बुधवार के समाचार 13 दिसंबर 2023
एमएलए जेठानंद व्यास ने मुरलीधर व्यास को किया नमन
NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)। बुधवार के समाचार 13 दिसंबर 2023, बीकानेर (पश्चिम) के एमएलए जेठानंद व्यास ने बुधवार को जयपुर में मुरलीधर व्यास राजस्थानी को श्रद्धांजलि अर्पित की।
उन्होंने मुरलीधर व्यास को समर्पित विभिन्न साहित्यिक पुस्तकों का अवलोकन किया और कहा कि युवा पीढ़ी ऐसी पुस्तकें जरूर पढ़ें। इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार आर के जैन, बी एल पाण्डिया, घनश्याम व्यास, सुरेंद्र व्यास, राजेश आचार्य, अभिषेक थानवी, हर्षित व्यास, नीलम व्यास और निशा पुरोहित आदि मौजूद रहे।
शपथ ग्रहण-जेठानंद के समर्थक तीस वाहनों में पहुंचेंगे जयपुर
NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)। नव मनोनीत मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के जयपुर में शुक्रवार को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह के लिए बीकानेर पश्चिम के विधायक जेठानंद व्यास के समर्थक तीस से अधिक वाहनों में गुरुवार रात जयपुर के लिए रवाना होंगे।
विधायक जेठानंद व्यास ने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह में बीस बड़े और दस से अधिक छोटे वाहनों से यह कार्यकर्ता जयपुर पहुंचेंगे। उन्होंने बताया कि सभी कार्यकर्ताओं के लिये आवश्यक व्यवस्थाएं की जा चुकी हैं।
विधायक व्यास ने अपने चुनाव के दौरान घोषणा की थी कि 20 हजार की जीत पर बीस से अधिक बसों में कार्यकर्ताओं को मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण में लेकर जाऊंगा। व्यास ने बुधवार को जयपुर में बीजेपी के चुनाव कैंपेन के प्रभारी नारायण पंचारिया से भी चर्चा की।
अस्पताल में कॉटेज निर्माण करवाएगा सींगी परिवार
NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)। बीकानेर के भामाशाह श्रीराम सींगी, किसनलाल सींगी परिवार द्वारा बीकानेर संभाग एवं अलग अलग राज्यों से आने वाली प्रसूताओं के सुविधार्थ बीकानेर के पीबीएम जनाना अस्पताल में 36 कोटेज का निर्माण कॉटेज का निर्माण करवाएगा।
इस संबंध में बुधवार 13 दिसंबर की सांय सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य कक्ष में प्राचार्य एवं नियंत्रक डॉक्टर गुंजन सोनी और भामाशाह सिंगी परिवार के बीच एमओयू साइन किया गया है। स्त्री एवं प्रसूती रोग विभाग की विभागाध्यक्ष डॉक्टर स्वाति फलोदिय ने बताया कि जनाना अस्पताल में प्रतिदिन 60 से 70 डिलीवरी होती है।
उन्होंने बताया कि प्रसूताओं की परेशानियों को देखते हुए भामाशाह सींगी परिवार ने जनाना अस्पताल में कॉटेज निर्माण कराने का निर्णय लिया है। एमओयू साइन के दौरान मेडिकल कॉलेज के अतिरिक्त प्राचार्य डॉक्टर नवरंग लाल महावार, डॉ. जितेन्द्र आचार्य, स्त्री एवं प्रसूती रोग विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. स्वाति फलोदिया, बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया, राजा व्यास आदि उपस्थित रहे।
तय समय से ज्यादा रूकने वाली बसों के खिलाफ कटेंगे चालान
NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)। जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की मासिक बैठक बुधवार को हुई। बैठक में जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने कहा कि शहर में बस ठहराव को लेकर चिन्हित किए गए स्थलों पर तय समय से अधिक समय तक बस रूकती है तो उसका चालान किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि शहर में बस ठहराव को लेकर चिन्हित किए गए बस स्टॉप पर बसें लंबे समय तक खड़ी रहती है। पांच मिनट से ज्यादा समय तक खड़ी रहने वाली बसों का सीसीटीवी कैमरों के जरिए नजर रखते हुए चालान किए जाए।
उन्होंने बताया कि चालान को लेकर बस स्टॉप पर सीसीटीवी कैमरे लगेंगे। जिनकी मॉनिटरिंग अभय कमांड सेंटर से की जाएगी। शहर में अवैध रूप से चल रहे पिकअप और ड्रॉप पॉइंट को भी हटाया जाएगा। बैठक में जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति के सदस्यगण उपस्थित रहे।
भारतीय आत्मा थे डॉ. टैस्सीटोरी- कमल रंगा
NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)। राजस्थानी पुरोधा डॉ. लुईजि पिऔ टैस्सीटोरी की 136वीं जयंती पर बुधवार को डॉ. टैस्सीटोरी समाधि स्थल पर पुष्पांजलि एवं शब्दांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया।
प्रज्ञालय संस्थान बीकानेर की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता राजस्थानी कवि कथाकार एवं मान्यता आंदोलन के प्रवर्तक कमल रंगा ने की। इस अवसर पर रंगा ने कहा कि डॉ. टैस्सीटोरी असल में भारतीय आत्मा थे।
कार्यक्रम में कवि नेमचन्द गहलोत, शायर इस्हाक गौरी शफ़क, साहित्यकार मोहन थानवी, जाकिर अदीब, वली मोहम्मद गौरी रजवी, मधुरिमा सिंह, घनश्याम सिंह, एडवोकेट इसरार हसन कादरी, जगदीशदान बारहठ, जुगल पुरोहित, डॉ. फारूक चौहान,
शमीम अहमद शमीम, साजिद खां गौरी, असद अली असद, अनीस अहमद, गंगाबिशन विश्नोई, कार्तिक मोदी, हरिनारायण आचार्य, भवानी सिंह, आशिष रंगा, हेमलता, संजय सांखला, कासिम बीकानेरी, गिरिराज पारीक ने भी शब्दांजलि दी।
टैस्सिटोरी जयंती पर पुष्पांजली
NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)। इटली मूल के राजस्थानी भाषा शोधार्थी डॉ. एल. पी. टैस्सिटोरी की 136वीं जयंती पर बुधवार को सादूल राजस्थानी रिसर्च इंस्टिट्यूट के तत्वावधान में म्युजियम परिसर स्थित टैस्सिटोरी-प्रतिमा पर पुष्पांजली एवं उनके व्यक्तित्व पर कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता एन. डी. रंगा ने की। इस अवसर पर रंगा ने कहा कि टैस्सिटोरी का स्मरण इस अर्थ में महत्त्वपूर्ण है कि इससे युवाओं को प्रेरणा और नई जानकारियां मिलती हैं। मुख्य अतिथि कवि-समालोचक डॉ. नीरज दइया ने कहा कि राजस्थानी में अभी भी ऐसे अनेक शोधपरक कार्य किए जाने की आवश्यकता है।
समारोह में व्यंग्यकार-संपादक डॉ. अजय जोशी, शिक्षाविद-कवि चन्द्रशेखर जोशी, कवि राजाराम स्वर्णकार, जुगलकिशोर पुरोहित, प्रेमनारायण व्यास, डॉ. फारुख चौहान, शमीम, ऋषिकुमार जोशी, पूर्णिमा मित्रा, शिव दाधीच, मोहनलाल जांगिड़ आदि ने भी विचार व्यक्त किए।
जैन खेल ओलम्पिक-2023, रोमांचक क्रिकेट मुकाबले हुए
NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)। जैन यूथ क्लब के तत्वाधान में रेलवे स्टेडियम में मंगलवार रात व बुधवार को जैन खेल ओलम्पिक के दूसरे दिन विभिन्न टीमों के बीच क्रिकेट मैच हुए। पहला मैच में पार्श्वनाथ इलेवन ने जीता।
दूसरा मैच में जैन सुराना रॉयल ने जीता। तीसरा मैच लेजी लायन के नाम रहा। इन मैचों में मिलन सुराना, निहाल जैन व प्रीत सोनावत ने बेहतर प्रदर्शन किया। कॉमेन्ट्री कपिल हर्ष ने की। रैफरी राजेन्द्र पन्नू व वीरेन्द्र चावला रहे।
क्लब के दर्शन सोनावत, विपूल सेठिया ने बताया कि 15 व 16 दिसम्बर को बैडमिंटन, टेबल टेनिस, कैरम, शतरंज व एथलेटिक्स की प्रतियोगिता होगी। 17 दिसम्बर को सभी खेलों के फाइनल मुकाबले होंगे। प्रायोजक रोहित डागा ने खिलाडि़यों का उत्साहवर्द्धन किया।
उर्स मुबारक पर चादर का जुलूस निकला
NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)। ख्वाजा पीर महबूब बख्श चिश्ती सुलेमानी के उर्स मुबारक पर बुधवार की शाम चादर का जुलूस दाऊजी रोड, मोहल्ला चूनगरान, नियारीयान, तेलीवाड़ा होते हुए मस्जिद तक निकाला गया।
पीर गुलाम अल्लाह बख्श चिश्ती के सान्निध्य मे यज जुलूस दाऊजी मन्दिर के समीप पीर साहब के आशियाने से निकला। मस्जिद के इमाम पीर मोहम्मद साबिर चिश्ती, पीरजादा मोहम्मद सलीम चिश्ती, पीर हफीजुर्रहमान चिश्ती, सैय्यद शोएब हुसैन चिश्ती समारोह में शामिल हुए।
इससे पूर्व फातेहाखानी में हाफिज शफीकुर्रहमान, हाफिज बिशारत अली ने कुरान का पाठ किया। बुधवार की रात महफीले कव्वाली में जालंधर के रजब शरीफ शकील साबरी कव्वाल पार्टी ने रूहानी कलाम पेश किया।
बीकानेर रेल मंडल की आय में निरंतर वृद्धि
NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)। उत्तर पश्चिम रेलवे बीकानेर मंडल ने वर्ष 2023-24 में अप्रैल से नवंबर तक के आठ महीनों में यात्रियों की संख्या और यात्री आय में अत्यधिक वृद्धि प्राप्त की है।
उत्तर पश्चिम रेवले बीकानेर के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक ने बताया कि अप्रैल से नवंबर 2023 तक मंडल को यात्री आय से 402.44 करोड़ रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ है। यह पिछले वर्ष 2022 की इसी अवधि में 354.71 करोड़ रुपए से 47.73 करोड़ अर्थात 13.46 प्रतिशत अधिक है। इस दौरान यात्रियों की संख्या में भी वृद्धि देखने को मिली।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक ने बताया कि 2023 में अप्रैल से नवंबर तक यात्रियों की संख्या 312.42 लाख रही जो पिछले वर्ष 2022 में इस अवधि के दौरान रही यात्रियों की संख्या 262.07 लाख से 50.35 लाख अर्थात 19.21 प्रतिशत अधिक रही। इस दौरान यात्री आय ही बीकानेर मंडल की आय का प्रमुख स्रोत बना।
बीकानेर में हवाई सेवा विस्तार का आग्रह
NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)। बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया एवं सचिव वीरेंद्र किराडू ने केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल को पत्र लिखकर बीकानेर से दिल्ली की हवाई सेवा को नियमित करने एवं महानगरों से जुड़ाव हेतु नई हवाई सेवाएं शीघ्र चालू करने का आग्रह किया है।
पत्र में बताया गया कि वर्तमान में बीकानेर से दिल्ली के लिए सप्ताह में दो दिन सोमवार एवं शुक्रवार को हवाई सेवा का संचालन हो रहा है। इससे दिल्ली जाने वाले यात्रियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
उद्योग संघ पदाधिकारियों के अनुासर बीकानेर के औद्योगिक व्यापारिक व सर्वांगीण विकास के लिए दिल्ली- बीकानेर- दिल्ली फ्लाइट को पूरे सप्ताह के लिए चलवाया जाए। साथ ही प्रस्तावित स्पाईजेट की बीकानेर से मुंबई व सूरत के रूट पर भी फ्लाइट जल्द से जल्द शुरू करवाया जाए।
इसके साथ ही केन्द्रीय मंत्री से नवंबर माह से बंद हुई एचपीसीएल एवम आईओसीएल से फ्लाइट इंधन भरने की सविधा को भी पुनः आरम्भ करवाने का आग्रह किया गया है ।
दिव्यांग स्कूल में बच्चों को भोजना कराया
NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)। महावीर इंटरनेशनल बीकानेर केंद्र द्वारा बुधवार को गंगाशहर में नए बस स्टैंड के पास दिव्यांग शैक्षणिक स्कूल में जरूरतमंद 75 बच्चों को भोजना कराया गया।
इस सेवा कार्य में नरेंद्र सुराना, शिखरचन्द सुराना, प्रवीण मित्तल, मेघराज बोथरा व सुराना आदि परिवार सहित मौजूद रहे। अध्यक्ष नरेन्द्र सुराना ने बताया कि सेवा प्रकल्प के तहत यह कार्यक्रम स्व. ऋषभ सुराना की स्मृति में आयोजित किया गया।
पूर्व सैनिकों की समस्याओं का होगा निवारण
NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)। भूतपूर्व सैनिकों की विभिन्न समस्याओं को दूर करने के लिये आगामी बुधवार 20 दिसंबर को सैनिक विश्राम गृह में शिविर आयोजित किया जाएगा।
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने बताया कि शिविर में पेंशन भुगतान में आने वाली समस्याओं, बैंकिग फ्रॉड से बचने एवं पूर्व सैनिक पेंशनर्स को बैंक द्वारा देय लाभदायक सुविधाओं के बारे में जानकारी दी जाएगी।
पुरस्कार योजना के आवेदन तिथि बढ़ाई
NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)। राज्य निर्यात पुरस्कार योजना के तहत वित्त वर्ष 2021-22 और 2022- 23 के लिए राज्य के उत्कृष्ट निर्यातकों से आवेदन लेने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर तक बढ़ा दी गई है।
जिला उद्योग केंद्र की महाप्रबंधक मंजू नैण गोदारा ने बताया कि पहले यह तिथि 10 नवंबर निर्धारित की गई थी, जिसे बढ़ाकर 31 दिसंबर कर दिया गया है। आवेदन कर्ता विभाग की वेबसाइट से आवेदन पत्र का प्रिंट लेकर आवश्यक दस्तावेजों के साथ जिला उद्योग केंद्र बीकानेर में 31 दिसंबर तक प्रस्तुत कर सकते हैं।
महारानी कॉलेज पूर्व छात्र मिलन समारोह
NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)। महारानी कॉलेज बीकानेर पूर्व छात्र सम्मेलन-2023 आगामी गुरुवार 21 दिसंबर को सुबह 11.30 बजे से महारानी सुदर्शन कॉलेज के सुदर्शन सभागार में आयोजित होगा।
कॉलेज प्राचार्य ने बताया कि सम्मेलन का आयोजन सुदर्शना पूर्व छात्र समिति द्वारा किया जाएगा। प्राचार्य ने बताया कि सम्मेलन में कॉलेज की समस्त पूर्व छात्राओं (एल्यूमिनी) को आमंत्रित किया गया है।
गंदे नाले से निकाला शव
NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)। चोंखूंटी से बाबूलाल फाटक मार्ग के पास गंदे नाले में गिरे व्यक्ति के असहाय सेवा संस्थान के राजकुमार खड़गावत, खीदमगार खादिम सोसाइटी के सोएब, नसीम, जुनेद, ताहिर की मदद से बाहर निकाला गया।
राजमाता सुशीला कुमारी जी जीवदया सेवा सीमिति से जुड़े रामदयाल राजपुरोहित ने मशक्कत कर मृतक की पहचान की। मृतक की पहचान पुरानी गिनाणी निवासी ओम प्रकाश मेहरा पुत्र भगीरथ के रूप में हुई। नयाशहर थाने के पुलिसकर्मियों के सहयोग से मृतक के शव को अस्पताल पहुंचाया गया।
सनातन पर्वों को मनाने का महा अभियान
NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)। भारतीय संस्कृति एवम् सनातन सार्वभोम महासभा, दिव्य शिव शक्ति पीठ, विप्र महासभा, ब्राह्मण अंतरराष्ट्रीय संगठन की ओर से सनातन जाग्रति व सनातन पर्वों को परंपरागत तरीको से मनाये जाने का महा अभियान वर्ष पर्यंत जारी रहेगा।
इसके कलेण्डर का विमोचन गुरुवार 14 दिसंबर को धनीनाथ गिरी मठ पंच मंदिर में मध्यप्रदेश से पधारे वेदान्त मनीषी स्वामी रामकृष्णान्द सरस्वती महाराज व पंडित योगेन्द्र कुमार दाधीच करेंगे।
Share this content: