जनभागीदारी के बिना नहीं की जा सकती नशा मुक्त समाज की कल्पना–आईजी ओमप्रकाश
एसकेआरएयू में ड्रग एब्यूज एंड इट्स साइड इफैक्ट्स इन द यंग जनरेशन सेमिनार
NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)। जनभागीदारी के बिना नहीं की जा सकती नशा मुक्त समाज की कल्पना–आईजही ओमप्रकाश, बीकानेर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) ओम प्रकाश ने कहा कि सामान्य जन की भागीदारी के बिना नशा मुक्त समाज की कल्पना नहीं की जा सकती है।
आईजी ओमप्रकाश सोमवार को स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय (एसकेआरएयू) बीकानेर में आयोजित ड्रग एब्यूज एंड इट्स साइड इफैक्ट्स इन द यंग जनरेशन विषयक सेमिनार में मुख्य अतिथि के रूप में अपनी बात रख रहे थे। उन्होंने कहा कि नशा मुक्त समाज भी पुलिस की अनेक प्राथमिकताओं में से एक प्राथमिकता है।
रेड क्रॉस, पुलिस व एसपी मेडिकल कॉलेज की ओर से आयोजित इस सेमिनार में कृषि विवि बीकानेर के कुलपति डॉ. अरुण कुमार ने कहा कि विद्यार्थियों को अवसाद की स्थिति में नशे का रास्ता ना अपनाकर अपने मनोबल, शिक्षकों व सलाहकारों की सहायता से जीवन में तय लक्ष्य अर्जित करने चाहिए।
रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव विजय खत्री ने रेड क्रॉस सोसाइटी के उद्देश्य व भूमिका के बारे में बताया। डॉ. तनवीर मालावत, डॉ. वीर सिंह, डॉ. शिव गोपाल, डॉ. अबरार पंवार, डॉ. सी. एस. मोदी ने भी विचार रखे।
Share this content: