भगवान शिव ने किया तांडव, वार्षिकोत्सव में सजीव हुई सनातन संस्कृति की झांकी
NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)। भगवान शिव ने किया तांडव, वार्षिकोत्सव में सजीव हुई सनातन संस्कृति की झांकी, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दक्षिण विस्तार पवनपुरी में गुरुवार को आयोजित वार्षिकोत्सव में सनातन संस्कृति की झांकी सजीव हुई। कार्यक्रम के दौरान छात्रा सुमन, पावनी, चंदा, स्वीटी, खुशी ने मेरे घर राम आए… गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया। भगवान शिव का रूप धारण कर छात्रा प्रिया सौलंकी ने तांडव नृत्य किया।
कार्यक्रम में उपस्थित भामाशाह नरेन्द्र जैन तथा महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय की प्राचार्या प्रतिभा चावड़ा ने सनातन संस्कृति के स्वरूप के सांस्कृतिक आयोजन मे भागीदारी कर रही छात्राओं को 500-500 रुपये की नगद राशि भेंट की। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी जिससे संपूर्ण वातावरण आंनन्दमय हो गया।
खेलों, किशोरी मेले, वीर गाथा प्रोजेक्ट, अपनी माटी अपना देश, अमृत वाटिका सृजन, विज्ञान मेले मे उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले और सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को भामाशाहों, अधिकारियों, प्रधानाचार्या प्रतिभा चावडा, उप प्राचार्य रचना गुप्ता एवं विद्यालय स्टाफ द्वारा पुरस्कृत किया गया।
समारोह में समग्र शिक्षा के जिला परियोजना समन्वयक गजानंद शर्मा, कार्यक्रम अधिकारी शिव शंकर चौधरी, भामाशाह नरेन्द्र जैन, भामाशाह राजकुमार जुनेजा, सामाजिक कार्यकर्ता कन्हैयालाल सोनी, पवनपुरी कॉलोनी समिति अध्यक्ष विनोद जोशी, पार्षद पुनीत शर्मा, पार्षद जामनलाल गजरा, अक्षय पात्र के प्रबन्धक चम्पालाल, सुपरवाईजर मनोज रावत,
महात्मा गाधी राजकीय विद्यालय प्राचार्या प्रतिभा चावडा, एसडीएमसी अध्यक्ष भावना आदि अतिथि के रूप में मौजूद रहे। कार्यक्रम संयोजक रवि आचार्य ने बताया कि समारोह में प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। संचालन मुक्ता तैलंग और रवि आचार्य ने किया।
Share this content: