×

कम्युनिटी स्प्रेड के खतरे को कम करने के लिए 507 लोगों को किया क्वेंरटाइन

507 Quarantine done to reduce the risk of community spread

बीकानेर, (samacharseva.in)। बीकानेर में कोरोनावायरस पोजीटिव मरीजों के इलाज और संदिग्ध लोगों को क्वेंरटाइन रखे जाने की उचित व्‍यवस्‍था की गई। अब तक करीब 507 लोगों को क्वॉरेंटाइन किया गया। क्वॉरेंटाइन के लिए सात स्थानों पर इन मरीजों को रखा गया। इनमें रिद्धि सिद्धि पेलेस, संपत पैलेस, विजयवर्गीय ढाणी,गणेशम रिसोट, स्वामी  केशवानंद कृषि विश्वविद्यालय में तीन स्थान तथा डागा पैलेस शामिल है।

क्वॉरेंटाइन के दौरान  उनकी मानसिक स्वास्थ्य की सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए सोसाइटी को कम्युनिटी स्प्रेड से बचाने के लिए जिला प्रशासन ने दोहरी भूमिका निभाई है। कलेक्टर कुमार पाल गौतम ने बताया कि पिछले 3 दिनों में यहां बीकानेर और चूरू के  17 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव से नेगेटिव हुई है। गौतम ने बताया कि बीकानेर में संदिग्ध केस मिलने से पहले ही शहर से दूर कुछ ऐसे स्थान चयनित कर लिए थे जहां संदिग्धों  को रखे जाने की व्यवस्था की गई थी। संदिग्धों को यहां  रखे जाने के दौरान उन्हें सभी  सुविधाएं दी गई।

संदिग्धों को उनके साथ मोबाइल रखने दिया गया साथ ही एक रूम में एक व्यक्ति रहने की व्यवस्था की गई। उन्हें 28 दिन तक क्वॉरेंटाइन रखा जाने की व्यवस्था की गई। कोरोनावायरस शहर के बाकी हिस्सों तक ना फैले इसके लिए संक्रमित परिवार के लोगों या जो लोग उनके संपर्क में आए उन सभी को शहर से दूर अच्छी होटलों में आइसोलेट किया गया।

सख्ती के बावजूद नहीं रुक रहा आवागमन

बीकानेर, (samacharseva.in)। कर्फयू क्षेत्र में पुलिस सख्तीे के बावजूद लोग सडकों पर आ रहे हैं। लोग आवश्यक कार्यों के नाम पर घरों से बाहर निकल रहे हैं। जो निकल रहे हैं उन्हें सडक पर फुटबॉल भी बनना पड रहा है। एक नाके पर पुलिस किसी को जाने देती है तो आगे नाके पर रोक कर वापस जाने को कहा जाता है। सोमवार को कोतवाली थाना क्षेत्र के जोशीवाडा में सुबह लगभग साढे छह- सात बजे के बीच ऐसा ही नजारा दिखा। फुटबाल बने लोग व अलग अलग नाकों पर खडी पुलिस टीम दोनों को नहीं सूझ रहा कि करें तो क्या करें। इस मामले में कम से कम पुलिस को तो आपस में समन्वय रखना होगा। हालांकि बाद में घरों से लक्ष्य लेकर निकले लोग अपने गंतव्य तक पहुंचने में कामयाब हो ही गए।  

चार और कोरोना पॉजिटिव मरीज अब नेगेटिव घोषित

कुल 17 मरीज हुए कोरोना नेगेटिव घोषित, इनमें बीकानेर के 7 व चूरू के 10 मरीज शामिल

बीकानेर, (samacharseva.in)। बीकानेर के पीबीएम अस्‍पताल में इलाज ले रहे 4 और कोरोना पॉजिटिव संक्रमित मरीज अब ठीक होकर कोरोना नेगटिव घोषित हो चुके हैं। रविवार को भी तीन कोरोना पॉजिटव मरीज नेगेटिव घोषित किए गए थे जिनमें दो दिल्‍ली में तब्‍लीगी जमात के कार्यक्रम से होकर लौटे थे।

इस प्रकार बीकानेर में इलाज ले रहे कुल 17 मरीज अब तक कोरोना पॉजिटिव से ने‍गेटिव हो चुके हैं। इनमें 7 मरीज बीकानेर के तथा 10 मरीज चूरू के शामिल हैं। हालांकि बीकानेर में एक कोरोना पॉजिटिव महिला की मौत हो चुकी है लेकिन उसके बाद डॉक्टर्स के प्रयासों से लगातार कोरोना से जंग जीतकर 17 मरीज अपने-अपने घर लौट चुके हैं। सीएमएचओ डॉ. बी.एल.मीणा ने बताया कि बीकानेर में अब तक 34 पॉजिटिव केस सामने आ चुके है।

इनमें सात पॉजिटिव केस ठीक हो गए है। इसके अलावा चुरू जिले के 10 पॉजिटिव मरीज पीबीएम अस्पताल से ठीक होकर अपने-अपने घर लौट चुके हैं। जानकारी में रहकि कि बीकानेर में अब तक मिले कोरोना पॉजिटिव कुल मरीजों में से 30 ठंठेरा मोहल्ले के, 03 रानीसर बास के तथा एक गंगाशहर में चिन्हित हुआ हैं। इनमें 30 लोग एक ही परिवार के रिश्‍तेदार व जान पहचान के लोग हैं। इनमें से एक महिला नूरजहां की मौत हो चुकी है।

निषेधाज्ञा क्षेत्र क्षेत्र गंगाशहर में अस्‍थायी पुलिय चौकी स्‍थापित की

गंगाशहर में निषेधाज्ञा क्षेत्र लगे क्षेत्र में सोमवार ये अस्थाई पुलिस चौकी स्थापित की गई है। थानाधिकारी सहित अन्य पुलिसकर्मी क्षेत्र में चौबिसों घंटें निगरानी कर रहे हैं।

जानकारी में रहे कि रविवार को गंगाशहर में एक व्‍यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद से गंगाशहर थाना क्षेत्र में रिलायंस टॉवर वाली गली, हरिरामजी के मंदिर के पीछे पुरानी लाइन के एक किलोमीटर की परिधि क्षेत्र में कर्फयू लगा दिया गया था। गंगाशहर थानाधिकारी अरविन्द भारद्वाज ने बताया कि मौके पर अस्थाई टेंट लगवाया गया है ताकि मौके पर तैनात पुलिसकर्मी धूप से और डी-हाइड्रेशन से बच सकें।

उन्होंने बताया कि पुलिस लोगों से अपने घरों में ही रहने का संदेश दे रही है। साथ ही जरूरतमंदों को भोजन, राशन सामग्री, दवाई आदि की जरूरत होने पर लोगों के घरों में पहुंचाया जा रहा है।  

निषेधाज्ञा क्षेत्र किया सेनेटाइज का छिड़काव

बीकानेर, (samacharseva.in)। निषेधाज्ञा क्षेत्र गंगाशहर में सेनेटाइजर का छिड़काव पीपीई किट से सुरक्षित व्यक्तियों दवारा किया गया। यहां पुलिस के निर्देश पर रामलाल सूरजदेवी रांका चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा गंगाशहर थाना क्षेत्र, महावीर चौक, गंगाशहर थाना मे छिडकाव किया गया।

ट्रस्ट के संरक्षक महावीर रांका ने बताया कि संस्‍था की ओर से नयाशहर पुलिस थाना, रविन्द्र रंगमंच रोड, अम्बेडकर सर्किल, आदर्श कॉलोनी, अमरसिंहपुरा, विवेक नगर, नाईयो का मोहल्ला तथा पजाबगिरान मोहल्ला में सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव किया गया।

पुलिस लाइन में 110 जवानों की स्क्रीनिंग की

स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोमवार को बीकानेर पुलिस लाइन में 110 जवानों की स्क्रीनिंग की गई। टीम में डॉक्टर घनश्याम पंवार, नर्सिंग कर्मचारी जितेन्द्र पंवार, एएएनएम उषा यादव, फार्माशिष्ट महीराम बिश्नोई, टीम कर्मचारी नरेन्द्र शर्मा व पंकज शर्मा शामिल थे।

जरूरतमंद लोगों वितरित की जाएगी 1 करोड रु. की राहत सामग्री

राहत सामग्री के 21 हजार पैकेट बनाये जाएंगे

बीकानेर, (samacharseva.in)। कोरोना महामारी की रोकथाम के प्रयासों के चलते जिले में बेरोजगार हुए तथा असहाय परिवारों में राहत सामग्री के 21 हजार पैकेट वितरित किए जाएंगे। इस कार्य में खर्च होने वाली  एक करोड रुपये से अधिक की राशि बीकानेर मूल के उद्योगपति व डीमार्ट कंपनी के मालिक राधाकिशन दमानी दवारा उपलब्‍ध कराई जाएगी।

राहत सामग्री के यह पैकेट बीकानेर कलक्‍टर कुमार पाल गौतम को सौंपे जाएंगे। इस संबध में माहेश्वरी समाज का प्रतिनिधि मंडल श्रीराम सिंघी की अगुआई में कलक्‍टर से मिला। प्रतिनिधि मंडल में बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के अध्यक्ष जुगल राठी, सोहनलाल गट्टानी, जिला उद्योग संघ के अध्‍यक्ष डी.पी. पच्चीसिया, भतमल पेड़ीवाल, ओमप्रकाश करनानी शामिल रहे।

