×

बीकानेर के आकाशवाणी संवाददाता पठान राष्ट्रीयस्तर पर होंगे सम्मानित

AIR correspondent In Bikaner Mohammad Rafiq Pathan

बीकानेर, (samacharseva.in)। बीकानेर में आकाशवाणी के संवाददाता मोहम्मद रफीक पठान को उनके श्रेष्ठ समाचार चयन एवं प्रसारण के लिये राष्ट्रीय स्तर पर नकद ईनाम व प्रामाण-पत्र से सम्‍मानित किया जाएगा।

pathan-300x300 बीकानेर के आकाशवाणी संवाददाता पठान राष्ट्रीयस्तर पर होंगे सम्मानित
AIR correspondent In Bikaner Mohammad Rafiq Pathan

जानकारी के अनुसार प्रसार भारती के न्यूज सर्विस विभाग ने अपने अभिन्न अंग आकाशवाणी के जरिए लॉडाउन अवधि में श्रेष्ठ समाचारों के चयन एवं प्रसारण के लिए आकाशवाणी संवाददाताओं को प्रोत्साहित कर राष्ट्रीय स्तर पर श्रेष्ठ समाचार के लिए पांच संवाददाताओं को सम्मानित करने का निर्णय लिया।

बीकानेर के संवाददाता पठान का नाम भी उसमें शामिल हैं। आकाशवाणी के डिप्टी डायरेक्टर अरुण मोहनन ने आकाशवाणी पर श्रेष्ठ समाचार प्रसारण के लिए चयनित संवाददाताओं की सूची सोमवार को देर शाम जारी की थी।

Bikaner’s AIR correspondent Pathan will be honored on the national level

Bikaner, (samacharseva.in)।  AIR correspondent In Bikaner Mohammad Rafiq Pathan will be honored with a cash prize and a certificate at the national level for his selection and broadcast of the best news.

According to the information, the news service department of Prasar Bharati, through its integral part, decided to honor five reporters for the best news at the national level by encouraging AIR reporters for the selection and broadcasting of the best news during the launch period.

Bikaner’s correspondent Pathan’s name is also included in it. The deputy director of All India Radio, Arun Mohanan, released a list of selected reporters for the best news broadcast on AIR late Monday.

 

 

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!