×

21 वर्षीय विवाहता ने जलकुंड में कूदकर की आत्‍महत्‍या, भूत-प्रेत के भय से थी परेशान

21-year-old married woman jumped into the watercourse and was horrified by the fear of ghost murders

बीकानेर, (समाचार सेवा)। 21 वर्षीय विवाहता ने जलकुंड में कूदकर की आत्‍महत्‍या, भूत-प्रेत के भय से थी परेशान, गजनेर थाना क्षेत्र गांव मोटावतान की एक विवाहिता ने भूत-प्रेत के भय से मानसिक रूप से परेशान होकर अपने ही ससुरलाल के मकान के बने जलकुंड में डूबकर आत्‍महत्‍या कर ली।

मृतका के ससुर मोटावतान निवासी 54 वर्षीय गोरधनराम पुत्र धूडाराम ने पुलिस को बताया कि उसकी पुत्रवधु 21 वर्षीय दीपा उर्फ दीपिका पत्‍नी मूलाराम पुत्री सुमेराराम ने ससुराल के घर में बने जलकुंड में शुक्रवार तडके कूदकर आत्‍महत्‍या कर ली।

मृतका के ससुर के अनुसार उसकी पुत्रवधु भूत-प्रेत के भय से मानसिक रूप से परेशान रहती थी। पुलिस ने मृतका के पिता को पुत्री की मौत की सूचना दी तथा शव का पोस्‍टमार्टम कराने के बाद शव अंतिम संस्‍कार के लिये परिजनों को सौंप दिया।

सीओ कोलायत व थानाधिकारी ने भी शुक्रवार को मौका मुआयना किया। मामले की जांच कोलायत के उपखंड अधिकारी प्रदीप चाहर को सौंपी गई है।

केन्द्रीय मंत्री मेघवाल के सहयोग से पीबीएम हॉस्पिटल बीकानेर को 40 नए ऑक्सीजन कन्सन्ट्रेटर किए गए सुपुर्द

महेन्द्रा सस्टीन और एन.टी.पी.सी.के सी.एस.आर. फंड से की गयी है व्यवस्था

बीकानेर, (समाचार सेवा)। केन्द्रीय संसदीय कार्य एवं भारी उद्योग और लोक उद्यम राज्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल के सहयोग और प्रेरणा से बीकानेर के पीबीएम हॉस्पिटल में 25 लाख की लागत से उच्च स्तर के 40 नए ऑक्सीजन कन्सन्ट्रेटर की व्यवस्था की गयी है।

शुक्रवार देर शाम केन्द्रीय मंत्री मेघवाल ने भाजपा पदाधिकारियों के साथ इन 40 ऑक्सीजन कन्सन्ट्रेटर को पीबीएम चिकित्सालय अधीक्षक डॉ. परमेन्द्र सिरोही को सुपुर्द किया ।

केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने बताया कि उच्च क्वालिटी के ये कन्सन्ट्रेटर महेन्द्रा सस्टीन और एन.टी.पी.सी. (नेशनल थर्मल पावर कारपोरेशन लिमिटेड) भारत सरकार के उपक्रम के सी.एस.आर. फंड से उपलब्ध करवाए गए  है।
ये कन्सन्ट्रेटर 1 लीटर से 5 लीटर प्रति मिनट क्षमता से  ऑक्सीजन का उत्पादन कर सकते हैं और इन्हें कहीं भी सिगंल फेज बिजली से लगातार चलाया जा सकता है।

इन कन्सन्ट्रेटर की सहायता से ऐसे मरीज जिनको 5 लीटर प्रति मिनट तक की ऑक्सीजन की आवश्यकता होगी उनके लिए प्राणवायु ऑक्सीजन का सहज सुलभ स्त्रोत होगा। ऑक्सीजन कन्सन्ट्रेटर को पीबीएम चिकित्सालय अधीक्षक को  सुपुर्द करते समय मेडिकल कॉलेज में केन्द्रीय मंत्री मेघवाल और कम्पनी प्रतिनिधी  एनटीपीसी  से एस के सिंह और महेंद्रा से विजय सिंह  के साथ भाजपा जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह,

प्रदेश कार्यसमिति सदस्य और पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य, जिला उपाध्यक्ष अशोक प्रजापत, जिला महामंत्री मोहन सुराणा,जिला मंत्री अरुण जैन, जिला मंत्री और मीडिया प्रभारी मनीष आचार्य, मंडल अध्यक्ष नरसिंह सेवग, दिनेश महात्मा, युवा मोर्चा महामंत्री गोपाल अग्रवाल, वेद व्यास इत्यादि भाजपा पदाधिकारी कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।

कोरोना की दूसरी फेज के कारण संक्रमित मरीजों की संख्या बहुत तेजी से बढ़ रही है और इसी के अनुपात में  ऑक्सीजन की मांग भी तेजी से बढ़ रही है। पीबीएम हॉस्पिटल में सिलेण्डरों के दबाव को कम करने की दिशा में लगातार  प्रयास किए जा रहे हैं। केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने बताया कि बीकानेर में ऑक्सीजन जरूरत को पूरा करने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।

जिसमें 600 एलपीएम क्षमता का ऑक्सीजन प्लांट केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के सी.एम.एस.एस. (सेन्ट्रल मेडीकल सर्विस सौसायटी) द्वारा जल्द ही बीकानेर में स्थापित किया गया है और जल्द ही शुरू होने वाला है केन्द्रीय मंत्री मेघवाल ने आमजन से कोरोना महामारी में जिला प्रशासन द्वारा लागू किए गए सोशल डिस्टेसिंग और अनुशासन पखवाडे के नियमों का पालन करने की अपील की है।

साथ ही विश्वास दिलाया की ऑक्सीजन संबंधी किसी भी प्रकार की बीकानेर में कमी नही आने दी जाऐगी। इस बाबत जिला प्रशासन एवं चिकित्सकों द्वारा बताए जाने वाली समस्त व्यवस्थाओं को शीघ्रातिशीघ्र रूप से पूरा करने के लिए उनके द्वारा सम्पूर्ण प्रयास किए जायेंगे ।

मेघवाल ने बताया की पूरा देश मिलकर वैश्विक महामारी कोरोना से संघर्ष कर रहा है और देश के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हम सभी मिलकर इस महामारी पर विजय प्राप्त करेंगे।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!