×

भवन मालिक व निर्माण ठेकेदार के खिलाफ गैर इरादतन हत्‍या का मामला दर्ज

A case of culpable homicide has been registered against building owner Tarun Yadav and construction contractor Sanwarlal.

गंगाशहर निर्माणाधीन भवन ढहने का मामला

बीकानेर, (समाचार सेवा)। भवन मालिक व निर्माण ठेकेदार के खिलाफ गैर इरादतन हत्‍या का मामला दर्ज, गंगाशहर रोड पर पेट्रोल पंप के पास रविवार की शाम बारिश के दौरान निर्माणाधीन भवन गिरने के मामले में गंगाशहर थाना पुलिस ने भवन मालिक तथा निर्माण ठेकेदार के खिलाफ गैरइरादतन हत्‍या के आरोप में मामला दर्ज किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इस दुर्घटना में जिन तीन लोगों की मौत हुई है।

उनमें से एक म्रतक शेखरचंद रैगर के पुत्र प्रशांत रैगर ने भवन मालिक तरुण यादव तथा निर्माण ठेकेदार सांवरलाल के खिलाफ गैर इरादतन हत्‍या का मामला दर्ज कराया है। जानकारी में रहे कि इस दुर्घटना में तीन लोगों शेखरचंद, नेमीचंद, देवकरण की मौत तथा पांच लोग घायल हो गए थे।

वहीं इस हादसे के कारणों का पता लगाने के लिये कलक्‍टर नमित मेहता के निर्देश एक तकनीकी विशेषज्ञों की कमेटी बनाई गई है जो निर्माणाधीन भवन गिरने के मुख्‍य कारणों की जानकारी करेगा। जानकारी के अनुसार बीकानेर में रविवार शाम को बारिश के दौरान गंगाशहर रोड स्थित जैन कॉलेज के सामने स्थित तरुण यादव नाम के व्‍यक्ति की एक निर्माणाधीन बिल्डिग़ के अचानक गिरने से इसके मलबे में दबने से 8 लोग घायल हो गए थे। इनमें तीन जनों की मौत हो गई। इस दुर्घटना में पांच लोग घायल हुए।

घायलों में चुनीलाल पुत्र अमरचंद मेघवाल उम्र 28 वर्ष निवासी पुराना बस स्टेण्ड के आगे भीनासर, इरशाद पुत्र मो इकबाल उम्र 30 वर्ष कादरी कॉलोनी, छोटा रानीसर बास, फिरोज पुत्र महबूब अली उम्र 22 वर्ष कादरी कॉलोनी, अर्जुन पुत्र आसूराम उम्र 30 वर्ष कादरी कॉलोनी, मो रफीक बिहार निवासी हॉल घडसीसर शामिल है।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!