×

विधायक जेठानंद व्‍यास ने की अस्पताल व्यवस्थाओं की समीक्षा

NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)विधायक जेठानंद व्‍यास ने की अस्पताल व्यवस्थाओं की समीक्षा, बीकानेर (पश्चिम) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के नवनिर्वाचित विधायक जेठानंद व्यास में बुधवार को सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. गुंजन सोनी तथा पीबीएम अधीक्षक डॉ. पी के सैनी के साथ अस्पताल की व्यवस्थाओं की समीक्षा की।

उन्होंने अस्पताल परिसर में साफ-सफाई एवं सुरक्षा व्यवस्था को अधिक मुस्तैद रखने के निर्देश दिए। इस दौरान डॉ. सुरेंद्र वर्मा, डॉ. रेखा आचार्य, डॉ. जितेंद्र आचार्य, पार्षद अरविंद किशोर आचार्य, पूर्व पार्षद शिवकुमार रंगा आदि मौजूद रहे।

विधायक व्‍यास ने कहा कि अस्पताल में जांचों से जुड़ी सभी मशीनें चालू स्थिति में रहें, जिससे मरीजों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो। किसी मशीन में खराबी आने पर तत्काल ठीक करवाएं।

* सरदार पटेल को किया नमन

इस दौरान उन्होंने सरदार पटेल की प्रतिमा पर पुष्पांजलि भी अर्पित की और कहा कि कॉलेज के विकास में किसी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी। इसके लिए कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने डेंटल ओपीडी का निरीक्षण किया।

* रैन बसेरे का किया अवलोकन

MLA-Jethanand-Vyas-reviewed-hospital-arrangements3-300x168 विधायक जेठानंद व्‍यास ने की अस्पताल व्यवस्थाओं की समीक्षा
MLA Jethanand Vyas reviewed hospital arrangements3

विधायक जेठानंद व्यास ने पीबीएम के जनाना अस्पताल भवन के पास मारवाड़ जन सेवा समिति, गोमा देवी चमडिया चैरिटेबल ट्रस्ट तथा लायंस क्लब के संयुक्त तत्वावधान में संचालित रैन बसेरे का निरीक्षण किया।

रैन बसेरा संचालक रमेश व्यास ने बताया कि यहां प्रतिदिन लगभग बारह सौ लोगों को जन सहयोग से चाय बिस्किट तथा विश्राम की सुविधा उपलब्ध करवाई जाती है। इस दौरान डॉ. एल के कपिल, हरि किसन राजपुरोहित, मनीराम सोनी, महेश डारा आदि मौजूद रहे।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!