×

अलम का जुलूस में गूंजा, नारा ए तकबीर अल्लाह हो अकबर

18BKN PH-3

बीकानेर, (समाचार सेवा)। अलम का जुलूस में गूंजा, नारा ए तकबीर अल्लाह हो अकबर। हजरत इमाम हुसैन की शहादत की याद में मुहर्रम की सातवीं तारीख मंगलवार को बीकानेर नगर में अलम का जुलूस निकाला गया। जुलूस में गूंजा, नारा ए तकबीर अल्लाह हो अकबर

मोहल्ला महावतान, भिश्तियान, तेलीयान, कसांइयान, डीडू सिपाहियान तथा चूनगरान के मोहल्लों से मंगलवार 4 बजे अलम का जुलूस निकाला गया।

विभिन्न मोहल्लों से मातमी धुनों के साथ निकले जुलूस में बड़ी संख्या में अकीदतमंद बुजुर्ग, नौजवान व बच्चे शामिल थे।

जुलूस में नारा ए तकबीर अल्लाह हो अकबर का नारा लगाते हुए अकीदतमंद चल रहे थे। अलम का पहला जुलूस जोशीवाड़ा से, दूसरा महावतान एवं तीसरा जुलूस तेलीवाड़ा से रवाना होकर मोहल्ला चूनगरान, सोनगिरि कुआां रोड होता हुआ नौगजा पीर दरगाह तक पहुंचे।

इनके साथ साथ दूसरा जुलूस भी दरगाह नौगजा पीर पहुंचे जहां हजरत इमाम हुसैन की याद में सद्दे निकाले गए तथा ढोल ताशों पर मातमी धुनें बजाई गई।

इसके बाद ढोल ताशों के साथ सभी जुलूस अपने अपने गंतव्य स्थानों की ओर लौट गए। विभिन्न मोहल्लों में ताजियों की तैयारियां जोरों से की जा रही है।

मंगलवार की शाम को शहर में अलग अलग जगहों पर ताजियों का रोजा जियारत के लिए रखे गए। इस पर लोगों ने मेहंदी, दीपक आदि तबर्रुक चढ़ाया तथा मन्नतें मांगी।  20 तारीख गुरुवार को ताजिये जियारत के लिए निकाले जाएंगे।

ताजिया बनाने वालों को इनामों से नवाजेंगे

अंजुमन इंतजामिया कमेटी, दरगाह नौगजा पीर की ओर से 21 सितंबर को मुहर्रम करबला ले जाने के समय जिला प्रशासन का कानून व शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग किया जाएगा।

कमेटी के अध्यक्ष रमजान अली कच्छावा ने मंगलवार को बताया कि सभी ताजिया बनाने वालों को इनामों से नवाजा जाएगा। उन्होंने इस अवसर पर बताया कि मंगलवार को अलम का जुलूस दरगाह नौगजा पीर पहुंचा।

इस अवसर पर जिला प्रशासन, पुलिस व्यवस्था थी। कार्यक्रम में समीम कच्छावा, रमजान कच्छावा, सुलेमान शाह, जब्बार अली शाह, मुश्ताक भाटी,

जफर महावत, जमील मेमन, फारूख, इलियास, जहीर हसन, अशरफी मलवान, मो. फारूख, अशरफ हैदर आदि ने कार्यक्रम में व्यवस्थाएं बनाए रखने में सहयोग किया।

तय समय पर निकाले जाएं ताजिये : शहर काजी

18BKN-PH-4-300x163 अलम का जुलूस में गूंजा, नारा ए तकबीर अल्लाह हो अकबर
बीकानेर के कोतवाली थाने में अमन चैन कमेटी की बैठक को संबोधित करते पूर्व महापौर हाजी मकसूद अहमद।

मौहर्रम पर्व की तैयारियों पर कोतवाली में हुई अमन चैन कमेटी की बैठक

बीकानेर, 18 सितंबर। मोहर्रम पर्व की तैयारियों को लेकर अमन चैन कमेटी की बैठक में मंगलवार को कोतवाली थाने में हुई।

बैठक में शहर काजी मुश्ताक अहमद ने सुझाव दिया कि शहर के विभिन्न मौहल्लों से ताजियों के जुलुस समय पर निकालने के लिये मौहल्ले के जिम्मेदार व प्रमुख लोगों को जिम्मेदारी दी जाए।

उन्होने जुलूस के रास्ते पर सफाई आदि की व्यवस्था के बारे में सुझाव दिए। बैठक में साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाडने वालों पर सजग रहने तथा मोहर्रम जुलुस के दौरान शहर मे की जाने वाली व्यवस्थाओं पर मंथन किया गया।

