×

शारदा भारद्वाज के गजल संग्रह ‘समन्दर की तलाश’ का विमोचन

Sharda Bharadwaj's Ghazal Collection 'Samandar Ki Khoj' released

बीकानेर, (samacharseva.in) शाइरा शारदा भारद्वाज के गजल संग्रह समन्दर की तलाश का विमोचन मंगलवार को तिलक नगर में किया गया। इस अवसर पर शारदा भारद्वाज ने अपनी शाइरी के सफर पर रोशनी डाली और चुनिंदा कलाम पेश किए।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए शाइर जकिर अदीब ने कहा कि शारदा भारद्वाज ने गजल कहने का सकारात्मक प्रयास किया है। भारद्वाज के कलाम के विषय काबिले-तारीफ है। उन्होंने कहा कि हर रचनाकार को अपने कलाम की इस्लाह जरूर करवाना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन करते हुए डॉ. जिया उल हसन कादरी ने कहा कि शारदा भारद्वाज को उर्दू से गहरी मुहब्बत है। उन्होंने बताया कि शारदाजी ने व्यक्तिगत प्रयास से उर्दू सीखी। इनकी शाइरी इनकी उर्दू दोस्ती की निशानी है।

शाइर वली मोहम्मद गौरी वली  रिज़्वी ने कहा कि शारदा अपनी शायरी में उम्दा ख्यालात पेश करती हैं। उनकी शायरी उनके निरन्तर प्रयास का नतीजा है। शेर मुहम्म व ओम प्रकाश ने भी अपने विचार रखे। रमेश भारद्वाज ने सभी का शुक्रिया अदा किया।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!