श्रीकोलायत में 11 नये खरीद केन्द्र स्वीकृत

बीकानेर, (samacharseva.in)। कोलायत विधानसभा क्षेत्र में न्‍यूनतम समर्थन मूल्‍य पर दलहन व तिलहन की खरीद के लिये 11 नये खरीद केन्‍द्र स्वीकृत किए गए हैं।

उच्च शिक्षा राज्‍य मंत्री भंवर सिंह भाटी ने बताया कि राज्‍य सरकार ने क्रय-विक्रय सहकारी समितियों के अतिरिक्त ग्राम सेवा सहकारी समितियों के माध्यम से भी न्यूनतम समर्थन मूल्य पर दलहन एवं तिलहन की खरीद के लिये इन केन्‍द्रों की स्वीकृति दी है। भाटी ने कहा कि देश में इन दिनों लरॅक डाउन की वजह से किसान वर्ग में चिन्ता थी।

उन्‍होंने बताया कि केन्‍द्रों में बज्जू, गौडू, राववाला, झझू, पूगल रोड़ मण्डी स्वीकृत है तथा अब ग्राम सेवा सहकारी समिति के माध्यम से पलाना, खींदासर, कोलायत, गोकुल, चारणवाला, चार की आबादी, बीकमपुर, मिठड़िया, रणजीतपुरा, फूलासर तथा बज्जू में 11 नये खरीद केन्द्र स्वीकृत हुए हैं। 1 मई से इन पर खरीद प्रारम्भ हो जायेगी।  

अपराध / दुर्घटना समाचार

लाठी से पीट-पीट कर की बहनोई की हत्‍या, आरोपी साला फरार

बीकानेर, (samacharseva.in)। श्रीडूंगरगढ थाना पुलिस ने बिग्गा गांव निवासी हुलासाराम के खिलाफ   अपने बहनोई की हत्‍या करने के आरोप में मामला दर्ज किया है। आरोपी हुलासारा ने पारिवारिक विवाद के चलते रविवार की शाम को ससुराल पहुंचे सीकर जिले के लक्ष्‍मणगढ तहसील के निवासी अपने बहनोई देवकरण बावरी (32) की पीट पीट कर घायल कर दिया जिसकी बाद में रविवार देर रात ही बीकानेर के पीबीएम अस्‍पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।

मारपीट के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। जानकारी के अनुसार म्रतक बावरी यहां अपनी पत्‍नी से मिलने आया हुआ था। श्रीडूंगरगढ सीओ धर्माराम गिला ने बताया कि घायल को पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया। सीआई सत्यनारायण गोदारा ने घटना स्थल का मुआयना किया। पुलिस ने  आरोपी को पकडने के लिये कई जगहों पर दबिश दी लेकिन वह पकडा नहीं जा सका।

मृतक देवकरण के पिता की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू की है। मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया। 

दो ट्रकों की भिडंत, एक चालक घायल

बीकानेर, (samacharseva.in) कोलायत थाना क्षेत्र में एनएच-11 पर स्थित सच्चा सौदा डेरा के नजदीक सोमवार सुबह दो ट्रक आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। इस भिड़ंत में एक ट्रक चालक घायल हो गया जिसे बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया। कोलायत थानाधिकारी विकास बिश्नोई ने बताया कि दुर्घटना में दोनों ट्रकों के कैबिन क्षतिग्रस्त हुए। पुलिस ने दोनों ट्रकों को हाइवे से किनारे करवाकर यातायात को सुचारू करवाया।

सीएमओ में झठी शिकायत करने वाला गिरफतार

बीकानेर, (samacharseva.in) खाजूवाला थाना पुलिस ने मुख्‍य मंत्री कार्यालय सीएमओ को झूठी शिकायत करने के आरोपी क्षेत्र निवासी भूपेंद्र आरोड़ा को गिरफतार किया है। जानकारी के अनुसार आरोपी अरोडा ने सीएमओ को शिकायत की थी कि लॉकडाउन के कारण उसे भूखा रहना पड रहा है। थानाधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि खाजूवाला तहसीलदार विनोद गोदारा ने शिकायतकर्ता के घर पर भौतिक सत्यापन करवाया तो आरोपी भूपेन्द्र आरोड़ा पक्‍के मकान में निवास करता हुआ पाया गया तथा उसके घर पर प्रर्याप्त मात्रा में राशन भी था। पड़ा मिला। इस पर तहसीलदार ने आरोपित के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कराया। जिस पर पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।  

अधिक शराब पीने से युवक की मौत

बीकानेर, (samacharseva.in) जामसर थाना क्षेत्र के निवासी युवक संजय पुत्र पृथ्वीराम की शराब अधिक पीने के कारण मौत हो गई। जामसर निवासी राजकुमार ने पुलिस को बताया कि उसका भाई संजय कही से शराब लाया था। उस शराब के अधिक सेवन से उसके भाई की तबीयत बिगड़ गई और उसकी बीकानेर के पीबीएम अस्‍पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।  

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!