बैठक में सीओ सिटी दीपक शर्मा ने कहा कि कहा कि मोहर्रम के मौके पर पुलिस व्यवस्था में आमजन भी सहयोग करें।

उन्होंने कहा कि मोहर्रम जुलुस के दौरान एतिहात के तौर पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा। सुरक्षा के साथ-साथ यातायात व्यवस्था को भी सुचारू रूप से संचालित की जाऐगी।

बैठक में मौजूद तमाम प्रतिनिधियों ने इस बात पर बल दिया कि मोहर्रम का जुलूस शांति और समय पर निकलें।

मीटिंग में पूर्व न्यास अध्यक्ष हाजी मकसूद अहमद, काग्रेंस शहर उपाध्यक्ष  हाजी अब्दुल मजीद खोखर, पूर्व नगर निगम उप सभापति हाजी हारून राठौड़, अजुमंन इंतजामिया कमेटी अध्यक्ष रमजान अली कच्छावाह, पंडित गायत्री प्रसाद शर्मा,

द्वारका प्रसाद पश्चिया, घनश्याम लखाणी, रामचंद्र ओझा, मुश्ताक भाटी, अयूब कायमखानी, शमीम कच्छावा,अलीमुद्दीन दम्मामी, मनु चूडिगर, शबीर अली

नया शहर थाना प्रभारी ईश्वर प्रसाद जांगिड़, कोटगेट थाना प्रभारी वेद प्रकाश लखोटियां तथा कोतवाली थाना प्रभारी जसबीर कुमार, सीआईडी अधिकारी भी मौजूद थे।

सोशल मीडिया पर रहेगी कड़ी नजर

मोहर्रम के मौके पर इस बार सोशल मीडिया पर भी पुलिस की कड़ी नजर रहेगी तथा धर्म समुदाय से जुड़ी किसी भी आपत्तिजनक पोस्ट की जानकारी ग्रुप में जुड़े एडमिन को देनी होगी।

मोहर्रम के मौके पर शांति एवं सद्भाव का माहौल कायम रखने के लिये जिला पुलिस अधीक्षक सवाई सिंह गोदारा ने कहा है कि व्हाट्सएप ग्रुप पर नजर रखने के लिए डिजिटल वॉलेंटियर ग्रुप बनाया गया है,

जो किसी भी ग्रुप  पर नजर रखेगा। ऐसा इस वजह से भी किया गया है ताकि मोहर्रम के मौके पर माहौल बिगाडने वाले फितरती तत्व सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार आपत्तिजनक मैसेज न चल सके और चारों ओर शांति का माहौल कायम रहे।

शहरभर में शहादत के पर्व की तैयारियां जोरों पर

बीकानेर, 18 सितंबर। शहादत के पर्व मोहर्रम की तैयारियां बीकानेर शहर मे जोर शोर से चल रही है। नगर के विभिन्न मोहल्लों में ताजियादारों ने ताजियों को अंतिम रूप देना शुरु कर दिया। ताजिये मोहर्रम की 9 तारीख को निकलेंगे तथा 10 तारीख की शाम को ठण्डे किए जाएंगे।

मोहल्लों में ताजियों की चौकियों की साफ-सफाई का काम किया जा रहा है। जहां शाम को चिराग रोशन किया जा रहा है। मोहर्रम को लेकर कई मोहल्लों में अखाडे खेले जा रहे है।

अकीदतमंद हजरत इमाम हुसैन की याद में दस दिन रोजे रखेंगे तथा दसवें दिन योमे आसूरा पर विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन भी होंगे।इस अवसर पर मोहर्रम की 7 तारीख की शाम मंगलवार को अलम का जुलूस निकला तथा मेहन्दी चढ़ाई।

विभिन्न मोहल्ला कमेटियों ने मोहर्रम पर ताजिये दर्शन भीड़ नियंत्रण, प्रकाश व्यवस्था, साफ-सफाई, हलीम, शबील, हलवा, चाय  वितरण की तैयारियां शुरु कर दी। मोहर्रम की दस तारीख की शाम को मोहर्रम का जुलूस निकलेगा, जो विभिन्न कर्बलाओं में पहुंचेगा।

वहां ताजिये ठण्डे किए जाएंगे। मोहर्रम पर सर्वाधिक बीकानेर शहर मे ताजिये मोहल्ला चूनगरान में निकलेंगे। वहीं मोहल्ला उस्तान, चूनगरान, दमामियान, चूडीगरान, पिंजारान, भिश्तियान, खटीकान, कसाबान, फड़-बाजार, धोबी तलाई, सर्वोदय बस्ती, रामपुरा बस्ती, जोशीवाड़ा, महावतान, डीडू सिपाहियान, तेलियान सहित विभिन्न मोहल्लों में ताजिये निकलेंगे।

मोहल्ला उस्तान के ताजिये पर उस्ता कला का बेजोड काम होगा, वहीं चूनगरान में सरसो के हरियल ताजिये भी तैयार किए है। डीडू सिपाहियान में मिट्टी का ताजिया बनाया जा रहा है। पिंजारान मोहल्ले में रूई से ताजिये तैयार किया जा रहा है।

ताजियों पर कलम का बारीक काम

मोहर्रम को लेकर तैयार हो रहे कलात्मक ताजियों में कलाकारों की श्रद्धा, अकीदत और कला का अद्भुत संगम नजर आ रहा है।

कई दिनों से कलाकार दिन-रात ताजियों को कलात्मक रूप देने में जुटे है। ताजियों को मुगलकला, उस्ताकला सहित देशी कला से सजाया जा रहा है।

लकड़ी, गत्ता, कागज से तैयार कर कलात्मक एवं बारीक कारीगरी का काम ताजियों पर किया जा रहा है। विभिन्न मोहल्लों में ताजिये तैयार करने का काम चल रहा है।

मोहल्ला चूनगरान में बिशारत अली साथी कलाकारों के साथ ताजिये के एक रूख में कर्बला के दृश्य को उकेर रहे है।

वहीं तीन रूख पर मलेशिया की अलग-अलग मस्जिदों के दृश्य उकेरे जा रहे है। यहां करीब दस कलाकार ताजिये बनाने में जुटे है।

गोल्‍ड मैडल लाने वाली जलपरियों का किया सम्मान

18BKN-PH-1-300x186 अलम का जुलूस में गूंजा, नारा ए तकबीर अल्लाह हो अकबर
बीकानेर के एमएम ग्राउंड में बीकानेर की चैंपियन जलपरियों का स्वागत करते खेल प्रेमी।

बीकानेर, (समाचार सेवा)। सीकर में हुई 63 वीं राज्य स्तरीय 17 व 19 वर्ष  तैराकी प्रतियोगिता में चार स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाली बीकानेर की जलपरियों भजनीता साध व यामिनी उपाध्याय का मंगलवार को एमएम ग्राउंड में भव्य स्वागत किया गया।

तैराकी कोच गिरिराज जोशी ने बताया कि बीकानेर की भजनीता साध ने प्रतियोगिता में तीन स्वर्ण पदक सौ मीटर सौ मीटर और चार सौ मीटर स्पर्धा में जीतकर व्यक्तिगत चैंपियनशिप भी अपने नाम की। उन्होंने बताया कि बीकानेर की तैराक यामिनी उपाध्याय ने सौ मीटर बैंक स्टॉक में गोल्ड मेडल प्राप्त किया।

जोशी ने बताया कि विजेता जलपरियों का मंगलवार को बीकानेर आगमन पर एमएम ग्राउंड तरणताल के आगे तैराकी खिलाड़ियों व जिम्नास्टिक खिलाड़ियों द्वारा स्वागत किया गया। समारोह में जिमनास्टिक कोच भवानी पटवा व संतोष नायक ने खुशी व्यक्त की।

दल के साथ रहे दल नायक रामेश्वर ओझा ने बताया कि बीकानेर के इस आयु वर्ग में प्रथम बार व्यक्तिगत चैंपियनशिप भजनीता ने अपने नाम की है।

समारोह में कमल हर्ष, संजय ओझा, सत्यनारायण छंगाणी, कुशाल सिंह मेड़तिया, शिरीष मांडन, लक्ष्मी नारायण उपाध्याय, मुकेश व्यास व तैराकी संघ के अध्यक्ष, चंद्रशेखर जोशी उपस्थित रहे।

फोटो-18बीकेएन पीएच-1

सरकार की सदबुद्धि के लिये किया सुन्दर काण्ड का पाठ

18BKN-PH-2JPG-300x183 अलम का जुलूस में गूंजा, नारा ए तकबीर अल्लाह हो अकबर
बीकानेर में पंचायत समिति बीकानेर के सामने धरने पर सुन्दर कांड पाठ करते पंचायतीराज अधिकारी कर्मचारी।

बीकानेर, 18 सितंबर। पिछले एक सप्ताह से आंदोलित पंचायत राज सेवा परिषद से जुड़े अधिकारियों, कर्मचारियों ने मंगलवार को पंचायत समिति बीकानेर पर जारी धरने पर  सरकार की सदबुद्धि के लिये सुन्दर काण्ड का पाठ किया गया।

धरनार्थियों ने यहां 21 बार हनुमान चालिसा का पाठ भी किया। सरपंच संघ बीकानेर ने आंदोलनकारियों को तन-मन-धन से सहयोग करने का भरोसा दिया।

