्लाई लेने आए दो भारतीय भी मौके से फरार हो गए।
Share this content: