बीकानेर समाचार 13 नवंबर 2021 शनिवार
कंगना के खिलाफ मामला दर्ज कराने थाने पहुंचे कांग्रेस के नेता
बीकानेर, (समाचार सेवा)। बीकानेर समाचार 13 नवंबर 2021 शनिवार, सिने अभिनेत्री कंगना के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज कराने के लिये कांग्रेस के कई युवा नेता गंगाशहर थाने पहुंचे। इन नेताओं ने कहा कि हिरोइन कंगना ने 1947 में देश को मिली आजादी को भीख में मिली आजादी बताया है, उसका यह बयान संविधान व देश के स्वतंत्रता सेनानियों की शहादत का अपमान है।
थाने पहुंचे कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल में शहर कांग्रेस के सचिव मनोज चोधरी, जयदीपसिंह जावा, विशनाराम सियाग, हंसराज बिश्नोई, रूपाराम गोदारा शामिल रहे। प्रतिनिधि मंडल ने थानाधिकारी से फ़िल्म अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने को कहा। कंगना ने देश की आजादी के बारे में अपशब्द बोले है।
देश की आजादी के लिए लाखों लोगों ने अपने खून और प्राणों की आहुति देकर देश को आजाद करवाया। इन नेताओं ने राष्ट्रपति से कंगना रनौत को दिया गया पद्म पुरस्कार तुरंत वापस लेने की भी मांग की।
एम रफ़ीक कादरी के गाए गीतों से गूंजा टाऊन हाल
बीकानेर, (समाचार सेवा)। अमन कला केंद्र द्वारा शनिवार को टाऊन हाल में कलाकार एक फनकार अनेक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में गायक एम रफीक कादरी ने प्लेबैक सिंगर मोहम्मद रफी, मुकेश, किशोर कुमार, तलत महमूद हेमंत कुमार, महेंद्र कपूर के गाए गीतों को अपना स्वर देकर टाउनहॉल को गुंजायमान कर दिया।
गोपीका सोनी, गोपा मंडल, रितु सोनगरा, सुमन पवार ने कुछ गानों में गायिका के रूप में कादरी का साथ दिया। यह कार्यक्रम छायाकार एम शाकिर तथा डॉ लाल मोहम्मद मालावत की स्मृति में आयोजित किया गया। गायक कादरी ने कार्यक्रम के दौरान दिल ऐसा किसी ने मेरा तोड़ा, जाएं तो जाएं कहां समझेगा कौन यहां, बेकरार करके हमें यूं न जाइए, होठों से छू लो तुम मेरा गीत अमर कर दो, मैं हूं आदमी सड़क का आदि गीत पेश किये। संस्था के सचिव अनवर अजमेरी ख्वाजा हसन कादरी ने बताया कि कार्यक्रम में डॉ नरेश गोयल, रामरतन धारणियां, एन डी रंगा, डॉ. प्रवीण चतुर्वेदी, डॉ.सीताराम गोठवाल, डॉ. श्याम अग्रवाल, नेमचंद गहलोत, अर्चना थानवी, एडवोकेट घनश्याम सांखला, एम आर मुगल, मो. सदीक चौहान, समुद्र सिंह राठौड़, डॉ हिमांशु दाधिच, रामदेव अग्रवाल, डॉ सुधीर शर्मा, विपिन जैन, संजीव एरन, अशोक सोनी अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
बीकानेर– दिल्ली ट्रेन को निरंतर चलाया जाए – भाजपा
दिल्ली के कोहरे के कारण रेलवे 3 दिसम्बर से बंद कर रहा है बीकानेर-दिल्ली ट्रेन
बीकानेर, (समाचार सेवा)। भारतीय जनता पार्टी के स्थानीय नेताओं ने शनिवार को रेलवे के डीआरएम राजीव श्रीवास्तव से मिलकर बीकानेर से दिल्ली सरायरोहिल्ला गाड़ी संख्या 02458 व दिल्ली सरायरोहिल्ला से बीकानेर गाड़ी संख्या 02457 को निरंतर चालू रखने का आग्रह किया।
इन नेताओं ने बताया कि दिल्ली में कोहरे व पराली के धुएं की वजह से इन ट्रेनों को 3 दिसम्बर से तीन माह के लिए बंद किया जा रहा है। डीआरएम से मिले भाजपा नेताओं में शहर भाजपा महामंत्री मोहन सुराणा, मनीष सोनी, पंकज अग्रवाल, जतिन सहल, विमल पारीक शामिल रहे। इस संबंध में डीआरएम को सौंपे ज्ञापन में भाजपा नेता मोहन सुराणा ने बताया कि दिल्ली में कोहरा व पराली की समस्या पहली बार नही हुई।
