सोमवार 29 जुलाई 2019 – बीकानेर के समाचार
बीकानेर, (समाचार सेवा)। सोमवार 29 जुलाई 2019 – बीकानेर के समाचार, बीकानेर के समाचार, बीकानेर जिले के समाचारों को समाचार सेवा की वेबसाइट पर एक साथ उपलब्ध कराने की तैयारी की गई है।
यह समाचार बुलेटिन नियमित रूप से प्रतिदिन प्रति घंटे अपडेट होता रहेगा। इससे समाचार सेवा डॉट इन के पाठक दिन में एक ही पोस्ट को अलग-अलग समय में खोलकर अपडेट समाचारों से अवगत हो सकेंगे। –समाचार सेवा डेस्क।
कलक्टर गौतम बोले हर हर महादेव, किया बम भोले शंकर का अभिषेक
उषा जोशी
[email protected] Mobil & Whats app no. 7597514697
बीकानेर, (समाचार सेवा)। सावन के दूसरे सोमवार को शहर के विभिन्न शिवालयों में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने महादेव का अभिषेक किया। कलक्टर कुमार पाल गौतम ने हर्षोलाव अमरेश्वर महादेव मंदिर में जल, केसर, दूध, दही और घी से भगवान शिव का सहस्त्रधारा से अभिषेक किया।
उन्होंने भगवान शिव को बीलपत्र, पुष्प अर्पित किए। उन्होंने भगवान विष्णु व लक्ष्मी मंदिर में भी विशेष पूजा-अर्चना की। पण्डित व पण्डित गिरधर गोपाल किराडू ने मंत्रोच्चार से अभिषेक करवाया। इस अवसर पर विकास हर्ष, हेमन्त व्यास, गोपाल हर्ष, पी.के.हर्ष तथा औंकार हर्ष व जगदीश प्रसाद आदि ने भी भगवान शिव का अभिषेक किया।
भारत को आत्म निर्भर व स्वावलम्बी बनाने का जरिया है खादी : प्रो. जैन
महात्मा गांधी की 150 वीं जन्म शताब्दी पर संगोष्ठी
उषा जोशी
[email protected] Mobil & Whats app no. 7597514697
बीकानेर, (समाचार सेवा)। गांधीवादी विचारक प्रो.डी.सी. जैन ने कहा कि खादी ही एक जरिया है जिसके द्वारा भारत देश को आत्म निर्भर व स्वावलम्बित बनाया जा सकता है। प्रो. जैन सोमवार को रानी बाजार स्थित क्षेत्रीय समग्र लोक विकास संघ कार्यालय में ’गांधी के सपनों का भारत’ विषयक संगोष्ठी में मुख्य वक्ता के रूप में अपनी बात रख रहे थे।
उन्होंने कहा कि वर्तमान के इस भैतिकवाद में बापू के दर्शन खादी परिधान में किए जा सकते हैं। महात्मा गांधी की 150 वीं जन्म शताब्दी के उपलक्ष में आयोजित इस संगोष्ठी में खादी मंदिर के सहायक मंत्री गिरधारी कूकणा ने कहा कि बापू के पद्चिन्हों पर चलकर एवं ग्रामीण क्षेत्र में लघु एवं कुटीर उद्योग को विकसित कर ग्रामीण दस्तकारों को रोजगार सृजन करवाया जा सकता है।
संभाग अधिकारी खादी जिला उद्योग केन्द्र शिशुपाल सिंह ने गांधी के सपनों का भारत कैसा हो,पर विचार व्यक्त किए। महेश कुमार सोनी ने विषयानुकूल कविता पाठ किया। संगोष्ठी की अध्यक्षता खादी मंदिर के मंत्री इन्दुभूषण गोयल ने की। कार्यक्रम की शुरूआत बापू की प्रतिमा पर सूत की माला पहनाकर हुई।
संगोष्ठी में कैलाश चंद्र पाण्डे, भगवती प्रसाद पारीक, झंवरलाल पन्नू, हजारीमल देवड़ा, सूरजरतन व्यास, श्रीकिसन व्यास ने भी विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर खादी मंदिर परिसर में 21 पौधे रोपित किए गए।
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के प्रचार रथ को कलक्टर गौतम ने दिखाई झंडी
उषा जोशी
[email protected] Mobil & Whats app no. 7597514697
बीकानेर, (समाचार सेवा)। प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना (पीएमएफबीवाई) खरीफ – 2019 मौसम के लिए राज्य सरकार द्वारा अधिसूचना जारी की गई है। इस संबंध में सोमवार को जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम ने कलक्ट्रेट परिसर से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना खरीफ 2019 के प्रचार-प्रसार हेतु रथ को हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया।
इस मौके पर सहायक निदेशक कृषि (विस्तार) जयदीप दोगने, कृषि अधिकारी भैरा राम गोदारा, राजेश गोदारा, कैलाश कुमार शर्मा, हंसराज वैष्ण, प्रतिनिधि एग्रीकल्चर इन्श्योरेंस कम्पनी ऑफ इण्डिया मौजूद रहे। उप निदेशक कृषि (विस्तार) जगदीश पूनिया ने बताया कि एक रथ लूणकरणसर में भी प्रचार-प्रसार हेतु रवाना किया गया। जिले में योजना का क्रियान्वयन एग्रीकल्चर इन्श्योरेन्स कम्पनी ऑफ इण्डिया लिमिटेड द्वारा किया जायेगा। अधिसूचित तहसील में अधिसूचित फसल उगाने वाले कृषक ही इस योजना अन्तर्गत बीमा कराने के लिए पात्र होंगे।
पात्र कृषकों को आधार नम्बर प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। उन्होंने बताया कि कृषक अपनी फसल का बीमा किसी भी बैंक की शाखा में या ई-मित्र से या पोर्टल पर जाकर सीधे ही अपना फसल बीमा करवा सकते हैं। फसल का बीमा करवाने की अन्तिम तिथि 31 जुलाई है। पूनिया ने बताया कि क्षेत्र विशेष/गांव विशेष मानसून के अभाव में 75 प्रतिशत क्षेत्र में बुवाई नहीं होती है तो भी बीमित कृषकों को 25 प्रतिशत तक बिमित राशि का भुगतान किया जायेगा।
अधिसूचित फसलवार प्रति हैक्टेयर बीमित राशि व कृषक द्वारा देय प्रीमियम राशि के बारे में विभाग के कार्यालय और प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना से संबंधित कृषकों की शिकायत निवारण हेतु टोल फ्री नं. 1800116515 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
करमीसर पेयजल समस्या का हो स्थायी समाधान : कल्ला
उषा जोशी
[email protected] Mobil & Whats app no. 7597514697
बीकानेर, (समाचार सेवा)। शहर के करमीसर इलाके में पेयजल की समस्या के स्थायी समाधान की मांग को लेकर शहर कांग्रेस के उपाध्यक्ष कन्हैयालाल कल्ला ने सोमवार को क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के साथ कलक्टर से मुलाकात की। प्रतिनिधि मंडल में कांग्रेस ए ब्लाक के उपाध्यक्ष धर्माराम जाट, पूर्व पार्षद पोकरराम सारण, चोरुराम, मघाराम, हनुमानाराम, अली खां, पाबूराम नायक आदि शामिल रहे।
कलक्टर कुमार पाल को दिये गए ज्ञापन में बताया गया है कि करमीसर में पेयजल समस्या के समाधान के लिये टंकी का निर्माण जरूरी है। इस मौके पर कलेक्टर ने जनस्वास्थ्य अभियात्रिंकी विभाग के अधीक्षण अभियन्ता दीपक बंसल को अपने कक्ष में बुलाकर मामले की पूरी जानकारी प्राप्त की। अधीक्षण अभियंता बंसल ने कलक्टर को बताया कि इस संदर्भ में जनस्वास्थय अभियात्रिंकी मंत्री डॉ बी.डी. कल्ला से पहले ही निर्देश मिल चुके हैं।
उन्होने बताया कि करमीसर गांव में पानी की स्थायी समस्या के समाधान के लिए टंकी निर्माण के लिये प्रस्ताव मुख्यालय में प्रेषित किए थे जिसकी स्वीकृति अब प्राप्त हो चुकी हैं। बंसल ने बताया कि त्वरित कार्यवाही करते हुए शीघ्र ही इस कार्य की निविदा प्रक्रिया जारी की जायेगी।
उन्होनें प्रतिनिधि मंडल को आश्वस्त किया की जनता की भावना के अनुरुप वर्षो से लंबित पानी की समस्या के समाधान के लिए समयबद्ध रुप से कार्यवाही सम्पादित की जावेगी।