धरनार्थियों ने ग्राम पंचायतो की तालाबन्दी करने पर सरपंच संघ के जिलाध्यक्ष गिरधारी लाल महिया का सम्मान किया।

लालमदेसर की सरपंच श्रीमती कान्ता, रिड़मलसर सरपंच रामधन मेघवाल, नौरंगदेसर सरपंच रामनिवास कूकणा, कतरियासर सरपंच रामदयाल गोदारा पूर्व जिला परिषद सदस्य गुमानाराम जाखड़, पूर्व सरपंच तेजरासर नरेन्द्र स्याणी, नालबड़ी सरपंच सुनीता सुराणा इत्यादि सरपंचो का भी सहयोग करने पर सम्मान किया गया।

मंगलवार को धरने पर आगामी रणनीति बनाई गई। पंचायत प्रसार अधिकारियों एवं ग्राम विकास अधिकारियों द्वारा समझौता लागू नही करने एवं दमनात्मक नीतियों के विरोध स्वरूप सशर्ते सामूहिक त्यागपत्र मंत्री ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग को भिजवाये गये।

धरने पर पंचायत प्रसार अधिकारी भागीरथ मूण्ड, राजेन्द्र स्वामी, चुन्नीलाल धर्ट तथा ग्राम विकास अधिकारी बजरंग पुरोहित, रामनिवास सिंवल, ज्योति तंवर, संतोष भील आदि ने संबोधित किया।

धरने पर पंचायत समिति ब्लॉक बीकानेर के अध्यक्ष जगदीशदान बीठू ने सरकार द्वारा जारी किये जा रहे दमनात्मक आदेशों से नही डरकर अडिग होकर एकजुटता से सरकार का विरोध कर अपनी मांगो पर हुए समझोतो को लागू करवाना है।

पंचायत समिति बीकानेर की ब्लॉक मंत्री श्रीमती शंकुतला यादव के नेतृत्व में सामुहिक त्यागपत्र पर हस्ताक्षर कर मंत्री महोदय को भिजवाये गये

पंचायत प्रसार अधिकारियो के सामुहिक त्यागपत्र पंचायत प्रसार अधिकारी संघ के जिला अध्यक्ष वीरेन्द्र प्रसाद के नेतृत्व में मंत्री को भिजवाये गये।

न्यास की ट्रस्ट मीटिंग 114 विकास कार्यों को मिली स्वीकृति

18BKN-PH-5-300x160 अलम का जुलूस में गूंजा, नारा ए तकबीर अल्लाह हो अकबर
बीकानेर नगर विकास न्यास की बैठक को संबोधित करते अध्यक्ष महावीर रांका।

बीकानेर, 18 सितंबर। नगर विकास न्यास कार्यालय में न्यास अध्यक्ष महावीर रांका की अध्यक्षता में मंगलवार को ट्रस्ट मीटिंग का आयोजन किया गया।

न्यास अध्यक्ष रांका ने बताया कि बैठक में 114 विकास कार्यों की स्वीकृति का अनुमोदन किया गया। न्यास क्षेत्र में भू आवंटन नीति रियायती 2015 के अंतर्गत नई लाइन ओसवाल पंचायती प्रन्यास, अपना घर आश्रम, अखिल जैन संघ,

माता हंसा देवी शिक्षण संस्थान व प्रशिक्षण संस्था, भारतीय आदर्श विद्या मंदिर (रघुनाथसर कुआ)को रियायती दर पर भू-आवंटन का अनुमोदन कर राज्य सरकार को रियायती दर पर आवंटन एवं स्वीकृति हेतु प्रेषित करने का निर्णय लिया गया।

न्यास सचिव ने बताया कि न्यास स्तर पर अन्य विचाराधीन प्रकरणों सहित विभिन्न लगभग 40 प्रस्तावों को अनुमोदनों को भी विचार-विमर्श कर सर्वसम्मति से स्वीकृत किए गए।

नंद चतुर्वेदी सम्मान कवि-कथाकार राजेन्द्र जोशी को

बीकानेर 18 सितम्बर। कवि-कथाकार राजेन्द्र जोशी को इस वर्ष का नंद चतुर्वेदी सम्मान दिया जाएगा।

जोशी को यह पुरस्कार रविवार 23 सितम्बर को हल्दीघाटी में आयोजित होने वाले समारोह में अर्पित किया जाएगा।

संस्थान के महासचिव डॉ . एम. डी.कनेरिया ने बताया कि साहित्य, कला एवं संस्कृति संस्थान महाराणा प्रताप संग्रहालय हल्दीघाटी नाथद्वारा के पंचम राष्‍ट्रीय अधिवेशन के अवसर पर आयोजित होने वाले समारोह में जोशी को पुरस्कार ग्रहण करने के लिये आमंत्रित किया गया है।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!