×

जरूरतमंद स्‍कूली बच्‍चों को भेंट की 11 हजार रुपए की पुस्‍तकें

Books worth 11 thousand rupees were presented to needy school children

NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)महावीर इंटरनेशनल बीकानेर केंद्र ने शनिवार को सुजानदेसर घाटी स्थित विनायक कॉलोनी में रामदेव पैलेस के सामने की आदर्श शिक्षा निकेतन माध्यमिक विद्यालय के प्राइमरी से लेकर 10वीं कक्षा तक के जरूरतमंद बच्चों को निशुल्क पुस्तकें भेंट की।

13BKN-PH-33-300x178 जरूरतमंद स्‍कूली बच्‍चों को भेंट की 11 हजार रुपए की पुस्‍तकें
Books worth 11 thousand rupees were presented to needy school children

शिखर चंद सुराणा परिवार के आर्थिक सहयोग से वितरित की गई इन पुस्‍तकों के वितरण समारोह में महावीर इंटरनेशनल बीकानेर केंद्र के सदस्य नरेंद्र सुराणा, संतोष बांठिया, शिखर चंद सुराणा, मेघराज बोथरा, मनीष सुराणा, आयुष सुराणा, विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं स्टाफ आदि मौजूद रहे।

कार्यक्रम में वक्‍ताओं ने कहा कि यह सेवा कार्य समाज में शिक्षा की अलख जगाने और बच्चों के उज्जवल भविष्य के निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा। वक्‍ताओं ने समारोह में बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

संस्‍था सचिव संतोष बांठिया के अनुसार महावीर इंटरनेशनल बीकानेर केंद्र की यह पहल समाज में शिक्षा के प्रति जागरूकता और सहयोग की भावना को बढ़ावा देने के लिए एक उत्कृष्ट उदाहरण है। हम विश्‍वास दिलाते हैं कि भविष्य में भी इस प्रकार के सेवा कार्यों से समाज को लाभान्वित किया जाएगा।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!