तरूणा राजपुरोहित को मिली पीएचडी उपाधि
उषा जोशी
[email protected] Mobil & Whats app no. 7597514697
बीकानेर, (समाचार सेवा)। वनस्थली विद्यापीठ निवाई ने बीकानेर की छात्रा तरुणा राजपुरोहित को ‘बीकानेर रियासत की कला उस्ता कला में मौहम्मद हनीफ उस्ता का योगदान’ विषय पर शोध कार्य करने पर पीएचडी की उपाधि प्रदान की है।
छात्रा तरुणा ने यह शोध वनस्थली विद्यापीठ की कला विभागाध्यक्ष किरण सरणा के निर्देशन में पूरा किया है।
टीकाकरण में सहयोग नहीं करने वालों पर होगी कार्यवाही : कुमार पाल गौतम
जल शक्ति अभियान की धीमी प्रगति पर कलक्टर ने जताई नाराजगी
उषा जोशी
[email protected] Mobil & Whats app no. 7597514697
बीकानेर, (समाचार सेवा)। जिला कलेक्टर कुमार पाल गौतम ने कहा है कि बच्चों को खसरा-रूबेला से मुक्त कराने के लिए चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान में सरकारी व निजी विद्वालयों द्वारा सहयोग दिया जाए।
सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में साप्ताहिक समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए गौतम ने कहा कि इस सम्बंध में कई शिकायतें मिल रही है कि स्कूलों में शिक्षकों द्वारा टीकाकरण अभियान में समुचित सहयोग नहीं किया जा रहा है। इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और ऐसा करते पाए जाने पर सम्बंधित के खिलाफ कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
बीकानेर स्थित टैगोर पब्लिक मैमोरियल स्कूल तथा श्रीडूंगरगढ़ स्थित एक निजी स्कूल द्वारा सहयोग नहीं करने की शिकायत पर जिला कलक्टर ने स्कूल को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यदि इसके बावजूद सहयोग नहीं दिया गया तो विद्वालय की मान्यता रद्द करने के सम्बंध में शिक्षा विभाग कार्यवाही करेगा। जिले में इस अभियान के तहत अब तक 84 प्रतिशत कार्य किया गया है।
कलक्टर ने राजश्री, जननी सुरक्षा योजना के तहत लम्बित प्रकरणों के एक सप्ताह में निस्तारण के निर्देश दिए। कलक्टर ने कहा कि सम्पर्क पर लम्बित प्रकरणों के निस्तारण में संवेदनशीलता की कमी दिखाई दे रही है। आमजन के हितों से जुड़े प्रकरणों के निस्तारण में ढिलाई नहीं हो, इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए। ग्रामीण विकास विभाग की प्रगति पर जिला कलक्टर ने असंतोष जताते हुए कहा कि शिकायत निवारण तंत्र को मजबूत करने के प्रयास किए जाए। रुटीन में किए जाने वाले कार्यों की गुणवत्ता तथा गति बढ़ाई जाए।
इससे शिकायतें भी कम आएगी और आम लोगों की परेशानी भी कम होगी। कलक्टर ने जल शक्ति अभियान की प्रगति की समीक्षा करते हुए अब तक हुई प्रगति पर नाराजगी जताई तथा सीईओ जिला परिषद को योजना की रोजाना प्रगति रिपोर्ट करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जल शक्ति अभियान में स्थानीय एनजीओ, सक्रिय नागरिकों, भामाशाहों की भागीदारी लें तथा सीएसआर के माध्यम से भी कार्य करवाए जाएं।
जिला कलक्टर ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत बकाया भुगतान वितरण के लिए बुधवार का आयोजित होने वाले शिविरों में भुगतान वितरण सुनिश्चित हों। उन्होंने कहा कि वे स्वयं औचक निरीक्षण कर दो शिविरों का जायजा लेंगे। जिला कलक्टर ने बीएडीपी के तहत अगले वर्षे की कार्ययोजना के तहत प्लान मंगलवार तक भिजवाने के निर्देश दिए। बैठक में बताया गया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 11 हजार 495 सेंक्शन जारी कर दी गई है शेष भी शीघ्र जारी कर दी जाएगी।
जिला कलक्टर ने कहा कि पीडब्ल्यूडी भूमि अधिग्रहण के सम्बंध में मॉनिटरिंग करते हुए हर सप्ताह रिपोर्ट प्रस्तुत करें। बैठक में नगर निगम आयुक्त प्रदीप के गावंडे, भारतीय प्रशासनिक सेवा के प्रशिक्षु अधिकारी अभिषेक सुराणा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
देशनोक, नोखा ईओ देंगे स्पष्टीकरण
जिला कलक्टर ने पेंशन सत्यापन की धीमी प्रगति पर देशनोक व नोखा ईओ को मंगलवार को प्रस्तुत होकर स्पष्टीकरण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पालनहार सहित विभिन्न योजनाओं में यदि किसी प्रकार का ऑब्जेक्शन आता है तो इसकी जांच की जाए कि कहीं ऑब्जेक्शन गलत इरादे से तो नहीं लगाए जा रहे हैं।
लम्बित प्रकरणों का हो निस्तारण
कलक्टर ने श्रम विभाग के अधिकारियों को विभिन्न योजनाओं में लम्बित प्रकरणों का निस्तारण करने को कहा। उन्होंने 40 प्रकरण जिनमें श्रमिकों की मृत्यु हो चुकी है उन्हें शुक्रवार तक निस्तारित करने को कहा। कलक्टर ने कहा कि विभागों में आमजन के हितों से जुड़े जो नीतिगत मामले हैं राज्य सरकार को भेजे जाएंगे।
वेटरनरी विवि में चलेगा एक विद्यार्थी एक पौधारोपण अभियान : प्रो. शर्मा
उषा जोशी
[email protected] Mobil & Whats app no. 7597514697
बीकानेर, (समाचार सेवा)। वेटरनरी विश्वविद्यालय बीकानेर के कुलपति प्रो. शर्मा ने कहा कि विश्वविद्यालय में एक नवाचार के रूप में प्रत्येक विद्यार्थी एक पेड़ लगाए यह अभियान चलाया जाएगा। प्रो. शर्मा सोमवार को स्वाधीनता समारोह की तैयारियों बाबत आयोजित डीन-डॉयरेक्टर और अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत विद्यार्थी कर्मचारी एवं अधिकारी अपने महाविद्यालय और विश्वविद्यालय के अन्य परिसरों में सघन वृक्षारोपण कार्य करेंगे। उन्होंने दीनदयाल उपाध्याय सर्किल से विश्वविद्यालय के सड़क किनारे वृक्षारोपण करके इस मार्ग को हरा-भरा बनाया जाने के निर्देश दिए।
कुलपति ने कहा कि इस बार स्वाधीनता दिवस पर विश्वविद्यालय के तीनों महाविद्यालयों की टीचिंग उपलब्धियों, विभिन्न विभागों, प्रसार शिक्षा और अनुसंधान निदेषालयों की श्रेष्ठतम संस्थाओं और इकाइयों का विभिन्न पैमानों के आधार पर श्रेष्ठ का चयन कर परितोषिक प्रदान किया जाएगा। इस बार विष्वविद्यालय अखिल भारतीय स्तर की परीक्षाओं और सेना व अर्द्ध सैनिक बलों में चयनित पूर्व छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया जाएगा।
जानकारी के अनुसार वेटरनरी विश्वविद्यालय स्वाधीनता दिवस समारोह में इस बार राजुवास तकनीक अपना कर स्वदेशी गौवंश एवं जैविक पशुपालन करने वाले श्रेष्ठ किसान व पशुपालक सहित विश्वविद्यालय के महाविद्यालयों, विभिन्न विभागों, प्रसार, अनुसंधान निदेशालयों की श्रेष्ठ इकाइयों को परितोषिक प्रदान कर सम्मानित करेगा।
बैठक में कुलसचिव, विश्रनियंत्रक, डीन-डॉयरेक्टर सहित संबंधित अधिकारीगण मौजूद थे।
ग्रामीण हाट में होगा सावन तीज मेले का आयोजन
उषा जोशी
[email protected] Mobil & Whats app no. 7597514697
