बैंककर्मियों का एेेलान, दो दिन नहीं खुलेंगे कई बैंक
बीकानेर, (समाचार सेवा)। बीकानेर सहित देशभर में बुधवार 30 मई व गुरुवार 31 मई को अनेक बैंक बंद रहेंगे। इनमें एस.बी.आई., बैंक ऑफ बडौदा, यूको बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, इलाहाबाद बैंक, इण्डियन बैंक, सेन्ट्रल बैंक, यूनियन बैंक, बैंक ऑफ इण्डिया, देना बैंक, सिण्डीकैंट बैंक, विजया बैंक, पंजाब नेशनल बैंक आदि 20 बैंक शामिल हैं।
बैंक कर्मियों ने अपना वेतन बढ़ाने, बैंक में स्टाफ की कर्मी पूरी करने तथा बढ़ते काम के बोझ को कम करने की मांग को लेकर आंदोलन के तहत दो दिन हड़ताल पर जाने का निश्चय किया है। बैंक कर्मियों का कहना है कि दो दिन की हड़ताल के बावजूद अगर सरकार ने उनकी मांगे नहीं मानी तो बेमियादी हड़ताल की जाएगी।
आंदोलन के इसी क्रम में युनाईटेड फोरम ऑफ बैंक युनियन्स के आव्हान पर मंगलवार सुबह स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया के पब्लिक पार्क स्थित प्रशासनिक कार्यालय के समक्ष बैंक अधिकारी व कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने बताया कि उनका गत समझौता सितम्बर 2017 में पूर्ण हुआ था।
इससे छ: माह पूर्व यू.एफ.बी.यू. ने संयुक्त मांग पत्र प्रस्तुत कर दिया था। बैंक कर्मियों के अनुसार गत वार्ता के दौर में आई.बी.ए. द्वारा वेतन में 2 प्रतिशत की वृद्धि का प्रस्ताव देकर बैंककर्मियों को आंदोलन करने पर विवश कर दिया है। आई.बी.ए. स्केल -3 से उच्च पदों के अधिकारियों के वेतन समझौते का लाभ देने के विरूद्ध है।
मंगलवार को प्रस्तावित देशव्यापी हड़ताल से पूर्व पूरे देश में आयोजित किये जा रहे प्रदर्शनों की श्रृंखला में बीकानेर में भी प्रदर्शन किया गया। इनमें एस.बी.आई., बैंक आॅफ बडौदा, यूको बैंक, बैंक आॅफ महाराष्ट्, इलाहाबाद बैंक, इण्डियन बैंक, सेन्ट्रल बैंक, यूनियन बैंक, बैंक आॅफ इण्डिया, देना बैंक, सिण्डीकैंट बैंक, विजया बैंक, पंजाब नेशनल बैंक आदि 20 बैंकों के अधिकारी, कर्मचारी शामिल रहे।
बैंक अधिकारी नेता जितेन्द्र माथुर ने कहा कि आगामी दो दिनों में कोई भी बैंक अधिकारी अपनी बैंक शाखा नहीं खोलेगा। एन.सी.बी.ई. के पवन सिंघल ने हड़ताल को पूर्ण सफल बनाने का आव्हान किया। ए.आई.बी.ई.ए. के एस.के. आचार्य, खुशाल रंगा व जयशंकर ने भी र्प्रदर्शनकारियों को सम्बोधित किया।
र्प्रदर्शन का नेतृत्व राजीव गुप्ता, सीताराम कच्छावा, जे.पी.वर्मा, आनन्द शुक्ला, रामदेव राठौड, अनिरूद्ध आदि ने किया। यू.एफ.बी.यू. के जिला संयोजक वाई.के. शर्मा ’योगी’ ने चेतावनी दी कि दो दिन की हड़ताल के सकारात्मक परिणाम न आने पर देश के 10 लाख बैंककर्मी बेमियादी हड़ताल पर जाने पर मजबूर होगा।
बुधवार को सभी बैंक कर्मी पब्लिक पार्क शाखा के समक्ष एकत्रित होकर जुलूस के रूप में जिलाधीश कार्यालय के समक्ष पहुंचकर प्रदर्शन करेंगे।
Share this content: