हत्‍या के विरोध में बंद रहा बीकानेर, 24 घंटे में आरोपियों को पकड़ने की दी चेतावनी

Bikaner remained closed in protest against the murderer, warned to arrest the accused within 24 hours
Bikaner remained closed in protest against the murderer, warned to arrest the accused within 24 hours

NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा) हत्‍या के विरोध में बंद रहा बीकानेर, 24 घंटे में आरोपियों को पकड़ने की दी चेतावनी, श्री राष्‍ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्‍यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्‍या के विरोध में बुधवार को बीकानेर जिले के बाजार पूरी तरह बंद रहे।

हत्‍या के विरोध में करणी सेना से जुड़े पदाधिकारियों सहित सर्व समाज के लोगों ने साथ मिलकर बुधवार सुबह सुबह ही व्‍यापारियों व दुकानदारों से अपने प्रतिष्‍ठान बंद रखने की अपील करनी शुरू कर दी थी। बंद को व्‍यापार मंडल से मिले सहयोग के कारण भी बाजार पूरी तरह बंद रहे। दोपहर बाद गलियों व शहर के दूर दराज इलाकों में कुछ दुकानें खुली थी मगर ओवरऑल बीकानेर बंद रहा।

* सर्व समाज, सभी धर्मों के लोगों ने किया सहयोग 

राष्‍ट्रीय राजपूत करणी सेना के जिलाध्‍यक्ष गजेन्‍द्र सिंह ने बताया कि बंद में राष्‍ट्रीय राजपूत करणी सेना के पदाधिकारियों व सदस्‍यों के साथ ही जिले के सर्व समाज, सभी धर्मों के लोगों ने सहयोग किया। व्‍यापार मंडल ने भी सहयोग किया। जिलाध्‍यक्ष ने कहा कि सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के हत्‍यारों के खिलाफ यदि 24 घंटों के अंदर सख्‍त से सख्‍त सजा नहीं हुई तो राजस्‍थान के बाद भारत बंद का भी आव्‍हान किया जाएगा।

* चक्‍का जाम की दी चेतावनी 

चक्‍का जाम किया जाएगा। उन्‍होंने कहा कि राजस्‍थान में अपराधियों के होंसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि किसी को भी यहां घर में घुसकर मार दिया जाता है। पुलिस अपराधियों के खिलाफ सख्‍त नहीं है यही कारण है कि अपराधियों के होंसले बुलंद हैं। इस संबंध में जिला कलक्‍टर के माध्‍यम से राज्‍य सरकार को एक ज्ञापन भी भेजा गया।

* आरोपियों की हो जल्‍द से जल्‍द गिरफ्तारी

कलेक्‍ट्रेट के सामने प्रदर्शनकारियों की हुई सभा में वक्‍ताओं ने सुखदेवसिंह गोगामेड़ी की हत्‍या में शामिल बीकानेर से जुड़े आारोपियों की जल्‍द से जल्‍द गिरफ्तारी होनी चाहिये। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि इस हत्‍याकांड में शामिल बीकानेर से जुड़े आरोपियों की अगले 24 घंटे में गिरफतारी नहीं हुई तो जिले में उग्र आंदोलन किया जाएगा।