बीकानेर, (समाचार सेवा)। जय नारायण व्यास कॉलोनी स्थित ग्रामीण हाट में 2 से 11 अगस्त तक दस दिवसीय सावन तीज मेले का आयोजन किया जायेगा। मेले में राज्य भर से विशिष्ट उत्पादों की स्टॉले लगाई जा रही है। इस माह पड़ने वाले त्यौहारों के मध्यनजर मेले का महत्व अत्यन्त बढ़ गया है।
माह में सावन-तीज, रक्षाबंधन, जन्माष्टमी आदि त्यौहार है तथा त्योहारों के अनुरूप ही मेले में स्टॉले सजायी जायेगी। जिला उद्योग केन्द्र की महाप्रबंधक मंजू नैण गोदारा ने बताया कि जिला प्रशासन, उद्यम प्रोत्साहन संस्थान एवं जिला उद्योग केन्द्र के संयुक्त तत्वावधान में तीन मेला आयोजित होगा। उन्होंने बताया कि उत्कृृष्ट उत्पादों के साथ न्यूनतम दर पर सामग्री विक्रय की जायेगी।
मेले में लहरिया साड़ी, बंधेज सूट, राखियां, लडडू गोपाल की पूजा सामग्री एवं डेऊेसज, आर्टिफिशियल ज्वैलरी, लाख की चूंडियां गिफ्ट आाईटम, दस्तकार, हस्तशिल्पी एवं उद्यमी भाग ले रहे है। मेले में बच्चों एवं महिलाओं के झूले आदि व्यवस्था की गई है, साथ ही खाने पीने की विशेष स्टॉले लगाई जा रही है। मेले में स्टॉल का आवंटन लाटरी द्वारा किया जावेगा।
मेले में प्रतिदिन रू0 500 से अधिक के सामान क्रय पर लक्की ड्रॉ भी निकाला जावेगा। यह मेला दोपहर 02 से रात्रि 9.30 बजे तक रहेगा। मेले में प्रवेश नि:शुल्क रहेगा।
हरिद्वार से कावंड लेकर लौटे सोहनलाल का हुआ स्वागत
उषा जोशी
[email protected] Mobil & Whats app no. 7597514697
बीकानेर, (समाचार सेवा)। सावन माह में हरिद्वार से साईकिल पर कावडं लेकर लौटे नापासर के शिवभक्त सोहनलालाल गोदारा का नापासर कस्बे के लोगों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। बीते सप्ताह 23 जुलाई को रवाना हुआ सोहनलाल गोदारा रविवार की शाम हरिद्वार से कावंड़ लेकर नापासर पहुंचा और सोमवार को उसने कस्बे पांडरिया तलाई स्थित प्राचीन शिवालय में महादेव का अभिषेक किया।
अच्छी बारिश एवं कस्बे की खुशहाली के लिये कावंड के गंगाजल से महादेव का अभिषेक करने वाले सोहनलाल गोदारा की कस्बेभर में प्रशंसा हो रही है। रविवार को उसके नापासर पहुंचने पर प्रकाश धामा, सुरजाराम छींपा, मदन धामा, ओमप्रकाश ज्याणी, पुनम कस्वां, पंकज सुथार, मितू व्यास, बाबू नायक, बज्जू सोनी सहित अनेक गणमान्यजनों ने गर्मजोशी से स्वागत किया।
बीकानेर में संभागस्तरीय समीक्षा बैठक आज
उषा जोशी
[email protected] Mobil & Whats app no. 7597514697
बीकानेर, (समाचार सेवा)। संभागीय आयुक्त हनुमान सहाय मीना की अध्यक्षता में मंगलवार 30 जुलाई को संभागीय स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की जाएगी।
बैठक संभागीय आयुक्त कार्यालय के सभागार में सुबह 10.30 बजे प्रारंभ होगी और यह चार चरणों में सम्पन्न होगी। बैठक में संभाग के कलक्टर, एसपी, सहित कुछ जिला अधिकारी शामिल होंगे। बैठक में संभागस्तर पर विभिन्न विभागीय कार्यों की समीक्षा की जाएगी।
अपराध / दुर्घटना समाचार
दुष्कर्म पीड़िता के गवाह को मिली हत्या की धमकी
पीड़ित लोगों ने जिला पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन
उषा जोशी
[email protected] Mobil & Whats app no. 7597514697
बीकानेर, (समाचार सेवा)। सेरुणा थाना क्षेत्र के गांव समंदसर में इस वर्ष 30 जून को एक दलित युवती से हुए गैंग रेप के मामले में आरोपी पक्ष द्वारा परिवादी पक्ष के गवाह को जान से मारने की धमकी दी गई है।
