×

बीकानेर में होगी इंडियन साईक्रेटिक सोसाइटी नॉर्थ जॉन की 49वीं कान्फ्रेस

49th conference of Indian Psychiatric Society North John will be held in Bikaner

NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा) इण्डियन साईक्रेटिक सोसायटी नार्थ जोन को 49वीं वार्षिक दो दिवसीय कांफ्रेंस एसीआईचपएस एनजेड 2024 आगामी 28 व 29 सितम्बर को श्री गणेशम रिसोर्ट में आयोजित होगी।

सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज बीकानेर के मानसिक रोग एवं नशामुक्ति विभाग, पीबीएम हॉस्पिटल बीकानेर त‍था बीकानेर साईक्रेटिक सोसायटी द्वारा आयोजित इस कांफ्रेंस में करीब 350 मनोरोग एवं मनोविज्ञान विशेषज्ञ हिस्सा लेंगे। आयोजन समिति के सचिव डॉक्टर श्रीगोपाल गोयल ने बुधवार को मेडिकल कॉलेज में आयोजित प्रेसवार्ता में बताया कि कान्फ्रेस की थीम कल्चर मिल्यु एवं मेन्टल इलनेस है।

उन्‍होंने बताया कि इस थीम उद्देश्य सांस्कृतिक और समाजिक कारक, मानसिक बीमारियों के प्रति रवैया उसके लक्षण, लक्षणों की प्रस्तुति, निदान और परिणाम को प्रभावित करते हैं। कान्फ्रेंस में उत्तरी भारत से मानसिक स्वास्थ्य एवं मनोचिकित्सा में हुए अनुसंधानों को विभिन्न पुरस्कारों से नवाजा जायेगा।

आयोजन समिति के चेयरपर्सपन डॉ. अच्यूत त्रिवेदी ने कहा कि अधिवेशन में दो कार्यशालाओं का आयोजन किया जायेगा। इनमें एम्स दिल्ली से प्रोफेसर डॉ. नन्द कुमार व अपोलो हॉस्पिटल दिल्ली से डॉक्टर शैलेश झा आरटीएमएस व टीडीसीएस न्यूरोमॉडयूलेटरी विधियों पर चर्चा करेंगें।

कांफ्रेस के को-चेयरपर्सन डॉ. हरफुल बिशनोई ने बताया कि कान्फ्रेंस में मुख्य अतिथि केन्द्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल व विशिष्ठ अतिथि के रूप में कैबिनेट मंत्री राजस्थान सरकार, सुमित गोदारा होंगे।  सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज  बीकानेर के प्रिसिंपल डॉक्टर गुंजन सोनी व अधीक्षक डॉक्टर पी के सैनी बतौर गेस्ट ऑफ ऑनर में शामिल होगें।

Share this content:

Post Comment

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!