खेतों से गुजरते सेना के टैंक, किसान परेशान
खेतों से गुजरते सेना के टैंक, किसान परेशान
बीकानेर, (समाचार सेवा)। जिले के अंतरराष्ट्रीय सीमा से जुडे गांवों के किसानों को यहां सेना दवारा खेतों में बनाये जाने वाले मनमाने रास्तों से परेशानी का सामना करना पड रहा है।
गत दिवस गांव अर्जनसर के काश्तकार केसरी सिंह की 40 बीघा जमीन के बीचों बीच से सेना के अनेके टैंक एक दर्जन से अधिक बार आये और गए।
केसरी सिंह के अनुसार उसकी जमीन इस कदर खराब हो गई कि सालों साल कोई फसल नहीं हो सकेगी। स्थानीय किसानों के अनुसार भारतीय सेना के भारी भरकम टैंकों की वजह से खेत बंजर हो रहे हैं।
ढाणियों में रह रहे ग्रामीणों और पशुधन अचानक बढी टैंकों की आवाजाही से डरे सहमे हुए हैं। ग्रामीणों के अनुसार सेना के भारी भरकम टैंक सीधे खेतों में से जहां मर्जी वहां से बिना किसी रास्ते के अपना नया रास्ता बना कर निकल रहे हैं।
किसानों के अनुसार ढाणियों के करीब से रात अंधेरे में निकलते ये विकराल टैंक जन धन की हानि आशंका लगातार बनी रहती है।
स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि खेतों में से रास्ता बनाने की मंजूरी नहीं होने के बावजूद भारी भरकम टैंक खेतों से होकर गुजर रहे हैं, इससे जमीन खराब हो रही है।
Share this content: