ऑक्सीजन सिलेंडर ब्लैक करने वालों को तीन दिन का पुलिस रिमांड
अब सच उगलवाएगी पुलिस, मुख्य आरोपी पुलिस की पकड से दूर
बीकानेर, (समाचार सेवा)। ऑक्सीजन सिलेंडर ब्लैक करने वालों को तीन दिन का पुलिस रिमांड, ऑक्सीजन सिलेंडर ब्लैक करने वालों को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा, कोर्ट ने ऑक्सीजन सिलेंडर ब्लैक में बेचने वाले चारों गिरफतार आरोपियों को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेजने का आदेश दिया है।
मुख्य आरोपी भुवनेश अब भी पुलिस की पकड से दूर है। व्यास कॉलोनी थानाधिकारी अरविन्द भारदवाज ने कोविड गाइडलाइन फोलो करवाते हुए सोमवार को चारों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने चारों ही आरोपयिों सीएमएचओ कार्यालय में संविदाकर्मी भीखमचंद, एंबुलेंस ड्राइवर गुंसाईसर निवासी बलबीर सिंह, तिलक नगर डिस्पेंसरी में संविदाकर्मी रतनगढ़ निवासी प्रभुदयाल तथा सादुलगंज निवासी सुनील कुमार ब्राह्मणको 12 मई तक पुलिस रिमांड में भेजने का आदेश दिया।
अब पुलिस आरोपियों से अपनी तरीके से पूछतात कर अपराध की पूरी कहानी जनता के सामने लाएगी। जानकारी में रहे कि ऑक्सीजन सिलेंडरों की ब्लैक मार्केटिंग करने वाले चार लोगों को जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा बनाई गई विशेष टीम ने रविवार को पवनपुरी इलाके में शनि मंदिर के पास के एक मकान से गिरफ्तार किया। मुख्य सरगना पीबीएम अस्पताल में कंपाउंडर भुवनेश शर्मा मौका पाकर फरार हो गया था।
पकड़े गए लोगों में सीएमएचओ कार्यालय में संविदाकर्मी भीखमचंद, एंबुलेंस ड्राइवर गुंसाईसर निवासी बलबीर सिंह, तिलक नगर डिस्पेंसरी में संविदाकर्मी रतनगढ़ निवासी प्रभुदयाल तथा सादुलगंज निवासी सुनील कुमार ब्राह्मण शामिल है।
जानकारी के अनुसार जिले में ऑक्सीजन सिलेंडरों की कालाबाजारी की लगातार आती शिकायतों के चलते जिला पुलिस अधीक्षक प्रीति चन्द्रा ने सादी वर्दी में कुछ पुलिस कर्मियों को ब्लैक में ऑक्सीजन सिलेंडर खरीदने के लिये बोगस ग्राहक बनाकर पवनपुरी में नागणेचीजी स्कीम क्षेत्र के शनि मंदिर के पास मकान नंबर 24 पर भेजा था।
Share this content: