×

सनराइज शूटिंग एकेडमी के संचालक पर धोखाधड़ी का आरोप

Accusation of fraud on the operator of Sunrise Shooting Academy

USHA JOSHI, (समाचार सेवा)। सनराइज शूटिंग एकेडमी के संचालक पर धोखाधड़ी का आरोप, बीकानेर। व्‍यास कॉलोनी थाना पुलिस ने अम्‍बेडकर कॉलोनी स्थित सनराज शूटिंग एकेडमी के संचालक रघुवीर सिंह के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।

बीकानेर में पटेल नगर निवासी हेतराम जाखड़ ने पुलिस को बताया कि उसका पुत्र आरोपी रघुवीर सिंह की सनराइज शूटिंग एकेडमी में राइफल चलाने का प्रशिक्षण लेता था। जाखड़ के अनुसार आरोपी रघुवीर ने उसके बेटे की ट्रेनिंग के नाम पर उससे काफी रुपये ठग लिये।

जब इस बारे में रघुवीर सिंह को ओळमा दिया तो वह भड़क गया और गालिया निकालने लगा। आरोपी से राइफल तथा ट्रेनिंग के रुपये वापस मांगे तो रुपये देने से साफ मना कर दिया।

जाखड़ के अनुसार आरोपी रघुवीर ने उससे कहा, मुझे तो रुपये चाहिये थे वो मैनें तेरे से ठग लिये। थानाधिकारी ने बताया कि रघुवीर सिंह के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

जांच हैड कांस्‍टेबल धर्मवीर को सौंपी है।

Sunrise-Shooting-Academy-300x300 सनराइज शूटिंग एकेडमी के संचालक पर धोखाधड़ी का आरोप
Sunrise Shooting Academy

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!