फंदे पर झूला वायुसेना कर्मी, भाई ने दो अधिकारियों पर लगाया हत्या की साजिश का आरोप
बीकानेर, (समाचारसेवा)। फंदे पर झूला वायुसेना कर्मी, भाई ने दो अधिकारियों पर लगाया हत्या की साजिश का आरोप, बीकानेर में वायुसेना में कार्य करने वाले एक वायु सैनिक ने यूपी निवासी वेदपाल चौधरी पुत्र कालीचरण सिंह ने फंदे पर झूलकर आत्महत्या कर ली।
मृतक सैनिक के भाई विशेष चौधरी ने इस मामले में हत्या की साजिश के आरोप में वायुसेना के दो अधिकारियों विंग कमांडर एम. एस. राठौड़, गु्रप कैप्टन पीयूष धवन के खिलाफ साजिश के तहत उकसा कर करवाई गई हत्या के आरोप में मामला दर्ज कराया है।
मृतक वायु सैनिक वेदपाल के भाई यूपी में अलीगढ़ जिले के जलालपुर इलाके में टप्पल थाना क्षेत्र निवासी विशेष चौधरी ने गुरुवार दोपहर में बीकानेर में सदर थाना पुलिस को सौंपी रिपोर्ट में बताया कि उसका बड़ा भाई वेदपाल पिछले 19 वर्षों से वायुसेना में कार्यरत था।
अगस्त 2021 में भाई नई दिल्ली से बीकानेर तबादला होकर आया था। मृतक के भाई के अनुसार बीकानेर में उसका भाई हमेशा परेशान रहता था। भाई व उसे परेशानी का कारण बताया था कि उसके वरिष्ठ अधिकारी विंग कमांडर एम. एस. राठौड़, ग्रुप कैप्टन पीयूष धवन जानबूझ कर उसे प्रताड़ित करते थे। विभिन्न कार्य का दबाव बनाते थे।
मृतक के भाई के अनुसार उसने अपने बड़े भाई को कुछ दिन अवकाश लेकर परिवार के साथ रहने को कहा था। तब बड़े भाई ने बताया था कि उसने दो तीन बार छुट्टी के लिये आवेदन किया मगर उसकी छुट्टी मंजूर नहीं की गई। मृतक के भाई ने बताया कि उसे 24 नवंबर को सुबह नौ बजे सूचना मिली थी कि बीकानेर में उसके बड़े भाई ने आत्महत्या कर ली है।
गुरुवार को बीकानेर पहुंचे विशेष चौधरी ने पुलिस को बताया कि उसके बड़े भाई की हत्या साजिश के तहत उकसा कर की गई है। एसआई बेगराज को जांच सौंपी गई है।
Share this content: