×

कौन बनेंगी बीकानेर की महापौर, सुशीला या अंजना, मतदान समाप्त, परिणाम का इंतजार

Who will become the mayor of Bikaner, voting ends, awaiting results

बीकानेर, (समाचार सेवा)। नगर निगम बीकानेर के महापौर के चुनाव के लिये मंगलवार सुबह 10 बजे शुरू हुआ मतदान अब समाप्‍त हो गया है। दोनों महापौर प्रत्‍याशियों सहित पार्षदों, पार्टियों तथा क्षेत्र के लोगों को परिणाम का इंतजार है। कुछ ही देर में यह पता चल जाएगा कि बीकानेर की पहली लेडी मेयर कौन होगी। क्‍या भाजपा की सुशीला मेयर बनेगी या कांग्रेस की अंजना खत्री।

3-2 कौन बनेंगी बीकानेर की महापौर, सुशीला या अंजना, मतदान समाप्त, परिणाम का इंतजार

पहली नजर में अधिक पार्षदों के साथ जीती भारतीय जनता पार्टी इस चुनाव में बाजी मारती दिखती है मगर कांग्रेस के प्रयासों के इस चुनाव में रौचकता आ गई। 30 पार्षदों वाली कांग्रेस ने 38 पार्षदों वाली भाजपा को जोर करवा दिया है। अपना मेयर बनाने के लिये किसी भी दल को 41 पार्षदों की आवश्‍यकता है। यही कारण है कि दोनों दलों का जोर निर्दलियों को अपनी ओर करने का रहा।

4-1 कौन बनेंगी बीकानेर की महापौर, सुशीला या अंजना, मतदान समाप्त, परिणाम का इंतजार

हां दोनों पार्टियों को क्रास वोटिंग की भी आशंका है। दोनों ही पार्टियों ने पार्षद के चुनाव के दिन से ही अपने अपने पार्षदों को एकत्र कर रखा था। दोनों ही पार्टी अपना अपना बोर्ड बनाने की कोशिश में जी जान से जुटे रहे।  सब कुछ अब जल्‍द जनता के सामने आ जाएगा। महापौर के चुनाव में मतदान मंगलवार सुबह 10 बजे शुरू हुआ।

1-3 कौन बनेंगी बीकानेर की महापौर, सुशीला या अंजना, मतदान समाप्त, परिणाम का इंतजार

महापौर की दोनों प्रत्‍याशी कांग्रेस की अंजना खत्री व भाजपा की सुशीलाकंवर राजपुरोहित ने मतदान कर दिया है। सबसे पहले मतदान करने वालों कांग्रेस की पार्षद व महापौर की प्रत्‍याशी अंजना खत्री, शिवशंकर बिस्सा, आनन्द सिंह, सुरेन्द्र सिंह, सुनील गेदर, मेहनाज गेदर, महबीन बानों, शांतिलाल मोदी, ज्योति, वसीम खिलजी, कुसुम भाटी रहे। निर्दलिय पार्षद अनिता ने भी मतदान किया।

2-1 कौन बनेंगी बीकानेर की महापौर, सुशीला या अंजना, मतदान समाप्त, परिणाम का इंतजार

भाजपा की महापौर प्रत्याशी सुशीला कंवर व विनोद करल, प्रमोद सिंह ने भी मतदान कर दिया है। नगर निगम सभागार में मंगलवार सुबह 10 बजे से मतदान प्रक्रिया शुरू हुई। यह प्रक्रिया आज दोपहर 2 बजे तक जारी रहेगी। निर्दलीय पार्षद रमजान कच्छावा, नंदकिशोर गहलोत ने भी मतदान कर दिया। कांग्रेस के दो दो पार्षद मतदान करने मतदान स्‍थल पर पहुंचे।  

नगर निगम के सामने हनुमान हत्था क्षेत्र में एक घर में कांग्रेसी पार्षदों को रखा गया। वहीं से एक एक कार पार्षद मतदान स्‍थल तक पहुंचे। वार्ड नंबर 33 से निर्दलीय पार्षद मनोज नायक तथा वार्ड नंबर 77 से कांग्रेसी पार्षद मनोज मेघवाल एक साथ मतदान करने पहुंचे।  

सक्रिय रहे कांग्रेस के नेता

महापौर चुनाव में कांग्रेस पार्टी की तरफ से केबिनेट मंत्री बी.डी. कल्ला, नोखा पालिका अध्‍यक्ष नारायण झंवर, महेंद्र कल्ला, पूर्व महापौर मकसूद अहमद, अब्दुल मजीद खोखर सक्रिय दिखे।

इन भाजपा नेताओं ने सम्‍हाला मोर्चा

महापौर चुनाव में भाजपा की ओर से केन्‍द्रीय राज्‍य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, चुनाव प्रभारी सुरेन्द पाल सिंह टीटी, शहर भाजपा अध्‍यक्ष सत्य प्रकाश आचार्य ने मोर्चा सम्भाले रखा।

रोका यातायात

नगर निगम महापौर चुनाव की व्‍यवस्‍थाओं के लिये प्रशासन ने नगर निगम की ओर जूनागढ से तथा तीरथम्‍ब की ओर से आने वाले रास्‍तों को रोक दिया। यहां आवागमन रोका गया तथा आवागमन सुचारू बनाने के लिये वैकल्पिक मार्ग लोगों को बताये गए।

भारी सुरक्षा, कडी नजर

महापौर चुनाव की व्‍यवस्‍था के लिये पुलिस प्रशासन ने 200 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए। मतदान करने आये पार्षदों को भी मतदान केन्‍द्र पर मोबाइल व बैग ले जाने की अनुमति नहीं दी गई। 

पार्षद दुबारा बाडेबंदी में

मंगलवार को महापौर चुनाव में मतदान के बाद उपमहापौर के बुधवार को होने वाले मतदान के लिये दोनों ही पार्टियों के पार्षदों ने वापस अपने अपने बाडों की ओर रुख किया। उनके बाडे में पहुंचने का यही कारण रहा कि मंगलवार को महापौर के मतदान करने के बाद बुधवार को उपमहापौर का चुनावों को लेकर दोनों की पार्टियां काफी सतर्क हैं।

बसपा प्रत्‍याशी का रहा इंतजार

मतदान में सभी पार्षदों ने मतदान कर दिया मगर बसपा के प्रत्‍याशी ने इंतजार करवाया।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!