×

अमृता हाट राजस्थानी फैशन शो में जयमाला मोदी बनी अमृता क्वीन

Jaimala Modi became Amrita Queen in Amrita Haat Rajasthani Fashion Show

मुस्कान सुथार रही फर्स्ट रनर अप, द्रोपती नाई सेकंड रनर अप

NEERAJJOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा) जयनारायण व्यास कॉलोनी स्थित ग्रामीण हाट में संभाग स्तरीय अमृता हाट मेले में आयोजित राजस्थानी फैशन शो प्रतियोगिता में जयमाला मोदी ने अमृता क्वीन का खिताब हासिल किया। इस प्रतियोगिता में  मुस्कान सुथार ने फर्स्ट रनर अप तथा द्रोपती नाई सेकंड रनर स्‍थान पर कब्‍जा जमाया। विजेताओं को स्मृति चिन्ह देकर पुरस्कृत किया गया।

प्रतियोगिता में 34 महिलाओं की भागीदारी रही। राजस्थानी फैशन शो के तीन राउण्ड में महिलाओं ने रेम्प वॉक, प्रश्नोत्तरी, पारंपरिक वेशभूषा की प्रस्तुति दी। फैशन शो की निर्णायक सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय की अधिष्ठाता डॉ. विमला डुकवाल, सुहानी शर्मा और सुनीता गौड़ थीं।

जिला प्रशासन एवं महिला अधिकारिता विभाग के महिला अधिकारिता विभाग की उपनिदेशक डॉ. अनुराधा सक्सेना ने बताया कि कार्यक्रम में महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय के अतिरिक्त रजिस्ट्रार डॉ. बिट्ठल बिस्सा, राजकीय सुदर्शना कन्या महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ अभिलाषा आल्हा, राजकीय डूंगर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ राजेंद्र पुरोहित, कॉस्ट्यूम डिजाइन विभागाध्यक्ष वंदना खट्टर, विद्युत विभाग विभागाध्यक्ष बाबूलाल बतौर अतिथि मौजूद रहे।

कार्यक्रम का संचालन श्रीमती मोनिका गौड़ ने किया। संरक्षण अधिकारी सतीश परिहार ने आभार जताया। मेले के दौरान अतिथियों ने लक्की निकाला। इसमें वीणा प्रथम, प्रियंका द्वितीय और प्रीति तीसरे स्थान पर रही।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!