ये संमस्या वर्षों से चली आ रही है। पहले कभी इस गाड़ी को बंद नही किया गया। उन्होंने बताया कि दिल्ली से सैंकड़ो गाड़िया प्रतिदिन अन्य राज्यो में चल रही है ऐसे में सिर्फ यही 2 गाड़िया बंद करना न्यायोचित नही है। इस गाड़ी के बंद होने से बीकानेर के व्यापार, आमजन, मजदूर पर सीधा असर पड़ेगा।
कोरोना की वजह से 2 वर्ष हर वर्ग ने बहुत परेशानियों का सामना किया है ऐसे में अगर ये ट्रेन बंद हुई तो व्यापार पर सीधा असर पड़ेगा और प्रतिकूल असर पड़ेगा। मोहन सुराणा ने कहा इस विषय को लेकर बीकानेर सांसद एंव केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल से बात हुई। उन्होंने कहा रेल मंत्री से बात कर ट्रेन निरन्तर रखवाने का प्रयास किया जाएगा।
कलक्टर ने किया हेरिटेज रूट का पैदल मुआयना
बीकानेर, 13 नवंबर। कलेक्टर एवं नगर विकास न्यास अध्यक्ष नमित मेहता ने शनिवार सुबह हेरिटेज रूट का पैदल मुआयना किया। कलेक्टर सिटी कोतवाली से नगर विकास न्यास और नगर निगम के अधिकारियों के साथ पैदल निकले और रामपुरिया हवेलियां, गोलछा चौक, भुजिया बाजार होते हुए लक्ष्मीनाथ मंदिर पहुंचे।
इस दौरान उन्होंने कहा कि ‘हेरिटेज रूट’ का ‘हेरिटेज लुक’ बरकरार रहे, यह सुनिश्चित किया जाए। हेरिटेज रूट में क्षतिग्रस्त सड़कों, ड्रेनेज, सार्वजनिक प्रकाश व्यवस्था तथा साफ-सफाई व्यवस्था को प्राथमिकता से दुरुस्त रखा जाए। कलक्टर ने हेरिटेज रूट में आने वाली हवेलियों को बीकानेर की धरोहर बताया और कहा कि सभी हवेलियों के आगे इनके निर्माण का समय, दीवारों पर हुई कलाकारी की शैली और अन्य विशेषताओं से सम्बंधित बोर्ड लगाएं।
इसके साथ ही रूट में आने वाले सभी चौक-मोहल्लों की जानकारी देने वाले पत्थर के आकर्षक साइनेज भी लगाए जाएं। उन्होंने कहा कि रूट के सभी दुकानदारों से समन्वय करते हुए दुकानों के आगे के साइनेज एक रूपता के साथ बनवाए जाएं।
कलक्टर ने लक्ष्मीनाथ मंदिर के पास बने पुराने पुल को दुरुस्त कराने के लिये नगर निगम आयुक्त को निर्देशित किया। उन्होंने लक्ष्मीनाथ मंदिर परिसर में बने गणेश मंदिर की क्षतिग्रस्त दीवार को ठीक करवाने को भी कहा। इस दौरान निगम आयुक्त अभिषेक खन्ना, नगर विकास न्यास सचिव नरेंद्र सिंह पुरोहित, न्यास के अधीक्षण अभियंता राजीव गुप्ता सहित अन्य अभियन्ता मौजूद रहे।
गाँवों में देंगे सुपर स्पेशियलिटी सेवाएं : मेहता
बीकानेर की 367 ग्राम पंचायतों व तहसीलों पर 31 मार्च तक लगेंगे चिरंजीवी शिविर
बीकानेर, (समाचार सेवा)। मुख्यमंत्री निरोगी राजस्थान चिरंजीवी स्वास्थ्य शिविरों में पहली बार ग्राम स्तर पर सुपर स्पेशलिटी चिकित्सा सेवाएं दी जाएंगी, ग्रामीण जन को चाहिए कि वे इनका भरपूर लाभ उठाएं।
ऐसे महत्वाकांक्षी शिविरों के लिए स्वास्थ्य विभाग तैयारियां भी अभूतपूर्व करें। यह कहना था जिला कलेक्टर नमित मेहता का, वे शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य शिविरों की तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे। चिरंजीवी शिविरों का जिला स्तरीय शुभारंभ रविवार को पलाना में आयोजित शिविर के साथ होगा।
मेहता ने बताया कि ऐसा पहली बार हो रहा है कि ग्राम पंचायत स्तर पर फिजीशियन, शिशु रोग विशेषज्ञ, स्त्री रोग विशेषज्ञ, नेत्र रोग विशेषज्ञ, डेंटिस्ट व आयुष जैसे चिकित्सकों की सेवाएं एक स्वास्थ्य शिविर में मिलेंगी। साथ ही कार्डियोलॉजी, यूरोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, न्यूरोलॉजी जैसी सुपर स्पेशलिटी सेवाएं टेलीमेडिसिन के मार्फत गांव-गांव उपलब्ध करवाई जाएंगी। 48 प्रकार की लैब जांचें भी ऑन स्पॉट करने की तैयारियां की गई हैं।
