×

ट्रोमा रिलीफ सोसायटी करेगी ट्रोमा सेन्टर का पुनरोद्धार

Trauma Relief Society will revitalize the trauma center

बीकानेर, (समाचारसेवा)। ट्रोमा रिलीफ सोसायटी करेगी ट्रोमा सेन्टर का  पुनरोद्धार, पीबीएम अस्पताल परिसर स्थित चुन्नीलाल सोमानी राजकीय ट्रोमा सेन्टर के रखरखाव और भविष्य की विकास योजनाओं को ध्यान मे रखते हुए भामाशाह सोमानी परिवार द्वारा ट्रोमा रिलीफ सोसायटी का गठन किया गया है।

वर्तमान में सोमानी परिवार द्वारा राजकीय ट्रोमा सेन्टर के पुनरोद्धार पर लगभग 30-35 लाख रूपये लगाए गए हैं। चुन्नीलाल सोमानी परिवार व इनलैण्ड सोमानी फाउंडेशन द्वारा सोमवार 1 नवंबर को प्रातः11 बजे पीबीएम अस्पताल परिसर स्थित चुन्नीलाल सोमानी राजकीय ट्रोमा सेन्टर मे नवीन जनउपयोगी सेवा कार्यों का लोकार्पण, रक्तदान और वृक्षारोपण का सेवा समर्पण समारोह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

इस अवसर पर सोमानी परिवार के इस दौरान सोमानी परिवार के प्रवासी/अप्रवासी पारिवारिक सदस्य मौजूद रहेंगे और रक्तदान करते हुए मातृभूमि के प्रति लगाव का सन्देश देंगे।

फाउंडेशन के लक्ष्मी नारायण सोमानी ने मीडिया को बताया कि राज्य सरकार की जन सहभागिता योजना के तहत बीकानेर में वर्ष 2008 में ट्रोमा सेन्टर की आधारशिला रखी गई थी। इसके निर्माण पर लगभग 7 करोड़ रुपये व्यय हुए। 100 बेड क्षमता के इस भवन में ट्रोमा सेन्टर ट्रायॅज प्राटोकॉल, आपातकालीन थियेटर, 6 ऑपरेशन थियेटर, आइसीयू मेल-फिमेल वार्ड, प्लास्टर रूम, लैब, एक्स रे विभाग, डॉक्टर्स चैम्बर आदि बनाए गए।

पत्रकार वार्ता में उधमी रवि कुमार सोमानी, सुभाष मित्तल, डॉ. बीएल खजोटिया, डॉ. एलके कपिल, सुरेंद्र बेरी तथा श्याम तंवर मौजूद रहे।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!