बीकानेर समाचार सोमवार 4 जनवरी 2021, Bikaner News Monday 4 January 2021
ग्रामीण बैंक में फायरिंग कर लूटे लाखों रुपये
बीकानेर, (samacharseva.in)। बीकानेर समाचार सोमवार 4 जनवरी 2021, नयाशहर थाना क्षेत्र के मुक्ताप्रसाद नगर में स्थित राजस्थान मरुधर ग्रामीण बैंक में सोमवार को कुछ हथियार बंद लुटैरों ने फायरिंग कर साढ़े बारह लाख रुपये की लूट की है। इस वारदात में बैंक का मैनेजर गोली लगने से घायल हो गया है।
घायल बैंक मैनेजर का ट्रोमा सेन्टर में इलाज किया जा रहा है। वारदात के बाद पुलिस ने नाकेबंदी कर दी है।
वारदात की जानकारी मिलने के बाद बीकानेर रेंज के आईजी प्रफुल्ल कुमार, एसपी प्रहलाद सिंह कृष्णिया, एएसपी पवन कुमार मीणा, सीओ सुभाष शर्मा ने वारदात स्थल का मुआयना किया।
नयाशहर थानाधिकारी गोविन्द सिंह चारण ने बताया कि लुटैरों का पता लगाने के लिये बैंक व आसपास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटैज देखे जा रहे हैं।
मुर्गा बने, अनशन किया मगर सरकारी अफसरों के कान पर नहीं रेंग रही जूं
शारीरिक शिक्षक भर्ती 2018 की प्रतिक्षा सूची जारी करने की मांग
बीकानेर, (samacharseva.in)। शारीरिक शिक्षक भर्ती 2018 में शामिल अभ्यर्थियों ने प्रतीक्षा सूची जारी करने की मांग के समर्थन में सोमवार से माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के सामने क्रमिक अनशन शुरू किया है। ये अभ्यर्थी यहां पिछले 23 दिनों से धरने पर बैठे हैं।
परेशान अभ्यर्थी निदेशालय के सामने कभी मुर्गा बनकर प्रदर्शन करते हैं। कभी सडक पर लेट कर प्रदर्शन करते हैं। कभी धरना, क्रमिक अनशन के माध्य्म से अपनी बात निदेशालय के अधिकारियों तक पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं मगर अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई है।
सोमवार को अनशन स्थेल पर तीन अभ्यर्थी गांधी जी के तीन बंदरों के प्रतीक के रूप में कान, मुहं व आंख को बंद कर के भी बैठे। अनशनकारी अभ्यर्थियों का कहना है कि शारीरिक शिक्षक भर्ती 2018 में 99 अभ्यर्थियों ने नौकरी ज्वाइन नहीं की।
भर्ती में नॉन ज्वाइनिंग अभ्यर्थियों की सूची शिक्षा निदेशालय के पास पहुंच चुकी है। शिक्षा निदेशालय दवारा यह सूची राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड को भेजने में उदासीनता बरती जा रही है। यही कारण है कि शारीरिक शिक्षकों की प्रतिक्षा सूची जारी नहीं हो पा रही है। इसी कारण भर्ती में शामिल अभ्यर्थी परेशान हैं।
सरल विशारद, डॉ. मदन सैनी, अशोक माथुर, बाबूसिंह को अभय सम्मान
पत्रकार स्व. अभय प्रकाश भटनागर स्मृति संस्थान बीकानेर
बीकानेर, (samacharseva.in)। टाइम्स ऑफ राजस्थान सप्ताहिक अख़बार के संस्थापक- संपादक, वरिष्ठ पत्रकार स्व. अभय प्रकाश भटनागर की स्मृति में दिया जाने वाला अभय सम्मान बीकानेर पत्रकार अशोक माथुर व बाबू सिंह कच्छाव तथा दो साहित्यकार सरल विशारद व डॉ. मदन सैनी को अर्पित किया जाएगा।
सम्मान आगामी 20 जनवरी 2021 को अर्पित किया जाएगा। यह निर्णय सोमवार को संस्थान की सचिव सरोज भटनागर की अध्यक्षता में ई-तकनीक के माध्यम से हुई बैठक में लिया गया।
मृत पक्षियों के मिलने पर बीकानेर प्रशासन सतर्क
तीन कंट्रोल रूम स्थापित, ग्राम विकास अधिकारियों को भी किया गया पाबंद