सभी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं की प्री स्क्रीनिंग कर शिविरों में स्वास्थ्य जांच करवाने के लिए शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग तथा स्वास्थ्य विभाग के आरबीएसके कार्यक्रम द्वारा समन्वित प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि शिविरों में लगभग सभी प्रकार की स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने के प्रयास किए जाएंगे। गर्भवतियों की एएनसी जांच, टीकाकरण, कोविड टीकाकरण टीबी, एचआईवी, सिलिकोसिस व कुष्ठ रोग की जांच, साथ ही 30 वर्ष से अधिक आयु के सभी व्यक्तियों की बीपी, शुगर, 3 कॉमन कैंसर से संबंधित जांचें व उपचार के लिए स्वास्थ्य विभाग गांव में डेरा डाले रहेगा।
जांच द्वारा चयनित मरीजों की आवश्यकता अनुसार मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना व राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत उच्चतर संस्थानों पर निशुल्क सर्जरी की व्यवस्था भी की जाएगी। मेहता ने इसके लिए विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती करने, सुपर स्पेशलिटी चिकित्सकों का टेलीमेडिसिन पर पैनल बनाने और कैंप संबंधी व्यवस्था करने के लिए सीएमएचओ डॉ ओ.पी. चाहर को निर्देश दिए।
सुपर स्पेशलिटी स्तर पर विशेषज्ञों की उपलब्धता के लिए पीबीएम अस्पताल के अधीक्षक डॉ परमेंद्र सिरोही व जिला अस्पताल के अधीक्षक डॉ प्रवीण चतुर्वेदी को व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए कहा। जिला कलेक्टर ने शिविरों का सघन प्रचार प्रसार कर अधिकाधिक ग्रामीण जनों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरुण प्रकाश शर्मा, डॉ बीएल मीणा, डिप्टी सीएमएचओ डॉ योगेंद्र तनेजा, डॉ लोकेश गुप्ता, डॉ राजेश गुप्ता, डॉ नवल किशोर गुप्ता, डीपीएम सुशील कुमार सहित प्रशासनिक व विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
यूं लगेंगे चिरंजीवी स्वास्थ्य शिविर
स्वास्थ्य विभाग द्वारा 14 नवम्बर से से 31 मार्च 2022 तक ग्राम पंचायत स्तर पर मुख्यमंत्री निरोगी राजस्थान चिरंजीवी स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जाएगा। 367 ग्राम पंचायतों पर शिविर के साथ-साथ सभी तहसीलों पर दो मेगा शिविर भी लगाए जाएंगे। यानीकि कुल 385 शिविर लगेंगे।
इनमें कैंसर, ह्रदय रोग, टीबी समेत सभी कम्यूनिकेबल-नॉन कम्युनिकेबल बीमारियों की मुफ्त जांच व उपचार की व्यवस्था होगी। प्रत्येक ब्लॉक में सप्ताह में दो या तीन कैम्प आयोजित किए जाएंगे। कैम्प में जांचों के लिए माइक्रोस्कोप, 3 पार्ट सेल काउन्टर, सेमी ऑटो एनालाइजर, ईसीजी और अन्य आवश्यक रिएजेन्ट्स उपलब्ध कराए जाएंगे।
दो एंबुलेंस भी तैनात रहेंगी, जिससे आवश्यक होने पर चिन्हित रोगियों को उच्चतर चिकित्सा संस्थान में जांच और उपचार के लिए भिजवाया जा सके।
खेत मजदूर यूनियन का पोस्टर का विमोचित
बीकानेर, (समाचार सेवा)। अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन के आठवें राज्य सम्मेलन के पोस्टर का विमोचन शनिवार 13 नवंबर को बीकानेर में डॉ. ललित सिंगारिया, राम रतन बगरिया, राजेंद्र सिंह भाटी, चारू चौधरी, व बजरंग छींपा ने किया।
यह दो दिवसीय सम्मेलन बीकानेर में 20 व 21 नवम्बर को होगा। कार्यक्रम में डॉ ललित सिंगारिया ने कहा कि खेत मजदूर यूनियन का राजस्थान का राज्य सम्मेलन प्रदेश के खेत मजदूरों के लिए मील का पत्थर साबित होगा। अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष रामरतन बगरिया ने कहा कि बीकानेर के लिए यह ऐतिहासिक।
