नोटिस बोर्ड पर चस्पा हों फसल बीमा के क्लेम का विवरण

Crop insurance claim details to be pasted on the notice board
Crop insurance claim details to be pasted on the notice board

बीकानेर, (समाचारसेवा)। नोटिस बोर्ड पर चस्पा हों फसल बीमा के क्लेम का विवरण, अभिनव राजस्थान पार्टी बीकानेर के एक प्रतिनिधि मंडल ने गुरुवार जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओम प्रकाश को ज्ञापन सौंपकर फसल बीमा के क्लेम का विवरण ग्राम पंचायतों और बैंकों के नोटिस बोर्ड पर चस्पा करने की मांग की है।

ज्ञापन देने वालों में संगठन के प्रतिनिधि मंडल में संगठन के प्रदेश कार्यकारिणी के डॉ. एम.पी बुडानिया, एस.एस शर्मा, एडवोकेट हनुमान प्रसाद शर्मा, अंकुर शुक्ला, हरदयाल भादू, मनीष सोनी, विजय कपूर, इंद्रजीत सियाग आदि शामिल थे।

पार्टी पदाधिकारियों ने बताया कि नोटिस चस्पा नहीं होने के कारण किसान और विशेषकर अनपढ़ किसानो को इधर-उधर चक्कर लगाने पड़ते हैं। प्रतिनिधि मंडल के अनुसार कृषि विभाग राजस्थान के संयुक्त निदेशक ने  सूचित किया है कि फसल बीमा योजना में बीमा कंपनी के लिए यह आवश्यक है कि वह बीमा के क्लेम के भुगतान का पूरा विवरण सभी ग्राम पंचायतों और बैंकों के नोटिस बोर्ड पर लगवाने की व्यवस्था करे ताकि इसमें किसान का नाम, क्षेत्रफल, खसरा नम्बर, फसल और क्लेम राशि की जानकारी आसानी से प्राप्त हो सके।

जबकि अभी ऐसी व्यवस्था नहीं है और किसान वाजिब जानकारी के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं। पार्टी पदाधिकारियों के अनुसार बैंक और कम्पनी के अधिकारी किसानों को ठीक से जवाब नहीं दे रहे हैं। अभिनव राजस्थान पार्टी ने मांग की है कि किसान हित में बीकानेर जिले में यह व्यवस्था करवाई जाए। रबी 2020-21 के क्लेम और खरीफ 2021 की पालिसी के सम्बन्ध में किसान को स्पष्ट जानकारी देने के लिए कम्पनी को बाध्य किया जाए। ताकि जिले के किसान और विशेषकर अनपढ़ किसानों को समय पर लाभ मिले।