×

बेरोजगारी भत्ता स्वीकृत करने की एवेज में रिश्‍वत लेते कनिष्‍ठ रोजगार सहायक सुधीर वर्मा गिरफ्तार

Junior employment assistant arrested for taking black money in lieu of sanctioning unemployment allowance

फोन पे लिये दो हजार व एक हजार रुपये नकद ली रिश्‍वत राशि

बाडमेर, (समाचार सेवा)। बेरोजगारी भत्ता स्वीकृत करने की एवेज में रिश्‍वत लेते कनिष्‍ठ रोजगार सहायक सुधीर वर्मा गिरफ्तार, भ्र्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने बाडमेर में कनिष्ठ सहायक, रोजगार कार्यालय बाड़मेर सुधीर वर्मा को 1000 रूपये रिश्‍वत राशि लेते हुए रंगे हाथो किया गिरफ्तार किया है।

डॉ0 विष्णु कान्त, उप महानिरीक्षक पुलिस, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो जोधुपर ने बताया कि परिवादी ने एक लिखित शिकायत दी थी कि उसने मार्च 2021 में बेराजगारी भत्ता स्वीकृति हेतु ऑनलाईन आवेदन करने के बाद रोजगार कार्यालय बाड़मेर में गया।

वहॉ पर सुधीर वर्मा कनिष्ठ सहायक मिला जिसने मेरे से बेरोजगारी भत्ता स्वीकृत करने की एवज में 3000 रुपये रिश्‍वत की मांग कर 1000 रुपये प्राप्त कर कहा कि वह उसका काम करवा देगा। सुधीर वर्मा कनिष्ठ सहायक ने उसको मोबाईल से कॉल कर बुधवार को ही फोन पे के जरिये रिश्‍वत राशि  मांग कर कह रहा है कि उसे 3000 रुपये दे, नहीं तो तेरा फार्म केंसिल करवा दूंगा।

कानूनी कार्यवाही करावें।

उप महानिरीक्षक पुलिस, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो जोधुपर के निर्देशानुसार रामनिवास, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, भ्रनिब्यूरो बाड़मेर के द्वारा गोपनीय रूप से सत्यापन करवाया जाने पर परिवादी से उसका बेरोजगारी भत्ता स्वीकृत करने की एवज में सुधीर वर्मा कनिष्ठ सहायक, रोजगार कार्यालय बाड़मेर द्वारा मोबाईल फोन पर 2,000 रुपये फोन पे से करने एवं शेष 1,000 रुपये कल बाड़मेर पहुचने पर कार्यालय में देने की मांग करना पाया जाने पर उसी समय परिवादी ने अपने मोबाईल से सुधीर वर्मा के फोन पे से 2000 रुपये ट्रान्सफर किये गये।

बुधवार 23.06.2021 को रामनिवास, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, भ्रनिब्यूरो बाड़मेर के द्वारा दो स्वतऩ्त्र गवाहो के समक्ष ट्रेप कार्यवाही का आयोजन कर परिवादी से उक्त कार्य की एवज में सुधीर वर्मा कनिष्ठ सहायक, रोजगार कार्यालय बाड़मेर द्वारा 1,000 रूपयें रिश्‍वती प्राप्त करने पर रंगे हाथों गिरफतार किया गया। शेष ट्रेप कार्यवाही जारी है।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!