इस संबंध में गांव समंदसर से बीकानेर आये दलित संगठनों के एक प्रतिनिधि मंडल ने सोमवार को जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा है। प्रतिनिधि मंडल के साथ आये पीड़ित पक्ष के गवाह संमदसर निवासी देवाराम मेघवाल पुत्र लूंबाराम ने पुलिस अधीक्षक को बताया कि गैंगरेप की वारदात के मामले में आरोपियों की ओर से कन्हैयालाल गोदारा पुत्र किस्तूराम ने उसे मोबाईल के जरिये धमकी दी है कि वह उसकी बात नहीं मानेगा तो गोली मार दूंगा।
पीड़िता के पति ने भी बताया कि वारदात के दोनों आरोपी महेन्द्र और दीपाराम को पुलिस ने अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है। दोनों आरोपियों के रिश्तेदार और परिजन कुंभाराम आये दिन उसे व उसकी पीड़ित पत्नी को डरा धमका रहे है। इस मामले में सेरूणा थाना प्रभारी ने बताया कि महेन्द्र और दीपाराम के खिलाफ दर्ज मामले की जांच सीओ श्रीडूंगरगढ द्वारा की जा रही है।
पीड़ित पक्ष द्वारा मुलजिम पर डराने धमकाने के आरोप लगाये गये हंै, इसकी जांच शुरू कर दी गई है।
गैस सिलेण्डर में आग से मां-बच्चा झुलसे
उषा जोशी
[email protected] Mobil & Whats app no. 7597514697
बीकानेर, (समाचार सेवा)। श्रीडूंगरगढ के बिग्गाबास में सोमवार सुबह एक मकान में सिलेण्डर में गैस रिसाव से भभकी आग की चपेट में आने से एक विवाहिता धापूदेवी और उसका दुधमुंहा बच्चा बुरी तरह झुलस गये।
दोनों को गंभीर हालत में कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेजा गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद बीकानेर के पीबीएम अस्पताल रैफर कर दिया। हादसे में आग की चपेट में आने से घरेलू सामान भी जल गया और मकान में मौजूद लोगों ने मुश्किल से अपनी जान बचाई।
पुलिस के अनुसार हालात गंभीर होने के कारण धापू देवी के बयान दर्ज नहीं हो पाये है।
सड़क दुर्घटना में पैदल ट्रक चालक की मौत
उषा जोशी
[email protected] Mobil & Whats app no. 7597514697
बीकानेर, (समाचार सेवा)। गजनेर थाना क्षेत्र के गांव सुरजड़ा में हुए सड़क हादसे में पैदल सड़क पार कर रहे ट्रक चालक गंगाबिशन बिश्रोई की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार मृतक गंगाबिशन सुरजड़ा में पैदल सड़क पार कर रहा था, उसी दौरान तेज गति से आ रहे अज्ञात ट्रक की चपेट में आ गया।
मौके पर गंभीर रूप से घायल गंगाबिशन को बीकानेर के पीबीएम अस्पताल लाया गया। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सोमवार सुबह मृतक के परिजनों को परिजनों को मृतक का शव पोस्टमार्टम के बाद सौंप दिया गया।
बस बोलेरो की टक्कर, एक दर्जन घायल
उषा जोशी
[email protected] Mobil & Whats app no. 7597514697
बीकानेर, (समाचार सेवा)। लूणकरनसर तहसील के हंसेरा गांव के पास सोमवार दोपहर सड़क हादसे में एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। घायलों को बीकानेर के पीबीएम अस्पताल ले जाया गया। जानकारी के अनुसार हंसेरा के पास बस और बोलेरो की आपस भिड़ंत हो गई।
इसमें बारह से अधिक लोगों को चोटें आई। घटना की जानकारी मिलते ही लूणकरनसर पुलिस मौके पर पहुंची और अन्य वाहनों व राहगीरों की मदद से घायलों को चिकित्सालय भेजने की व्यवस्था की। इस बारे में पुलिस जानकारी ले रही है।
Share this content: