×

बीकानेर प्रजामंडल का देश की आजादी में रहा है अहम योगदान – मेघवाल

Bikaner Prajamandal has played an important role in the independence of the country – Meghwal-1

बीकानेर, (समाचार सेवा)। बीकानेर प्रजामंडल का देश की आजादी में रहा है अहम योगदान – मेघवाल, केंद्रीय राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने कहा कि देश की आजाती में बीकानेर के प्रजामंडल का भी अहम योगदान रहा है। मेघवाल रविवार को बीकानेर स्थित सांसद सेवा केन्‍द्र में आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत विशेष मिनी चित्र प्रदर्शनी का उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

Bikaner-Prajamandal-has-played-an-important-role-in-the-independence-of-the-country-–-Meghwal-2-300x172 बीकानेर प्रजामंडल का देश की आजादी में रहा है अहम योगदान – मेघवाल
Bikaner Prajamandal has played an important role in the independence of the country – Meghwal-2

उन्‍होंने देश की आजादी के आन्दोलन में भाग लेने वाले समस्त स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करते हुए बताया कि प्रदर्शनी में 5 पैनलों के माध्यम से स्वाधीनता संग्राम में राजस्थान के अहम योगदान का विशेष वर्णन दिया गया है।

भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो कोटा केंद्र द्वारा  आयोजित इस प्रदर्शनी में 13 स्टेन्डियो से राष्ट्रीय स्वाधीनता संघर्ष एवं 5 स्टेन्डियो के माध्यम से राजस्थान का स्वतंत्रता संग्राम बताया गया हैं। साथ ही 18 पैनलों के माध्यम से 1857 से 1947 तक के स्वाधीनता संग्राम की प्रमुख घटनाओं को ऐतिहासिक चित्रों और विशेष जानकारी के साथ दर्शाया गया है।

समारोह में शहर भाजपा अध्‍यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह, प्रदेश कार्यसमिति सदय डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य, गुमान सिंह राजपुरोहित, किसनाराम गोदारा, मनीष आचार्य, नरसिंह सेवग, जेठमल नाहटा, महावीर सिंह चारण, कमल गहलोत, शिखरचंद डागा, प्रकाश मेघवाल, दिनेश चौहान, इंद्र राव इत्यादि कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।

सांसद सेवा केंद्र में सुनमोदी जी के मन की बात का कार्यक्रम

Heard-the-program-of-Modi-jis-Mann-Ki-Baat-in-MP-Service-Center-300x142 बीकानेर प्रजामंडल का देश की आजादी में रहा है अहम योगदान – मेघवाल
Heard the program of Modi ji’s Mann Ki Baat in MP Service Center

शहर भाजपा पदाधिकारियों ने रविवार सुबह सांसद सेवा केंद्र बीकानेर में प्रधानमत्री नरेन्द्र मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात को सुना।

 

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!