×

परिस्थितियां अनुकूल होने पर रद्द रेलसेवाओं को करेंगे रि-स्टोर  – आनंद प्रकाश

Canceled rail services to restore when conditions are favorable - Anand Prakash

बीकानेर, (समाचार सेवा)। परिस्थितियां अनुकूल होने पर रद्द रेलसेवाओं को करेंगे रि-स्टोर  – आनंद प्रकाश, उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक आनन्द प्रकाश ने कहा कि कोविड काल में रद्द रेलसेवाओं को परिस्थितियां अनुकूल होने पर रि-स्टोर करने का विचार किया जाएगा।

महाप्रबंधक बुधवार को विभागाध्यक्ष और मण्डल रेल प्रबंधको के साथ हुई ऑन लाइन समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्‍होंने कहा कि वर्तमान में आमजन के लिये रेलवे द्वारा स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन किया जा रहा है।

वर्तमान में कोविड परिस्थितियों को देखते हुये तथा कम यात्री भार के कारण कुछ रेलसेवाओं को रद्द किया जा रहा है, लेकिन हम लगातार समीक्षा कर रहे हैं और जैस ही परिस्थितियां अनुकूल होगी इन रेलसेवाओं को रि-स्टोर करने पर विचार किया जायेगा। उन्होने कहा कि यात्रियों को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुये अधिकाधिक सुविधाएं दी जाएंगी।

बैठक वर्तमान परिस्थितियों को ध्यान में रखकर कार्य करने तथा वैक्सीनेशन पर जोर देने पर चर्चा की गई। बैठक में सभी मण्डल रेल प्रबंधक वीडियों कॉन्फ्रेस के माध्यम से जुडे हुये थे। महाप्रबंधक- ने सभी कर्मचारियों का वैक्सीनेशन करने की बात कही। उन्‍होंने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में रेलकर्मियों के साथ-साथ यात्रियों को सुरक्षित वातावरण प्रदान रेलवे की प्राथमिकता है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के उपहाप्रबंधक (सामान्य) व मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट शशि किरण ने बताया कि समीक्षा बैठक में महाप्रबंधक ने कहा कि कोरोना काल में रेलवे के डॉक्टर्स व मेडिकल स्टाफ ने आगे बढ कर कार्य किया है। संविदा पर चिकित्सक नियुक्त करने का कार्य किया जा रहा है।

उन्‍होंने बताया कि ऑक्सीजन की निर्बाध आपूर्ति हो इसके लिये मण्डल चिकित्सालय, जोधपुर में ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट रिकार्ड समय में स्थापित किया गया तथा अन्य मण्डल चिकित्सालयों व केन्द्रीय चिकित्सालय में ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करने का कार्य प्रगति पर है।

उन्‍होंने बताया कि सरकार से समन्वय कर रेलकर्मियों के साथ-साथ उनके परिवारजनों का भी वैक्सीनेशन करवाया जाएगा। उन्‍होंने उत्तर पश्चिम रेलवे पर लाडिंग को बढाने के बारे में भी बात की। इसके साथ ही माल लदान को लेकर रेलवे बोर्ड द्वारा जारी पॉलिसी को अधिकाधिक माल लदान ग्राहकों तक पहुंचाकर उनको किस प्रकार आकर्षित किया जा सकता है इस पर विस्तार से बात की गई।

बैठक में उत्तर पश्चिम रेलवे पर आधारभूत ढ़ांचे को सुदृढ़ करने के चल रहे दोहरीकरण व विद्युतीकरण के कार्यों की भी समीक्षा की गई।

रेल आरक्षण केन्द्रों के कार्य समय में कटौती 

बीकानेर, (समाचार सेवा)। उत्‍तर पश्चिम रेलवे ने यात्री संख्या में कमी, राज्य सरकारों द्वारा लगाए गए लोकडाउन व कर्फ्यू को देखते हुए आरक्षण केन्द्र अब एक ही पारी में करने का निर्णय लिया है।

उत्‍तर पश्चिम रेलवे बीकानेर के मंडल वाणिज्‍य प्रबंधक अनिल रैना ने बताया कि अब आरक्षण केन्‍द्र दोपहर 2 बजे तक खुलेंगे। इसके पश्चात यात्रियों द्वारा अपने आरक्षित टिकट का रद्दीकरण व आरक्षण स्टेशन पर स्थित करंट काउंटर पर किया जाएगा।

उन्‍होंने बताया कि कोविड-19 महामारी के मद्देनजर रेल यात्रियों की संख्या में आई कमी एवं राज्य सरकारों द्वारा लगाए गए लॉकडाउन व कर्फ्यू के कारण बीकानेर मंडल के बीकानेर, भिवानी, हनुमानगढ़ व श्रीगंगानगर आरक्षण कार्यालयों के समय में कमी कर 21 मई से एक ही पारी में खोलने का निर्णय लिया गया है।

रैना के अनुसार बीकानेर मंडल के बीकानेर, भिवानी, हनुमानगढ़ व श्रीगंगानगर आरक्षण कार्यालय 21 मई से एक ही पारी में ही खोले जायेंगे। उन्‍होंने बताया कि इन आरक्षण कार्यालयों में दूसरी पारी का संचालन अस्थाई रूप से बंद किया जा रहा है तथा एक ही पारी में दोपहर 2. बजे तक संचालित किये जायेंगे।

ट्रैफिक ब्लॉक के कारण रेलसेवाएं आंशिक रद्द

बीकानेर, (समाचार सेवा)। नार्थ ईस्ट रेलवे के रावतपुर- कन्नौज खंड के मध्य ट्रैफिक ब्लॉक के कारण भिवानी-कानपूर रेलसेवा आंशिक रद्द रहेगी।

उत्‍तर पश्चिम रेलवे बीकानेर के मंडल वाणिज्‍य प्रबंधक अनिल रैना ने बताया कि आंशिक रद्द रेलसेवाएं प्रारंभिक स्टेशन से  गाडी सं. 04724 भिवानी-कानपुर सेंट्रल स्पेशल 20.मई से 14 जून तक फर्रुखाबाद तक संचालित होगी। यानी यह रेलसेवा फर्रुखाबाद-कानपुर सेंट्रल के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

इसी प्रकार  गाडी संख्‍या 04723  कानपुर सेंट्रल-भिवानी स्पेशल 21 मई से 15 जून तक फर्रुखाबाद से संचालित होगी अर्थात यह रेलसेवा कानपुर सेंट्रल-फर्रुखाबाद के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

बीकानेर-सियालदाह रेल आगामी आदेश तक बंद

बीकानेर, (समाचार सेवा)। बीकानेर मंडल की बीकानेर-सियालदाह रेल कम यात्री भार के कारण  अग्रिम आदेशों तक रद्द रहेगी। उत्‍तर पश्चिम रेलवे बीकानेर के मंडल वाणिज्‍य प्रबंधक अनिल रैना ने बताया कि रद्द रेलसेवाएं प्रारंभिक स्टेशन से गाडी संख्‍या 02287 सियालदाह-बीकानेर स्पेशल 23 मई से आगामी आदेश तक बंद रहेगी। इसी प्रकार गाडी संख्‍या 02288  बीकानेर-सियालदाह स्पेशल 25 मई से आगामी आदेश तक बंद की गई है।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!