×

गोदाम से नगदी व माल सहित चप्‍पलें तक चुरा ले गया अज्ञात चोर  

Unknown thief stole from warehouse to slippers with cash and merchandise

बीकानेर, (समाचार सेवा)। गोदाम से नगदी व माल सहित चप्‍पलें तक चुरा ले गया अज्ञात चोर , व्‍यास कॉलोनी थाना पुलिस ने जयपुर रोड पर खाटू श्‍यामजी मंदिर से आगे स्थित एक गोदाम से हजारों नकद रुपये व सामान चुराने के आरोप में अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

बीकानेर में रिडमलसर पुरोहितान निवासी 31 वर्षीय रघुनाथ सोखल कुम्‍हार पुत्र हरिकिशन ने बताया कि अज्ञात चोर ने गुरुवार 20 मई की रात को जयपुर रोड स्थित उसके गोदाम का ताला तोडकर गोदाम व अंदर की दुकान से 25 हजार रुपये, एक एलईडी कैमरा सेट, डीबीआर हार्ड डिस्‍क, पावर केबल,

पावर सप्‍लाई, ब्राश डोगा सेट 12, धामा छह नग, चांदी पॉलिस थाली 24 नग, पंखा 3 नग, ग्रेंडर मशीन-1, चप्‍पल जोडी 25 नग तथा और भी छोटा मोटा सामान चुरा ले गया।

थानाधिकारी ने बताया कि अज्ञात चोर के खिलाफ आईपीसी की धारा 457 व 380 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। माले की जांच एएसआई ओमप्रकाश सिगड को दी गई है।

संघ समाज का अभ्युत्थान तभी हो सकता है जब हर सदस्य समर्पण भाव से जुड़े

शांतक्रांति संघ बीकानेर द्वारा वेबिनार
बीकानेर, (समाचार सेवा)। श्री शांतक्रांति जैन श्रावक संघ,बीकानेर द्वारा वर्टूअल वेबिनार का आयोजन किया गया । शासन स्थापना दिवस पर शांतक्रांति परिवार बीकानेर ने संघ समाज की प्रगति ,विकास व समृद्धि के लिए “अभ्युत्थान” नाम से सीरीज शुरू की । कार्यक्रम की शुरुआत नवकार महामंत्र के द्वारा दर्शना बांठिया ने की।
“कैसे होगा संघ- समाज का सर्वांगीण विकास” इस विषय पर मुख्य वक्ता शांतक्रांति राष्ट्रीय संघ की निवर्तमान कार्यकारी अध्यक्ष  व समाजसेविका “श्रीमती मधु मट्ठा- चित्तौड़गढ़”  ने बताया कि संघ -समाज का सर्वांगीण विकास तभी संभव है
जब कुशल और उर्वर नेतृत्व हो, जहां प्रत्येक कार्यकर्ता को महत्व दिया जाता हो,सभी के विचारों को सम्मान किया जाता हो,वर्ष भर की कार्य योजना हो,अगली पंक्ति के निर्माण की योजना हो,सामाजिक सरोकार व आय-व्यय में पारदर्शिता हो।
कार्यक्रम में क्षेत्रीय संघ के प्रतिनिधि व सदस्य एवम राष्ट्रीय संघ के प्रतिनिधियों ने भाग लिया । कार्यक्रम में राष्ट्रीय महामंत्री रिद्धकरण सेठिया,राष्ट्रीय महिला संघ अध्यक्ष अंजना कोचेटा,राष्ट्रीय युवा संघ अध्यक्ष वैभव गोलछा, महामंत्री अर्पित छाजेड़, पूर्व महामंत्री कमल खाबिया,श्रमण संस्कृति सह संपादक डॉ हंसा हिंगड़,विश्वास श्रीश्रीमाल, अरिहन्त बांठिया ने अपने विचार रखे ।
बीकानेर संघ के महामंत्री संजय कुमार सांड ने कहा कि संघ समाज का अभ्युत्थान तभी हो सकता है जब हर सदस्य समर्पण भाव से जुड़े । महिला संघ की मंत्री मीना दसाणी व युवा संघ के अध्यक्ष देवेन्द्र बांठिया ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया । कार्यक्रम का संचालन संजय कुमार सांड ने किया ।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!