जिला उपाध्यक्ष चारु चौधरी ने कहा कि खेत मजदूरों के हित में बीकानेर में आयोजित इस सम्मेलन में नई रणनीति तय की जायेगी। जिला अध्यक्ष राजेंद्र सिंह भाटी ने आभार जताया।
शिक्षा व अनुसंधान में गुणवत्ता को दें प्राथमिकता – प्रो. गर्ग
बीकानेर, (समाचार सेवा)। पशुचिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय बीकानेर के कुलपति प्रो. सतीश के. गर्ग ने कहा कि विद्यार्थियों के पाठ्यक्रमों को विश्वविद्यालय के शैक्षणिक कैलेंडर के अनुसार समय पर पूर्ण किया जाये तथा शिक्षा व अनुसंधान में गुणवत्ता को प्राथमिकता प्रदान की जाए।
प्रो. गर्ग शनिवार को विवि के विभिन्न विभागों की शैक्षणिक एवं शोध के कार्य एवं प्रगति की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। कुलपति ने कहा कि समय-समय पर विभिन्न विभागीय बैठकों के अंतर्गत स्नातक एवं स्नातकोत्तर विद्यार्थियों की शैक्षणिक एवं शोध सम्बधित आवश्यकताओं को समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाये।
उन्होंने शोध हेतु विश्वविद्यालय में उपलब्ध उपकरणों का समुचित उपयोग करने हेतु केन्द्रीयकृत प्रयोगशाला बनाने का सुक्षाव दिया। विभिन्न विभागों में स्नातकोत्तर छात्रों की संख्या के आधार शोध हेतु आवश्यक उपकरण, केमिकल एवं आर्थिक सुद्दढ़ीकरण के साथ-साथ विश्वविद्यालय को स्वच्छ एवं सुंदर बनाये रखने हेतु साफ-सफाई एवं पौधारोपण को कहा। संचालन अधिष्ठाता प्रो. आर.के. सिंह ने किया।
बीकानेर में गेस पाइप लाइन बिछने की कवायद शुरू
बीकानेर, (समाचार सेवा)। बीकानेर में गेस पाइप लाइन बिछने की कवायद शुरू हो चुकी है। पेट्रोलियम नेचुरल गेस रेगुलेटरी बोर्ड द्वारा जिले के उद्योग एवं रिहायशी क्षेत्रों में गेस पाइप लाइन बिछाने का कार्य किया जाएगा।
सर्वे के लिये आये सीएनजी अधिकारीयों ने बताया कि बीकानेर में गेस पाइप लाइन बिछ जाने से उत्पाद की लागत कम होगी। साथ ही साथ यह गेस अन्य गेस की तुलना में सस्ती एवं सुरक्षित रहेगी एवं पर्यायवरण के हिसाब से भी काफी फायदेमंद सिद्ध होगी।
सीएनजी अधिकारियों ने बीकानेर जिला उद्योग संघ से बीकानेर जिले की समस्त इकाइयों की जानकारी चाही जो गेस पर आधारित है। बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि इस हेतु उद्योग संघ द्वारा बीकानेर जिले की समस्त इकाइयों में लगने वाली गेस की लागत का डाटा बनाकर बीकानेर जिला उद्योग संघ कार्यालय में भिजवाने को कहा गया है।
अपराध / दुर्घटना समाचार
खड़े ट्रक में मिला ट्रक चालक का शव
बीकानेर, (समाचार सेवा)। कोलायत थाना क्षेत्र के गांव नोखड़ा में शनिवार दोपहर एक खड़े ट्रक में ट्रक के चालक शंकर लाल का शव बरामद हुआ है। ट्रक मालिक ने इस संबंध में कोलायत थाना पुलिस को सूचित किया।
पुलिस ने शव कब्जे में लेकर कोलायत अस्पताल पोस्टमार्टम के लिये भिजवा दिया। पुलिस को ट्रक के अंदर से इस्तेमाल किए हुए चिप्स के पाउच व शराब की बोतल मिली है। यह हत्या है या अधिक शराब पीने का कोई इसकी जांच होगी।
हालांकि म्रतक शंकरलाल के शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं है। मौके पर डॉग स्क्वायड तथा एफएसएल की टीम ने भी जांच शुरू की है। ट्रक मालिक ने बताया कि म्रतक ट्रक चालक बीकानेर के कोलायत क्षेत्र से चाइना क्ले भरकर गुजरात आने वाला था।
उन्होंने बताया कि शनिवार सुबह शंकरलाल को फोन किया तो जवाब नहीं मिला। बाद में पता चला कि ट्रक नोखड़ा गांव के पास खड़ा है।
Share this content: