×

डीआरएम बीकानेर राजीव श्रीवास्‍तव ने तिरंगे को किया सेल्‍यूट

DRM Bikaner Rajiv Srivastava salutes the tricolor

बीकानेर, (समाचार सेवा)डीआरएम बीकानेर राजीव श्रीवास्‍तव ने तिरंगे को किया सेल्‍यूट, उत्‍तर पश्चिम रेलवे के बीकानेर मंडल में 73वें गणतंत्र दिवस पर आयोजित समारोह में मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) बीकानेर राजीव श्रीवास्तव ने राष्‍ट्रीय ध्‍वज को सेल्‍युट किया।

समारोह में अपर मंडल रेल प्रबंधक बीकानेर (इन्‍फ्रा) पी.के.खत्री, अपर मंडल रेल प्रबंधक बीकानेर (ऑपरेशन) निर्मल शर्मा व महिला कल्‍याण संगठन बीकानेर की अध्‍यक्षा स्निग्‍धा श्रीवास्तव सहित अनेक अधिकारी, रेलकर्मी व उनके परिवार जन उपस्थित रहे।

समारोह के दौरान मंडल रेल प्रबंधक ने मंडल संरक्षा आयुक्‍त के साथ जीप में सवार हो कर रेलवे सुरक्षा बल, सेंट जॉन्‍स एम्‍बुलेंस व स्‍काउट/गाईड की टुकडि़यों का निरीक्षण किया।

मंडल रेल प्रबंधक ने मंडल की प्रगति के लिए रेलकर्मियों द्वारा किए जा रहे अथक प्रयासों की प्रशंसा की। डॉग शो का आयोजन किया गया।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!