×

एपी 3 आई ने बांटें मास्क व सेनटाइजर 

AP3I distributes mask and sanitizer

बीकानेर, (samacharseva.in)। एपी 3 आई ने बांटें मास्क व सेनटाइजर, कोरोना जन जागरूकता को लेकर आज सादुलसिंह सर्किल पर एपी 3 आई की और से मास्क व सेनटाइजर वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्यअतिथि कलेक्टर नमित मेहता, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र मंजू नैन गोदारा, जिला उद्योग संघ अध्यक्ष द्वारका प्रसाद पच्चीसिया के साथ एपी 3 आई सदस्यों ने दो हजार से अधिक मास्क वितरण व सेनटाइजर का भी वितरण किया।

कार्यक्रम के महत्व के बारे में एपी 3 आई के संरक्षक अशोक अग्रवाल व प्रदीप चौहान ने बताया ऐसे कार्यक्रम की आज आवश्यकता है और लोगों को जागरूक करना हमारा नैतिक कर्तव्य है। एपी 3 आई के अध्यक्ष नौशाद अली ने जिला कलेक्टर का स्वागत व आभार प्रकट किया। वही कार्यक्रम में बीकानेर के कलाकार मदन आचार्य ने यमराज रूपी वेशभूषा और अपनी मुछो के लिए अंतरराष्‍ट्रीय स्तर ख्याति प्राप्त गिरधर व्यास ने लोगों को कोरोना बीमारी से बचने के लिए मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग की सलाह दी। शिक्षिका पूनम जोशी ने अपना रूप कोरोना वायरस के रूप में धरा कर लोगों को कोरोना की भयावता की जानकारी दी। कार्यक्रम में एपी 3 आई  उपाध्यक्ष विक्रम जगरवाल, सचिव दिनेश गुप्ता राकेश शर्मा, अजीज भुट्टो, यादवेंद्र व्यास, अमित अग्रवाल, आलम, श्रीराम रामावत, अरविंद गौड़ शामिल रहे।

नई एसओपी के अनुसार ही होगी सैम्पलिंग

बीकानेर, (samacharseva.in) कोविड 19 समीक्षा बैठक गुरुवार को कलेक्ट्रट सभागार में हुई। बैठक में कलक्टर नमित मेहता ने कहा कि कोरोना की जांच के लिए सैम्पल नई एसओपी के अनुसार लिए जाएं। उन्‍होंने कहा कि हाई रिस्क पर जो भी व्यक्ति हैं उनके प्राथमिकता से सैम्पल लें और इलाज प्रारम्‍भ किया जाए।

साथ ही हाई रिस्क वाले मरीजों को कोविड केयर सेंटर में ही भर्ती किए जाएं। कलक्‍टर मेहता ने कहा कि पॉजिटीव मरीज के फर्स्ट कॉन्टेक्ट में आए लोगों की सैम्पलिंग भी प्राथमिकता से हो। बैठक में स्‍वास्‍थ्‍य निदेशालय के अतिरिक्त निदेशक (ग्रामीण स्वास्थ्य) डॉ. रवि प्रकाश माथुर ने कहा कि कोरोना मरीजों के इलाज में कोई कोताही ना। यह भी सुनिश्चित किया जाए कि एक भी मृत्यु ना हो।

हारेगा कोरोना जीतेगा बीकानेरभियान की शुक्रवार से

बीकानेर, (samacharseva.in) हारेगा कोरोना जीतेगा बीकानेर अभियान की शुरूआत शुक्रवार को पदयात्रा से होगी। कोरोना बचाव के लिए आमजन लोगों को जागरूक करने के उददेश्य से जिला मुख्यालय पर 16 सेक्टर प्रभारियों तथा समस्त उपखण्ड अधिकारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में पद यात्राएं निकाली जाएगी।

जिला स्तरीय मुख्य पदयात्रा  जिला कलक्टर नमित मेहता के नेतृत्व में  राजीव गांधी मार्ग, फोर्ट स्कूल परिसर से सट्टा बाजार, कोटगेट, जोशीवाड़ा, तेलीवाड़ा होते हुए मोहता चौक पहुंचेगी। सभी स्थानों पर पदयात्रा सांय 4 बजे से शुरू होगी।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!