बीकानेर, (samacharseva.in)। जिले में कुछ स्थानों पर मृत पक्षियों के सूचना के बाद बर्ड फ्लू की आशंका को ध्यान में रखते हुए जिला कलेक्टर नमित मेहता ने संबंधित विभागों को समन्वय करते हुए ऐसी किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने को कहा है।
कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को हुई बैठक में मेहता ने कहा कि ऐसी सूचना पर ऐसे स्थानों की पहचान करने के साथ-साथ मरे हुए पक्षियों की सैम्पलिंग व उचित निस्तारण के लिए वन, पशुपालन विभाग के साथ-साथ पंचायती राज और चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग उचित समन्वय करते हुए सुनिश्चित करें कि बर्ड फ्लू का संक्रमण मनुष्य तक ना पहुंचे।
कलेक्टर ने बताया कि जिले में पक्षियों (कौआ) की अप्राकृतिक मृत्यु के मद्देनजर 3 कन्ट्रोल रूम स्थापित कर सतर्कता बरती जा रही है। कलक्टर कार्यालय में स्थापित कन्ट्रोल रूम 0151-2226031, पशुपालन विभाग के 0151-2226601 तथा मोबाइल नम्बर 7597419081 है और वन विभाग के 0151-2527901 एवं मोबाईल नम्बर 8955045161 शामिल है।
कलेक्टर ने इस संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए कि क्षेत्र में बर्ड फ्लू की संभावना पाए जाने पर क्षेत्र के लोगों के साथ सावधानी उपाय अपनाने के लिए प्रेरित करें। कलेक्टर ने बताया कि श्रीडूंगरगढ़ व नापासर में मृत पक्षी मिलने की सूचना का विश्लेषण किया जा रहा है।
कलेक्टर ने बताया कि लूणकरणसर श्री डूंगरगढ़ और नापासर में पक्षी मिलने की सूचना के बाद सैंपलिंग की गई है। जिला कलेक्टर प्रशासन ए एच गौरी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
पीपीई किट की व्यवस्था रहे
मेहता ने कहा कि सैंपल लेने वाले कर्मचारी अनिवार्य रूप से पीपीई किट पहनें। निस्तारण् प्रक्रिया में नियोजित कर्मचारियों के भी पीपीई किट, दास्ताने सेनेटाइजर का उपयोग सुनिश्चित हो।
मेहता ने कहा भी कहा कि किसी भी स्थान पर 10 से 20 पक्षी एक साथ अचानक मरने की सूचना मिले तो तुरंत कार्रवाई की जाए।
संबंधित विभाग द्वारा आसपास के क्षेत्र पर नजर रखी जा रही है। उन्होंने कहा कि यदि ऐसा कोई केस आता है तो समय रहते एडवाइजरी करवा दी जाएगी।
बीकानेर, (samacharseva.in)। गंगाशहर क्षेत्र स्थित हनुमान नगर में लगातार पेयजल की किल्लत से परेशान कॉलोनी निवासियों ने सोमवार को जलदाय विभाग के अधिकारियों का घेराव किया।
भाजपा शहर जिला महामंत्री मोहन सुराणा व प्रवक्ता मनीष सोनी की अगुवाई में जलदाय विभाग पहुंचे क्षेत्र के लोगों ने बताया कि सरकारी कार्यालय में मुख्य अभियंता दिलीप गौड़ व अधीक्षण अभियंता दीपक बंसल कोई भी जिम्मेदार अधिकारी नहीं मिला। मौके पर अधिशाषी अभियंता बलवीर से वार्ता की गई।
अधीक्षण अभियंता ने 10 दिन में पानी की लाइन डलवाकर समाधान का आश्वासन दिया। प्रदर्शन में श्रवण सोनी, पवन शर्मा, मुकेश मीणा, दिलीप सिंह, धनराज शर्मा, महेंद्र, अमित, भंवरलाल शर्मा के साथ महिलाएं भी उपस्थित रही।
बीकानेर, (samacharseva.in)। मरूधर बीकाणा महासंघ के का स्रेह मिलन 2021 जयपुर रोड शिविका गार्ड में मनाया गया। संघ के अध्यक्ष श्याम तंवर ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता नेरश चुग ने की। विशेष अतिथि डॉ. सतीश कच्छावा थे।
कार्यक्रम में जोधपुर वार्ड नम्बर 38 के पार्षद राजेशसिंह कच्छावा का सम्मान किया गया। समारोह में कलकता प्रवासी उधोगपति मोहन छंगाणी, पीबीएम अधीक्षक डॉ. सतीश कच्छावा, उद्योगपति हेमन्त डागा, सीए पारस डागा, राजू गोलछा, मक्खन आचार्य, सुरेश भार्गव, नरेन्द्र शर्मा, डॉ. नमित सक्सेना, डॉ. मोहन सारन, डॉ. नरेश भाटिया, राजेन्द्र भार्गव, वैष्णवधाम के ट्रस्ट के अध्यक्ष सुरेश खिवानी, महफूज कोहरी आदि ने सिरकत की।
कृषि विवि सोशल रिसपोंसिबिलिटी के तहत नालबड़ी गांव को लेगा गोद
बीकानेर, (samacharseva.in)। स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय बीकानेर द्वारा यूनिवर्सिटी सोशल रिसपोंसबिलिटी के तहत आगामी दो वर्षों के लिए नाल बड़ी गांव गोद लिया जाएगा।
कुलपति प्रो. आर. पी. सिंह ने सोमवार को इस संबंध में नाल बड़ी का दौरा किया। वे नाल की भूरोलाई तलाई, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तथा ग्राम पंचायत भवन भी पहुंचे।
इस दौरान प्रसार शिक्षा निदेशक डॉ. एस. के. शर्मा, अनुसंधान निदेशक डॉ. प्रकाश सिंह शेखावत, गृह विज्ञान महाविद्यालय की अधिष्ठाता डॉ. विमला डुंकवाल, मोहन सिंह, सुरजाराम, कल्याण सिंह और सुमेर सिंह आदि उपस्थित रहे।
डॉ पंकज केसरिया हिन्दू वाहिनी के प्रदेश उपाध्यक्ष बने
बीकानेर, (samacharseva.in)। बीकानेर शहर के डॉ पंकज कुमार जोशी को केसरिया हिन्दू वाहिनी पंजीकृत उत्तर प्रदेश द्वारा राजस्थान प्रदेश का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
डॉ. जोशी को यह नियुक्ति संस्था के अध्यक्ष पं. अतुल मिश्रा द्वारा दी गई है। डॉ. जोशी इसी संस्था के बीकानेर जिला अध्यक्ष के पद पर भी रह चुके हैं।
गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित
बीकानेर, (samacharseva.in)। गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी बैठक सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। बैठक में कलेक्टर नमित मेहता ने बताया कि गणतंत्र दिवस पर बीकानेर में सभी प्रमुख स्थानों पर रंगीन रोशनी की जाएगी तथा पूर्व संध्या पर रविंद्र रंगमंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
मुख्य समारोह राजकीय डॉ. करणीसिंह स्टेडियम में प्रात: 9.00 बजे ध्वजारोहण के साथ प्रारंभ होगा। सभी राजकीय कार्यालयों में प्रात: 7.30 से 8.30 बजे तक बजे ध्वजारोहण होगा। कलक्टर ने बताया कि सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए 6 सदस्य एक कमेटी का गठन किया गया है। इसमें अतिरिक्त जिला कलक्टर नगर को प्रभारी तथा उपनिदेशक जनसंपर्क विकास हर्ष को संयोजक नियुक्त किया गया है।
समिति में सचिव नगर विकास न्यास,जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक व प्रारंभिक) तथा सहायक निदेशक पर्यटन को शामिल किया गया है। सांस्कृतिक संध्या 25 जनवरी को सायं 5.30 बजे से 7.30 बजे तक होगी।
पुरस्कार के लिए 20 तक होंगे आवेदन
गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में उल्लेखनीय कार्य करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया जाएगा। इसके लिये 20 जनवरी तक आवेदन प्रस्तुत किये जा सकेंगे।
फायर सेस टेक्स हटाने की मांग
बीकानेर, (samacharseva.in)। बीकानेर जिला उद्योग संघ व बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल की ओर से राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व स्वायत शासन मंत्री शान्ति धारीवाल को पत्र लिखकर फायर सेस टेक्स हटाने की मांग की।
बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारका प्रसाद पचीसिया व बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के सचिव वीरेंद्र किराडू की ओर से भेजे गए इस पत्र में बताया गया कि राज्य सरकार की और से जनवरी से फायर सेस के नाम से नया कर सभी औद्योगिक व वाणिज्यिक भवनों पर लगाया गया है।
पत्र में कहा गया है कि यह कर 15 मीटर की ऊंचाई तक के भवनों पर 50 रूपये प्रति वर्गमीटर व 15 मीटर से 40 मीटर तक 100 रूपये प्रति वर्गमीटर, 40 से 60 मीटर ऊंची बिल्डिंग पर 150 रूपये प्रति मीटर व 60 मीटर से ऊंची बिल्डिंग पर 200 रूपये प्रति वर्गमीटर है।
इन दरों से गणना करने पर प्रत्येक औद्योगिक भवन पर लाखों रूपये फायर सेस व फायर अनापत्ति प्रमाण पत्र के बनेंगे और साथ ही एक ही मद में दोहरा कर लिया जा रहा है। पत्र में कहा गया है कि वर्तमान में जहां एक और सभी औद्योगिक व व्यापारिक प्रतिष्ठान कोरोना महामारी के कारण आर्थिक हानि से जूझ रहे हैं
ऐसे में एक और नया कर उसी मद में लगाना उचित नहीं है। ऐसे में राज्य सरकार को औद्योगिक व व्यापारिक हितों को ध्यान में रखते हुए यह कर तुरंत प्रभाव से वापस लेकर उद्योग एवं व्यापार को राहत प्रदान की जानी चाहिए।
डूंगर कॉलेज में ज्ञान गंगा कार्यक्रम 11 से
बीकानेर, (samacharseva.in)। राजकीय डूंगर महाविद्यालय में ज्ञान गंगा कार्यक्रम की शुरूआत 11 जनवरी से होगी।
प्राचार्य डॉ. जी.पी.सिंह ने बताया राजकीय महाविद्यालयों में कार्यरत संकाय सदस्यों को उनके विषय में अद्यतन ज्ञान संवर्द्धन, शोध अभिवृत्ति प्रोत्साहन, कक्षा अध्यापन कौशल विकास एवं नवाचार परक शिक्षण को प्रोत्साहित करने के लिये विभाग द्वारा ज्ञान गंगा कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं।
डूंगर महाविद्यालय को प्रदेश में सर्वाधिक कुल सात विषयों में यह कार्यक्रम आयोजित करने की जिम्मेवारी सौंपी गयी है। प्राचार्य ने बताया कि महाविद्यालय में 11 से 16 जनवरी को वनस्पति शास्त्र, 18 से 23 जनवरी को रसायन शास्त्र, 25 से 31 जनवरी को प्राणीशास्त्र एवं 1 से 6 फरवरी तक राजनीति विज्ञान विषय में ये कार्यक्रम आयोजित किये जायेगें।
पूर्व मंत्री भीमसेन चौधरी की जयंती आज
बीकानेर, (samacharseva.in)। पूर्व मंत्री स्व. भीमसेन चौधरी के 97वें जन्म दिवस पर मंगलवार 5 जनवरी को उनके प्रतिमा स्थल ‘‘भीमसेन चौधरी सर्किल बीकानेर’’ पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाएगा।
उरमूल डेयरी बीकानेर के संस्थापक अध्यक्ष, बीकानेर के प्रथम जिला प्रमुख जैसे पदों को सुशोभित करने के साथ-साथ 6 बार विधायक एवं राजस्थान सरकार में पूर्व मंत्री रहे स्व. भीमसेन चौधरी को श्रृद्धासुमन अर्पित करने शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों के प्रबुद्धजन भाग लेंगे।
भीमसेन चौधरी स्मारक समिति द्वारा प्रात: 9:15 बजे उक्त श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाएगा।
अपराध / दुर्घटना समाचार
पवनपुरी में ज्वैलर्स की दुकान से सोने-चांदी का सामान पार
बीकानेर, (samacharseva.in)। व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र में पवनपुरी स्थित एक सोने चांदी की दुकान से अज्ञात चोर सोने चांदी के सामान पार कर ले गया।
दुकान के मालिक श्रीकिशन सोनी पुत्र कन्हैयालाल सोनी ने रविवार दोपहर बाद दर्ज मामले में पुलिस को बताया कि उसका मकान पवनपुरी स्थित करणीनगर में बी-144 है। मकान के आगे ही उसकी सोने चांदी की दुकान है।
परिवादी श्रीकशिन ने बताया कि अज्ञात चोर शनिवार 2 जनवरी की रात से रविवार 3 जनवरी को सुबह 11 बजे के बीच उसकी दुकान से सोने चांदी का सामान चुराकर चंपत हो गया। थानाधिकारी ने बताया कि अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
जांच एएसआई सुगनचंद को को सौंपी गई है।
सेना अस्पताल में इलाज के दौरान सैनिक की मौत
बीकानेर, (samacharseva.in)। मिलट्री आयुध डिपो कानासर में तैनात सैनिक नायक गुरनाम सिंह की रविवार को इलाज के दौरान स्थानीय सैनिक अस्पताल में मौत हो गई।
कानासर में तैनात सैनिक नायक राजेश कुमार ने रविार की रात लगभग पौन आठ बजे बीछवाल थाना पुलिस को रिपोर्ट करते हुए बताया कि सैनिक गुरनाम सिंह की तबियत खराब होने के कारण उसे मिलट्री अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि नायक गुरनाम सिंह कानासर में तैनात था। उसका आर्मी नंबर 4557164 थ। वह सेना की 27 एफएडी में तैनात था। बीछवाल थाना अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच हैड कांस्?टेबल ओम सिंह को दी गई है।
डोली की बजाय अर्थी सजी नई दुल्हन की
बीकानेर, (samacharseva.in)। जिस घर से नवविवाहित दुल्हन की डोली सजकर जानी थी अब वहां दुल्हन की अर्थी सजानी पड़ गई।
कोतवाली थाना क्षेत्र के फारसों के चौक के निवासी महफूज अली की 20 वर्षीय पुत्री फरजाना का निकाह के बाद रविवार को विदाई का कार्यक्रम सदर थाना क्षेत्र स्थित सुभाषपुरा में चल रहा था। इसी दौरान दुल्हन की तबियत बिगड गई।
दुल्हन को तुरंत पीबीएम ले जाया गया। वहां चिकित्सकों ने उसे मरा हुआ घोषित कर दिया। दुल्हन की मौत की खबर परिजनों तक पहुंची तो शादी वाले घर में कोहराम मच गया।
सदर थानाधिकारी व प्रशिक्षु आरपीएस जरैनल सिंह ने मीडिया को बताया कि दुल्हन की मौत पर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू की है।
नाल में 33 किलो अवैध डोडा पोस्तर बरामद
बीकानेर, (samacharseva.in)। नाल थाना पुलिस ने एयरफोर्स चौराहे पर तलाशी के दौरान एक कार से 33 किलो अवैध डोडा पोस्त बरामद किया है। पुलिस ने इस मामले में हनुमानगढ निवासी नरेन्द्र को गिरफ्तार कर उसकी कार जप्त की है।
पुलिस आरोपी से अवैध डोडा पोस्त खरीदने व बेचने के ठिकानों के बारे में पूछताछ कर रही है।
फंदे पर झूलकर की आत्महत्या
बीकानेर, (samacharseva.in)। श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव जैसलसर की रोही में रिड़ी गांव के निवासी धन्नाराम ने पेड पर बनाये फंदे पर झूलकर आत्महत्या कर ली।
घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर धन्नांराम शव को पेड़ से नीचे उतारा। पुलिस ने शव को श्रीडूंगरगढ़ अस्प ताल की मोर्चरी में रखवाया है।
जेल के प्रहरी को जेल में जर्दे की पुड़िया ले जाते पकड़ा
बीकानेर, (samacharseva.in)। जेल प्रशासन ने जेल के ही एक सिपाही चिमनलाल मीना को जेल में कैदियों के लिये जर्दे की पुड़िया ले जाते हुए पकडा है।
जेल अधीक्षक परमिन्दर सिंह ने मीडिया को बताया कि आरोपी जेल प्रहरी मीना के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
Share this content: